Crypto Hindi Advertisement Banner

विश्व का पहला Bitcoin Master’s Degree Program हुआ लॉन्च

Published:April 25, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Ronak Ghatiya
विश्व का पहला Bitcoin Master’s Degree Program हुआ लॉन्च

ब्लॉकचेन और Bitcoin को लेकर दुनिया में जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन अब यह सिर्फ टेक्नोलॉजी या इन्वेस्टमेंट का पार्ट नहीं रही बल्कि एजुकेशन का भी हिस्सा बन चुके है। इसकी शुरुआत हुई है स्पेन से। जहाँ दुनिया का पहला Bitcoin Master’s Degree Program लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआत अप्रैल 2025 से हो रही है।

कहाँ और किसने शुरू किया प्रोग्राम?

इस अनोखे प्रोग्राम की शुरुआत स्पेन के बार्सिलोना स्थित Universidad de Salamanca ने की है। इसे खासतौर पर Bitcoin Education को फॉर्मलाइज करने और स्टूडेंट्स को इस टेक्नोलॉजी की डीप थ्योरेटिकल अंडरस्टैंडिंग के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज देने के मकसद से डिजाइन किया गया है।

ये Master’s Degree पूरी तरह Bitcoin पर फोकस्ड होगी यानी इसमें Altcoins या बाकी Blockchains को शामिल नहीं किया गया है। यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो Bitcoin को केवल एक एसेट नहीं, बल्कि एक तकनीकी और सामाजिक बदलाव के तौर पर समझना चाहते हैं। एजुकेशन की फील्ड में Bitcoin के प्रवेश का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले Scotland के स्कूल ने Bitcoin में फीस देने की परमिशन दी थी।  

कौन होंगे एजुकेटर?

इस कोर्स की एक और खासियत है , इसके एजुकेटर Bitcoin Ecosystem से जुड़े एक्सपर्ट्स, डेवेलपर्स और इंटरप्रेन्योर होंगे। यानी स्टूडेंट्स को रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस और इनसाइट्स दोनों मिलेंगे। Bitcoin Spain और Proof of Work Foundation जैसे संगठनों की मदद से यह डिग्री प्रैक्टिकल ओरिएंटेड बनाई गई है। इस प्रोग्राम में माइनिंग, Lightning Network, क्रिप्टोग्राफी , इकोनॉमिक्स और Bitcoin Ethics जैसे सब्जेक्ट्स को कवर किया जाएगा। अगर आप जानना चाहते हैं की Bitcoin Lightning Network क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

क्या है इस डिग्री का महत्त्व?

वर्तमान में Bitcoin सिर्फ एक एसेट नहीं है, अब यह एक ग्लोबल फाइनेंशियल फेनोमेनन बन चुका है। ऐसे में डेडिकेटेड अकादमिक प्रोग्राम की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। Master’s Degree जैसे कोर्स से न सिर्फ स्टूडेंट्स को फायदा होगा, बल्कि यह सरकारों, कंपनियों और टेक कम्युनिटीज के लिए भी बिटकॉइन एक्सपर्ट्स की एक इन्वेंटरी तैयार करेगा।

भारत जैसे देशों के लिए क्या मायने हैं?

जहाँ भारत अभी भी क्रिप्टो रेगुलेशन और एजुकेशन को लेकर असमंजस में हैं, वहीं स्पेन का यह कदम भारत के लिए प्रेरणा बन सकता है। भारत के पास साइबर वर्ल्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल की बड़ी संख्या है। ऐसे में भारत के लिए यह बड़ा अवसर है की वह क्रिप्टो वर्ल्ड में भी अपनी पहचान बना सकता है। शायद आने वाले वक्त में भारत में भी ऐसे इनिशिएटिव देखने को मिलें, खासकर जब Web3 और डिजिटल फाइनेंस की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

कन्क्लूज़न 

स्पेन की ये पहल विश्व में बिटकॉइन अडॉप्टेशन के लिए एक नया माइलस्टोन साबित हो सकती है। जब टेक्नोलॉजी और एजुकेशन साथ आते हैं तो उसका असर सोसाइटी और इकॉनोमी दोनों पर पड़ता है। साथ ही यह भारत जैसे साइबर फ्रेंडली देश को भी संभावनाओं के नए द्वार दिखाती है। Bitcoin का फॉर्मल एजुकेशन में प्रवेश यह दिखाता है कि जल्द ही क्रिप्टो वर्ल्ड मैनस्ट्रीम का पार्ट बनने वाला है।  

यह भी पढ़िए: आखिर Ljubljana कैसे बना दुनिया का सबसे क्रिप्टो फ्रेंडली शहर?
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.