ब्लॉकचेन पर WWE, मिलेंगे Cena और Undertaker के डिजिटल कार्ड

16-Apr-2024 By: Rohit Tripathi
ब्लॉकचेन पर WWE, मिलेंगे Cena और Undertaker के डिजिटल कार्ड

इटालियन ट्रेडिंग कार्ड, कॉमिक्स एंड कलेक्टिबल्स कंपनी Panini ने Panini ब्लॉकचेन पर डिजिटल डोनरस एलीट कार्ड सेट में 100 वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) सुपरस्टार्स की एक सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की हैं। इस सेट में John Cena, Undertaker, Roman Reigns, Stone Cold Steve Austin, Damian Priest, Finn Bálor, Lyra Valkyria, Rhea Ripley और Chyna जैसे WWE रेसलर्स शामिल होंगे। 

कॉमिक्स एंड कलेक्टिबल्स कंपनी Panini और #WWE की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार जो यूजर्स डिजिटल पैक को खरीदेंगे उन्हें आने वाले अन्य कलेक्टर इवेंट्स और कॉन्टेस्टस में भाग लेने के अतिरिक्त अवसर मिल सकेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर्स को उन कार्डों को भी जितने का मौका मिलेगा, जो पैक्स और डिजिटल क्राफ्टिंग इवेंट्स में उपलब्ध नहीं होगा, इसके लिए कलेक्टर्स कॉमन कार्ड्स को नंबर्ड एक्सक्लूसिव कार्ड्स में बदल सकते हैं। 

NFT Marketplace में बढ़ती बड़े सेलिब्रिटीज की दिलचस्पी

NFT और डिजिटल कलेक्टिबल्स के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए रेसलर, फिल्म स्टार्स से लेकर पॉलिटिशियन तक अपनी NFT जारी कर चुके हैं। दिन प्रतिदिन हर स्पेस से जुड़े सेलिब्रिटीज NFT Marketplace में अपनी उपस्थिति को बढाते जा रहे हैं, जिसके पीछे की वजह लोगों में NTFs को लेकर बढ़ता क्रेज है। जहाँ हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपने #NFT कलेक्शन लॉन्च कर चुके हैं, इन स्टार्स में Salman Khan, Sonu Sood, Amitabh Bachchan, Sunny Leone, Peris Helton, Lindsay Lohana और Snoop Dogg आदि शामिल हैं। वहीँ इस लिस्ट में Donald Trump जैसे बड़े पॉलिटिशियन का नाम भी शामिल हैं, जो अपनी NFTs के दम पर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि Donald Trump को अपने इन NFT कलेक्शन की लोकप्रियता का फायदा अपने इलेक्शन कम्पैन में भी मिल रहा है। 

बताते चले कि WWE भी पहली बार NFT Marketplace में कदम नहीं रख रहा हैं,  वह Panini ब्लॉकचेन से पहले 2021 में अपनी NFT की सीरीज जारी कर चुका था, जिसमें WWE सुपरस्टार्स John Cena फीचर थे। हालाँकि WWE की John Cena वाली इस NFTs को दर्शकों का ज्यादा साथ नहीं मिला और इनमें से कुछ दर्जन NFTs की ही बिर्की हो सकी थी। हालाँकि WWE अब उम्मीद कर रहा हैं कि John Cena के डिजिटल डोनरस एलीट उनके NFT से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि दुनिया में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट कंपनी WWE का अपना NFT Marketplace भी है जो Eluv.io के कंटेंट फैब्रिक ब्लॉकचेन Moonsault पर चलता हैं। 

यह भी पढ़िए : Meta ने 100 से अधिक देशों में Instagram पर NFT इंटीग्रेशन लॉन्च किया

यह भी पढ़िए: WLD को बढ़ावा देगा Worldcoin, 6 महीनों में बढ़ाएगा टोकन सप्लाय
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.