Crypto Hindi Advertisement Banner

Treasurefun का Treasurefun.xyz से क्या है रिलेशन? जानिए यहाँ

Published:April 26, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
Treasurefun का Treasurefun.xyz से क्या है रिलेशन? जानिए यहाँ

ग्लोबल डिजिटल करेंसी और इकोनॉमिक पॉलिसी में लगातार हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए, Treasure NFT ने अपना नया ब्रांड TreasureFun लॉन्च किया है। इस नए ब्रांड का मुख्य उद्देश्य इंटरनेशनल फाइनेंशियल कंप्लायंस और टेक्निकल स्टेब्लिटी को बढ़ावा देना है, ताकि बदलती ग्लोबल परिस्थितियों में कम्युनिटी को स्टेब्लिटी मिल सके। 

TreasureFun का उद्देश्य न केवल NFT की दुनिया में ट्रेडिंग को आसान बनाना है, बल्कि यूजर्स को ड्यूल अर्निंग मॉडल के जरिए फाइनेंशियल इंसेंटिव भी देना है। इसमें एक ओर ट्रेडिंग रिवार्ड्स शामिल हैं, तो दूसरी ओर रिफरल रिवार्ड्स भी हैं जो यूज़र्स को प्लेटफॉर्म से जोड़े रखने का काम करेंगे। 

वहीं Treasure NFT के द्वारा TreasureFun को लॉन्च किए जाने के बाद, एक और टॉपिक जो तेजी से उभर कर सामने आया है, वह है Treasurefun.xyz, जिसे लेकर यूजर्स में काफी एक्साईटमेंट देखी जा रही है। यह नाम लगातार सर्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। वहीं, कुछ लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि TreasureFun और Treasurefun.xyz के बीच आखिर क्या कनेक्शन है। तो आइये, विस्तार से जानते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

Treasure NFT के न्यू ब्रांड Treasurefun.xyz और Treasure Fun का क्या है रिलेशन 

Treasure NFT के नए ब्रांड TreasureFun को लेकर जिस चीज़ ने हाल ही में सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया है, वह है इसका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Treasurefun.xyz। कई लोग इस वेबसाइट और TreasureFun ब्रांड के बीच के रिलेशन को लेकर सवाल कर रहे है। लेकिन अब यह क्लियर करते हुए बता दे कि, Treasurefun.xyz, TreasureFun ब्रांड की वेबसाइट है, जिसे Treasure NFT द्वारा ही डेवलप और लॉन्च किया गया है।

यह वेबसाइट TreasureFun के AI-पावर्ड एल्गोरिदमिक ट्रेडिंग मॉडल और इसके रिवार्ड बेस्ड फाइनेंशियल सिस्टम को डिटेल से प्रेजेंट करती है। इसके अलावा, यह प्लेटफॉर्म NFT कलेक्शन और ट्रेडिंग के दायरे को भी बढ़ाता है, जिससे नए यूज़र्स के लिए NFT Market में क़दम रखते समय आने वाली समस्याएँ भी कम होगी। Treasurefun.xyz के माध्यम से यूज़र्स न केवल प्लेटफॉर्म की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि अपकमिंग TUFT Token Airdrop में भी पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

वहीं Treasure NFT द्वारा लॉन्च किए गए इस ब्रांड के लिए यह वेबसाइट एक डिजिटल हब के रूप में काम करती है, जहाँ यूज़र्स Treasure Fun से जुड़ी सभी जानकारी, ट्रेडिंग ऑप्शंस, रिवॉर्ड मैकेनिज्म, और अन्य फीचर्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Treasurefun.xyz को Treasure Fun के लॉन्च के बाद तेजी से तैयार किया गया और अब यह वेबसाइट न सिर्फ़ ट्रेडिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म है, बल्कि एक ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन चुकी है। Treasure Fun के AI एल्गोरिदमिक सिस्टम से लेकर यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस तक, यह वेबसाइट डिजिटल एसेट्स की दुनिया में एक नई पहचान बना रही है।

कन्क्लूजन 

TreasureFun और इसकी वेबसाइट Treasurefun.xyz के बीच सीधा कनेक्शन है, यह वेबसाइट Treasure NFT के इस नए ब्रांड का डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह न केवल NFT Trading को आसान बनाती है, बल्कि AI-पावर्ड सिस्टम और ड्यूल अर्निंग मॉडल के ज़रिए यूज़र्स को स्मार्ट अर्निंग के मौके भी देती है।

Treasurefun.xyz, यूज़र्स के लिए एक ऐसा हब है जहाँ वे ट्रेडिंग, रिवॉर्ड्स और TUFT Token जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। डिजिटल एसेट्स की दुनिया में TreasureFun तेज़ी से एक भरोसेमंद और ट्रेंडिंग नाम बन सकता है। इसके साथ ही अगर आप NFT और क्रिप्टो से सम्बंधित और जानकरी प्राप्त करना चाहते है तो, हमारे NFT News सेक्शन पर जाकर प्राप्त कर सकते है, जहाँ आपको Treasure NFT Withdrawal जैसे नए टॉपिक की जानकारी मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: इस न्यूज़ में दी गई जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सौर्स और सोशल मिडिया कंटेंट पर बेस्ड है। हम Treasurefun.xyz वेबसाइट के ऑफिशियल होने का कोई दावा नहीं करते हैं।इसलिए किसी भी इन्वेस्टमेंट या इंगेजमेंट से पहले सोच-समझकर डिसीजन लें। 

यह भी पढ़िए: डिजिटल दौड़ में Trump को मिला New York का साथ
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.