Crypto Hindi Advertisement Banner

SEC का बड़ा फैसला, USDT और USDC नहीं है Securities

Published:April 05, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Akansha Vyas
SEC का बड़ा फैसला, USDT और USDC नहीं है Securities

अमेरिका की Securities and Exchange Commission (SEC) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए Stablecoins जैसे USDT (Tether) और USDC (Circle) को Securities से बाहर किया। SEC के अनुसार, ये “Covered” Stablecoins, जो अमेरिकी डॉलर के साथ स्टेबल रहते हैं, सिक्योरिटी के दायरे में नहीं आते। इसका मतलब यह है कि इन Stablecoins से जुड़ी एक्टिविटीज, जैसे कि उनकी मिंटिंग या रिडीमिंग को SEC को रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी।

पूर्व की खबरों के अनुसार, SEC के Chairman ने Crypto Regulations को जरुरी बताया था। यह बयान ऐसे समय पर आया जब Paul Atkins  SEC के नए Chairman Post के रूप में जिम्मेदारी लेने वाले हैं।

SEC की ओर से USDT और USDC को Securities से हटाया 

यह फैसला तब आया है जब Stablecoins का उपयोग धीरे-धीरे बढ़ रहा है। Stablecoins वे क्रिप्टोकरेंसी हैं जो डॉलर के साथ स्टेबल रहती हैं और रियल असेट्स से सपोर्टेड होती हैं। इनका उद्देश्य क्रिप्टो वर्ल्ड में स्टेबिलिटी लाना है। Tether का USDT और Circle का USDC, Stablecoins का सबसे प्रसिद्ध उदाहरण हैं। इन Stablecoins की टोटल सप्लाई $200 बिलियन से ज्यादा है और यदि बैंक ऑफ अमेरिका जैसी बड़ी आर्गेनाइजेशन भी इस मार्केट में शामिल होती हैं, तो उनकी सप्लाई ट्रिलियन्स तक पहुँच सकती है।

SEC का कहना है कि इन Stablecoins की वैल्यू एक स्टेबल असेट से जुड़ी होती है और ये असेट्स से सपोर्टेड होते हैं, जिनसे इनकी स्टेबिलिटी सुनिश्चित होती है। इसके अलावा, ये Stablecoins Redeem किए जा सकते हैं, यानी इनकी एक निश्चित कीमत पर वापसी की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर, USDT और USDC की वापसी डॉलर के रूप में की जा सकती है, जो कि इन्हें और अधिक रिलाएबल बनाता है।

SEC और STABLE Act से क्रिप्टो मार्केट को नई दिशा

अमेरिकी कांग्रेस भी इस क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है। इस हफ्ते, House Financial Services Committee ने STABLE Act को पास किया, जो Dollar Backed Stablecoins और उनके रिजर्व्स और कैपिटल के लिए एक कानूनी स्ट्रक्चर पेश करता है। यह कानून इन स्टेबल करंसी के लिए एक स्पष्ट दिशा और नियम बना सकता है, जिससे उनका बेहतर तरीके से रेगुलेशन हो सके।

SEC का यह डिसीजन एक पॉजिटिव कदम है, क्योंकि इससे Stablecoins के क्षेत्र में क्लैरिटी और स्टेबिलिटी आएगी। इससे न सिर्फ क्रिप्टो इंडस्ट्री के बिज़नेस मेन को मदद मिलेगी, बल्कि यह पूरी क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन वर्ल्ड को एक सुरक्षित और नियमों से बना हुआ वातावरण प्रदान करेगा।

अब SEC ने यह स्पष्ट कर दिया है कि "Covered" Stablecoins का निर्माण और उनका रिडीमिंग सिक्योरिटी के दायरे में नहीं आता, जिससे इस इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों के लिए काम करना आसान हो गया है। यह क्रिप्टो मार्केट के लिए एक राहत की खबर है।

कन्क्लूजन 

SEC का यह डिसीजन क्रिप्टो मार्केट के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इससे Stablecoins जैसे USDT और USDC को सिक्योरिटी से बाहर रखने से उनके मैनेजमेंट में सरलता और स्पष्टता आई है। साथ ही अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पेश किया गया STABLE Act, Dollar Backed Stablecoins के लिए लीगल स्ट्रक्चर तैयार करेगा, जिससे इनकी रेगुलेशन प्रोसेस और अधिक व्यवस्थित होगी। इससे क्रिप्टो इंडस्ट्री को एक सिक्योर और स्टेबल माहौल मिलेगा।

यह भी पढ़िए: BTC Developer का ओल्ड कॉइन बर्न करने का प्रस्ताव, जानें वजह
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.