Crypto Hindi Advertisement Banner

Trump Media और Crypto.com में समझौता, लाएंगे 'मेड इन अमेरिका' ETF

Published:April 23, 2025 Updated:April 23, 2025
Author: Sandeep Chourey
Trump Media और Crypto.com में समझौता, लाएंगे 'मेड इन अमेरिका' ETF

Trump Media & Technology Group (TMTG) ने क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म Crypto.com के साथ एक महत्वपूर्ण डील की है, जिसके ‘मेड इन अमेरिका’ फोकस के साथ एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) लॉन्च किए जाएंगे। ट्रंप मीडिया Crypto.com और कंपनी ने 22 अप्रैल को जानकारी दी कि यह समझौता एसेट मैनेजर Yorkville America Digital के साथ भी साझेदारी में किया गया है।

एनर्जी, कंस्ट्रक्शन और टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए करेंगे काम

इन नए ETFs को TMTG की डीसेंट्रलाइज़्ड फाइनेंस ब्रांड Truth.Fi के जरिए से पेश किया जाएगा और ये Crypto.com के ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म Foris Capital के जरिए निवेशकों को उपलब्ध होंगे। ये फंड्स डिजिटल एसेट्स के साथ-साथ उन अमेरिकी उद्योगों को टारगेट करेंगे, जो एनर्जी, कंस्ट्रक्शन और टेक्नोलॉजी सेक्टर जैसे सेक्टर में एक्टिव हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह समझौता न केवल अमेरिका-निर्मित निवेश साधनों को मोटिवेट देगी बल्कि ट्रंप मीडिया की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पॉलिसी का भी विस्तार करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी जनवरी 2025 में Charles Schwab Corporation के साथ $250 मिलियन की कस्टडी साझेदारी कर चुकी है।

Trump Media और Crypto.com की इस पहल के लिए $250 मिलियन के फंड को निर्धारित किया है,, जो डिजिटल एसेट्स और अमेरिकी इक्विटी पर केंद्रित ETF लाने में उपयोग में लाया जाएगा। इन फंड्स में प्रमुख रूप से बिटकॉइन ETF और क्रोनोस (Cronos) ETF शामिल होंगे। हालांकि इन ETF को लॉन्च करने से पहले अमेरिका में नियामक मंजूरी की जरूरत होगी। 

TMTG के CEO और पूर्व अमेरिकी सांसद Devin Nunes ने कहा, "यह समझौता TMTG के वित्तीय सेवाओं और डिजिटल एसेट्स की दुनिया में प्रवेश का एक बड़ा कदम है। हम Crypto.com और यॉर्कविल जैसे प्रतिष्ठित भागीदारों के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।"

Charles Schwab Corporation को कस्टोडियन नियुक्त

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस डील से फिनटेक और ट्रेडिशनल मार्केट के बीच एक नया सेतु बन सकता है। इसमें Charles Schwab Corporation को कस्टोडियन के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे पारंपरिक निवेशकों को क्रिप्टो में निवेश के अधिक भरोसेमंद अवसर मिलेंगे। इस बारे में एक्सपर्ट का मानना है कि ETF के जरिए डिजिटल एसेट्स में निवेश से रिटेल और संस्थागत निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी। बिटकॉइन ETF के पहले के अनुभवों से संकेत मिलता है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स से मार्केट में लेन-देन की मात्रा और वैल्यू दोनों में वृद्धि होती है। अब नजर क्रोनोस ETF पर है, यदि ये मंजूर हो जाता है तो मिड-टियर क्रिप्टो टोकन में भी नई जान आ सकती है। 

क्या डिजिटल फाइनेंस में आत्मनिर्भर बनेगा अमेरिका

एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि ये डील न सिर्फ डिजिटल फाइनेंस में अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी को भी एक नई ऊर्जा भी देती है। TMTG का यह फैसला उनके पारंपरिक मीडिया बिजनेस से आगे निकलकर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते विजन को दिखाता है। 

जानें क्या होता है ETF

ETF यानी Exchange-Traded Fund एक ऐसा निवेश होता है, जो स्टॉक्स की तरह एक्सचेंज पर ट्रेड होता है, लेकिन इसमें कई एसेट्स का संग्रहण होता है। जैसे ही बिटकॉइन ETF की मंजूरी मिली थी तब क्रिप्टो मार्केट में भारी उछाल देखने को मिला था, और अब Cronos ETF से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही है। Cronos (CRO) भी एक क्रिप्टो टोकन है, जिसे Crypto.com ने विकसित किया है। यह एक Layer-1 ब्लॉकचेन नेटवर्क पर चलता है, जो तेज, सस्ते और इको-फ्रेंडली ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। 

कन्क्लूजन

डिजिटल एसेट्स और अमेरिकी निवेश को एक साथ जोड़ने की यह पॉलिसी अमेरिकी फिनटेक सेक्टर में एक नई उम्मीद की किरण है। ट्रंप मीडिया की यह नई पहल ट्रेडिशनल और मॉडर्न इकोनॉमी के कॉम्बिनेशन का गजब मिसाल बन सकती है।

यह भी पढ़िए: Ethereum पर है Ripple के Stablecoin RLUSD की 70% सप्लाई
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.