Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethena (ENA) के बारें में जानिए फुल इनफार्मेशन

Published:April 01, 2025 Updated:April 17, 2025
Author: Akansha Vyas
Ethena (ENA) के बारें में जानिए फुल इनफार्मेशन

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया तेजी से डेवलप हो रही है और ऐसे में Ethena एक नया और इनोवेटिव प्रोटोकॉल लेकर आया है, जो ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम के बिना काम करता है। Ethena का उद्देश्य एक सिंथेटिक डॉलर प्रोटोकॉल बनाना है, जो न केवल क्रिप्टो वर्ल्ड में स्टेबिलिटी प्रदान करता है, बल्कि यह ग्लोबल लेवल पर Dollar Denominated Savings Options (Internet Bond) भी प्रदान करता है। इस प्रोटोकॉल का नाम USDe है, जो एक Stable Token है, जिसे पूरी तरह से क्रिप्टो इकोसिस्टम में ही काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

Ethena क्या है?

Ethena एक क्रिप्टो-नेटिव सिंथेटिक डॉलर प्रोटोकॉल है, जो Ethereum Blockchain पर बेस्ड है। Ethena ट्रेडिशनल बैंकिंग के लिए क्रिप्टो नेटिव ऑप्शन प्रदान करता है, जैसे USDC और USDT के लिए नेटिव ऑप्शन प्रदान करना। USDe नामक यह टोकन क्रिप्टो असेट्स जैसे ETH और BTC को Bail के रूप में उपयोग करता है और डेरिवेटिव्स पोजिशन्स के साथ मिलकर इसकी स्टेबिलिटी बनाए रखता है। इस प्रोटोकॉल की खास बात यह है कि यह ट्रेडिशनल बैंकिंग आर्गेनाइजेशन के बजाय पूरी तरह से क्रिप्टो इकोसिस्टम में काम करता है।

Ethena Protocol का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा स्टेबल टोकन प्रदान करना है, जो ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर न हो और यूजर्स को अपने इन्वेस्टमेंट पर रिवॉर्ड भी मिल सकें। इस प्रोटोकॉल के लॉन्च के बाद 2024 के शुरुआती महीनों में USDe ने DeFi (Decentralized Finance) इकोसिस्टम में काफी ध्यान आकर्षित किया है और यह अपने प्राइस को स्टेबल रखने में सफल रहा है।

Ethena की टेक्नोलॉजी 

Ethena का टेक्नोलॉजी स्ट्रक्चर बहुत ही एडवांस है, जिसमें क्रिप्टो असेट्स और डेरिवेटिव्स का एक बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन होता है। इसके द्वारा बनाए गए टोकन USDe का प्राइस $1 के आसपास स्टेबल रहता है, जिसे 'डेल्टा हेजिंग' नामक प्रोसेस के माध्यम से बनाए रखा जाता है। इस प्रोसेस में जब भी क्रिप्टो असेट्स की कीमतें बदलती हैं, तो डेरिवेटिव्स पोजिशन ऑटोमैटिक रूप से इन बदलावों को बैलेंस्ड करने के लिए एडजस्ट होती हैं।

इस प्रोटोकॉल में सिक्योरिटी और रिस्क मैनेजमेंट के लिए कई लेयर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों के साथ पार्टनरशिप के माध्यम से डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग को आसान और अधिक सुरक्षित बनाया गया है। Ethena के टेक्निकल स्ट्रक्चर में विशेष रूप से रिस्क मैनेजमेंट, वैल्यू असेसमेंट और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसे एडवांस टूल्स शामिल हैं, जो प्रोटोकॉल की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी को सुनिश्चित करते हैं।

Ethena की टोकनॉमिक्स

Ethena Protocol में दो प्रमुख टोकन होते हैं।

  1. USDe: यह मुख्य टोकन है, जो प्रोटोकॉल की स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए $1 के वैल्यू पर स्टेबल रहता है। इसे विभिन्न तरीकों से खरीदा जा सकता है, लेकिन फिलहाल मिंटिंग केवल एप्रूव्ड मार्केट मेकर्स के लिए ही उपलब्ध है।

  2. sUSDe: ये वो टोकन है, जो स्टेक किए गए USDe को मॉनिटर करता है। इसके होल्डर्स प्रोटोकॉल के रेवेन्यू से रिवार्ड्स प्राप्त करते हैं। इन रिवार्ड्स में स्टेक किए गए ETH से होने वाली इनकम और डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग से मिलने वाली इनकम शामिल होती है। अगर आप Ethena Price जानना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर जाएं। 

USDe Protocol में एक डेडिकेटेड रिजर्व फंड भी है, जो टेम्पररी मार्केट उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए काम करता है। यह रिजर्व फंड प्रोटोकॉल की स्टेबिलिटी बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, नियमित रूप से sUSDe होल्डर्स को रिवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन से एक स्टेबल और लॉन्ग टर्म इकोनॉमिक मॉडल मिलता है।

Ethena का रोडमैप

Ethena का डेवलपमेंट रोडमैप बहुत ही आर्गनाइज्ड और रिलेवेंट है। इस प्रोटोकॉल की पहली स्टेज USDe Token के अधिग्रहण और स्टेकिंग मैकेनिज़म को स्थापित करना था। इसके बाद, Ethena का फोकस प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंजों और कस्टडी प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप बढ़ाने पर है, ताकि इसकी पहुंच और उपयोगिता में वृद्धि हो सके। साथ ही, टीम हेजिंग इफिशिएंसी में सुधार करने और यूजर्स के लिए बेहतर एक्सेसिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

फ्यूचर में, Ethena अपने प्रोटोकॉल को और अधिक ब्लॉकचेन नेटवर्क्स के साथ इंटीग्रेट करने का टारगेट रखता है। इसके अलावा, DeFi Protocols के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन स्थापित करने की भी योजना है। Ethena का उद्देश्य सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी के बीच बैलेंस बनाए रखते हुए लगातार वृद्धि करना है।

Ethena की टीम

Ethena की टीम में ट्रेडिशनल फाइनेंस और क्रिप्टोकरेंसी दोनों क्षेत्रों का एक्सपीरियंस रखने वाले एनालिटिक्स शामिल हैं। टीम के मेंबर्स प्रमुख कंपनियों जैसे Wintermute, Flow Traders, Genesis Trading, DRW और Tower Research से आए हैं। टीम में सिस्टम की देखभाल, ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी और रिस्क मैनेजमेंट के एनालिस्ट शामिल हैं, जिनका उद्देश्य प्रोटोकॉल की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी को बनाए रखना है।

इस टीम की लगातार डेवलपमेंट प्रोसेस, इंडस्ट्री के एनालिस्ट के साथ सहयोग और अपडेट्स के जरिए Ethena Protocol को लगातार बेहतर और सुरक्षित बनाया जाता है। इसके साथ ही टीम की ग्लोबल उपस्थिति यह सुनिश्चित करती है कि प्रोटोकॉल की निगरानी और मैनेजमेंट को 24/7 किया जाए।

कन्क्लूजन 

Ethena का USDe Protocol क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिशनल फाइनेंशियल सिस्टम के बीच एक मजबूत ब्रीज का काम करता है। यह स्टेबिलिटी, सिक्योरिटी और लॉन्ग टर्म प्रॉफिट के लिए एक इफेक्टिव सॉल्यूशन प्रदान करता है। Ethena का उद्देश्य न केवल एक स्टेबल कॉइन प्रदान करना है, बल्कि यह क्रिप्टो वर्ल्ड में एक नई दिशा भी तय कर सकता है। इसका रोडमैप, टेक्निकल स्ट्रक्चर और टीम का एक्सपीरियंस इसे भविष्य में क्रिप्टो इकोसिस्टम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार करता है।

यह भी पढ़िए: Best Crypto Presale, अप्रैल के बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.