एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ Blur NFT

26-May-2024 By: Ashish Sarswat
एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ Blur NFT

डिजीटल आर्ट लैंडस्कैप को नया आकार देने में Blur NFT हैं एडवांस

Blur NFT Marketplace में आर्ट और टेक्नोलॉजी के इंटरसेक्शन पर एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म है, जो कि डिजीटल एसेट्स को खरीदने, बेचने और एक्सपीरियंस देने में मदद करता है। इसी के साथ इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अलग-अलग मार्केट्स में NFT की तुलना कर सकते हैं, एडवांस एनालिटिक के साथ पोर्टफोलियो को मैनेज कर सकते हैं और NFT भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) को तैयार करने के लिए Blur NFT डिजीटल आर्ट में ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी के लिए Blockchain का इस्तेमाल करता है। Blur एक मार्केट से अधिक क्रिएटविटी को बढ़ावा देने वाली कम्युनिटी के रूप में डेवलप हुआ है, जो कि डिजीटल आर्ट लैंडस्कैप को नया आकार देने में Blur NFT को एडवांस बनाता है। 

Aggregator Gem की तुलना में 10 गुना तेजी से काम करता है Blur

बता दें कि Blur को 19 अक्टूबर, 2022 को लॉन्च किया गया गया था, तब से यह NFT को तेजी से Sweep और Snipe करने के लिए जाना जाता है। Blur के को-फाउंडर Tieshun Roquerre है, जिन्हें Twitter पर “Pacman” के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ Blur, NFT marketplace Crypto VC Heavyweight Paradigm द्वारा डिजाइन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, वॉल्यूम के हिसाब से Blur ने NFT Exchange के रूप में OpenSea का स्थान ले लिया है। वहीं VC-Backed Digital Marketplace ने कहा है कि यूजर्स अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में Blur पर NFT को तेजी से स्वीप और स्नाइप कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि Aggregator Gem की तुलना में Blur 10 गुना तेजी से काम करता है। 

Blur NFT Marketplace में मौजूद सुविधाएं

Blur NFT Marketplace एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। इसी के साथ यह थर्ड पार्टी को हटाकर आर्टिस्ट और ग्लोबल ऑडियंस के बीच कनेक्शन को सक्षम बनाता है। 

  • Blockchain Technology, डिजीटल आर्ट वर्ल्ड में ट्रांसपेरेंसी, सिक्योरिटी और ऑथेंटिकसिटी को सेट करते हुए Blur NFT को अंडरलाइन करता है। 

  • Blockchain का इस्तेमाल डिजीटल एसेट्स की उत्पत्ति और कमी की गारंटी देता है, जिसने क्रिएटर्स और परचेजर्स दोनों को यूनिकनैस और ऑरिजनिलिटी मिलती है। 

  • Blockchain पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के इस्तेमाल के माध्यम से Blur NFT यह सेट करता है कि क्रिएटर्स को उनके काम के लिए फेयर कम्पनसेशन मिले। 

  • Blur NFT, Community-Centric Approach आर्टिस्ट्स और उत्साही लोगों के बीच कोलैबरेशन, कनेक्शन और सपोर्ट को बढ़ावा देता है, जो कि डायनामिक और थ्रिविंग इकोसिस्टम में योगदान देता है। 

लेटेस्ट 5 ट्रेंडिंग कलैक्शन ऑफ Blur NFT

  • MutanApeYachtClub

  • BoredApeKennelClub

  • DeGods

  • Azuk1

  • Moonbirds

Blur से कैसे करें कमाई

Blur NFT पर तेजी से ट्रेड एक्जिक्यूट किया जा सकता है और अधिक पैसा भी कमाया जा सकता है। साथ ही NFT Marketplace पर स्पीड और एफिशिएंसी के साथ एक नए युग का एक्सपीरियंस लें सकते हैं। वहीं इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्लो ट्रांजेक्शन को छोड़ 10 गुना तेजी से ट्रेड्स एक्जिक्यूटिव के साथ इस पर मौजूद अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है। Blur आपको 0% Marketplace फीस की सुविधा प्रदान करता है, जिसकी वजह से आप अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं। बता दें कि Blur ने Gross Merchandise Volume (GMV) में $1.4 बिलियन डॉलर की सुविधा पेश की है, जिसका फायदा यूजर्स को मिलता है। 

Blur पर क्या है मार्केट की राय

Blur ने लॉन्च होने के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है और वॉल्यूम के हिसाब से इसने NFT Exchange के रूप में OpenSea का स्थान ले लिया है। इसके अलावा Blur पर लगभग 146,823 यूजर्स है, जिससे इसकी लोकप्रियता का एहसास होता है। इसी के साथ ट्रेड वर्ल्ड कम्युनिटी ने Blur की स्विफ्टनेस, कॉस्ट इफेक्टिवनैस और अट्रैक्टिव कैपेसिटी को अपनाया है। इतना ही नहीं Blur अपने यूजर्स के थर्ड-पार्टी इंटरेक्शन को हटाता है, जिसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना यूजर्स पसंद करते हैं। वहीं अपने ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को एडवांस करने के लिए Blur प्लेटफॉर्म एक अच्छे ऑप्शन के रूप में उभर कर सामने आया है। 

यह भी पढ़े : एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ Blur NFT

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.