Bybit के CEO Ben Zhou ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म हैक और चोरी किये गए लगभग 500,000 ETH के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डिटेल अपडेट जारी की है। उन्होंने बताया की चोरी किये गए फंड में से 68% से ज़्यादा फंड्स अब भी ट्रेस किए जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फंड रिकवरी का प्रयास जारी है। हैकिंग के बाद से Bybit लगातार कम्युनिटी ट्रस्ट डेवलप करने का प्रयास कर रहा है, हाल ही में Bybit ने ट्रेडर्स के लिए $250k Prize Reward Launch किया था।
Zhou के अनुसार, हैकर्स ने चोरी की गई क्रिप्टो को ट्रैकिंग से बचाने के लिए कई तरीके अपनाए। सबसे पहले उन्होंने ETH को प्राइवेसी मिक्सर्स जैसे Wasabi, Tornado Cash और Railgun के द्वारा ट्रांसफर किया, जिससे ट्रांजैक्शन की पहचान करना मुश्किल हो जाए। इसके बाद फंड्स को Thorchain जैसे क्रॉस-चेन ब्रिज और eXch, Stargate, SunSwap आदि स्वैप प्लेटफॉर्म्स से गुज़ारा गया जिससे कि ETH को दूसरी ब्लॉकचेन पर भेजकर ट्रैकिंग से बचा जा सके।
Zhou के अनुसार, चोरी हुई राशि में से सबसे बड़ा हिस्सा करीब 432,748 ETH (करीब $1.21 बिलियन) Ethereum नेटवर्क से बाहर भेज दिया गया। इनमें से 343,000 ETH को 10,003 BTC में बदला गया और फिर 35,000 से ज्यादा अलग-अलग वॉलेट्स में बांट दिया गया। हर वॉलेट में औसतन 0.28 BTC भेजा गया जिससे किसी एक वॉलेट को ट्रैक करना मुश्किल हो। इतना ही नहीं, कुछ BTC को दोबारा Ethereum पर भेजा गया यानी क्रॉस-चेन मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा प्रयास किया गया।
इस साइबर अटैक के बाद Bybit के CEO Ben Zhou ने LazarusBounty प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया था। जिसके रिजल्ट अब सामने आने लगे हैं। इस बाउंटी पूल में $140 मिलियन रखे गए थे, जिनमें से अब तक $2.3 मिलियन प्राइस मनी के रूप में दिए जा चुके है।
यह 10% मॉडल पर काम करता है, मतलब ट्रेस किये हुए फंड का 10% प्राइस मनी के तौर पर दिया जाएगा। जिसमे से 5% फंड, फ्रीज़ करवाने वाले और 5%, फंड तक पहुँचाने वाले को दिया जाएगा।
पिछले 60 दिनों में 5,400 से ज़्यादा रिपोर्ट्स आई, लेकिन उनमें से सिर्फ 70 ही सही पाई गईं।
फिलहाल सिर्फ 12 एक्टिव बाउंटी हंटर्स इस पर काम कर रहे हैं।
Bybit पर हुआ ये हैक सिर्फ एक एक्सचेंज की नहीं, बल्कि पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री की सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि हैकर्स ने बहुत चालाकी से चोरी की गई ETH को मिक्सर्स, ब्रिजेस और हजारों वॉलेट्स में बांटकर छुपाने की कोशिश की, फिर भी ब्लॉकचेन की ट्रांसपेरेंसी की वजह से 68% से ज़्यादा फंड्स अभी भी ट्रैक हो रहे हैं। अब असली मुद्दा ये है कि इन फंड्स को फ्रीज़ और रिकवर कैसे किया जाए। Lazarus Bounty जैसे इनिशिएटिव दिखाते हैं कि कम्युनिटी की मदद से हैकर्स को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़िए: Stablecoin से कैसे बदलेगी किसान की किस्मत, क्यों है इसके चर्चेCopyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.