Crypto Hindi Advertisement Banner

Vitalik Buterin करेंगे Ethereum Layer-1 Privacy में सुधार

Published:April 11, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Akansha Vyas
Vitalik Buterin करेंगे Ethereum Layer-1 Privacy में सुधार

Ethereum के Co-Founder Vitalik Buterin ने नया Ethereum Roadmap पेश किया है, जो सरल और एक्सपेरिमेंटल है, जिसका उद्देश्य Layer-1 पर यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत बनाना है। खास बात यह है कि इस रोडमैप में Ethereum के कंसेंसस मैकेनिज्म को बदले बिना Layer-1 Level पर प्राइवेसी सुधारने की योजना बनाई गई है। यह पहल चार मुख्य क्षेत्रों में प्राइवेसी को टारगेट करती है, पेमेंट एक्टिविटी, इन-ऐप एक्शन, डेटा एक्सेस और नेटवर्क लेवल बिहेवियर।

वॉलेट इंटीग्रेशन और शील्डेड बैलेंस पर जोर

Buterin की योजना के अनुसार, प्राइवेसी टूल्स जैसे Railgun और Privacy Pools को मौजूदा वॉलेट इंटरफेस में डायरेक्ट इंटीग्रेट किया जाना चाहिए। यूजर्स को शील्डेड बैलेंस और प्राइवेट ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि वे अलग प्राइवेसी फोकस्ड वॉलेट्स पर निर्भर न रहें। इसके अलावा, हर ऐप के लिए एक अलग एड्रेस रखने की सलाह दी गई है, जिससे यूजर की एक्टिविटीज को अलग-अलग ऐप्स में लिंक करना मुश्किल हो जाए।

प्रोटोकॉल और मेटाडाटा प्रोटेक्शन में सुधार

रोडमैप में EIP-7701 और FOCIL जैसे टेक्नोलॉजीज को शामिल किया गया है, जो प्राइवेट ट्रांजैक्शन को थर्ड पार्टी के रिले के बिना संभव बनाएंगे। इससे डेवलपमेंट आसान होगा और सेंसरशिप-रेजिस्टेंस भी बढ़ेगी। मेटाडाटा प्रोटेक्शन के लिए Trusted Execution Environments (TEEs) को अस्थायी समाधान के तौर पर अपनाने के लिए रिकमेंड किया गया है।

Automata द्वारा पहले से ही एक वर्किंग मॉडल डेवलप किया गया है, लेकिन इसकी सिक्योरिटी और परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने की जरूरत है। फ्यूचर में TEEs की जगह Private Information Retrieval (PIR) लेगा, जो क्रिप्टोग्राफिक रूप से यूजर की प्राइवेसी को मजबूत करेगा।

नेटवर्क एनॉनिमिटी और प्रूफ एफिशिएंसी में बढ़ोतरी

रोडमैप के अनुसार, वॉलेट्स को मल्टीपल RPC नोड्स से जुड़ने और मिक्सनेट्स के जरिए नेटवर्क कनेक्शन को रूट करने की सलाह दी गई है। इससे मेटाडाटा लीक की संभावना कम होगी। साथ ही, प्रूफ एग्रीगेशन की मदद से गैस फीस में कमी लाई जा सकती है, क्योंकि कई ट्रांजैक्शन एक ही ऑन-चेन प्रूफ का उपयोग कर सकेंगे।

कन्क्लूजन 

Vitalik Buterin का यह रोडमैप Ethereum को एक ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित नेटवर्क में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य बिना कंसेंसस चेंज के Layer-1 Level पर प्राइवेसी को एक स्टैण्डर्ड बनाना है। यदि यह योजना सफल होती है, तो Ethereum यूजर्स को एक अधिक सिक्योर, प्राइवेट और डिसेंट्रलाइज़्ड एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।

यह भी पढ़िए: XRP Case Update: Ripple और SEC समझौते के लिए हुए राज़ी
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.