Crypto Hindi Advertisement Banner

Cardano और PUC-Rio की Blockchain Research के लिए Partnership

Published:April 16, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Akansha Vyas
Cardano और PUC-Rio की Blockchain Research के लिए Partnership

Cardano Foundation ने 15 अप्रैल 2025 को ब्राज़ील की प्रमुख यूनिवर्सिटी PUC-Rio के साथ एक नई पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य Blockchain Technology पर रिसर्च करना और इसे फाइनेंस, एनर्जी, डिजिटल एसेट्स और सोशल प्रोजेक्ट्स जैसे क्षेत्रों में लागू करना है। इस पार्टनरशिप से एजुकेशन, इनोवेशन और समाज पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट डालने वाले कई नए प्रयोग शुरू होंगे।

Cardano-PUC-Rio की नई Blockchain Research पार्टनरशिप 

यह पार्टनरशिप खास तौर पर फाइनेंस, डिजिटल एसेट्स, DAOs (Decentralized Organizations) और Blockchain Economics जैसे क्षेत्रों में रिसर्च पर ध्यान देगी। इसके साथ ही Cardano और PUC-Rio एनर्जी सेक्टर में भी Blockchain Technology के उपयोग को लेकर काम करेंगे।

इस रिसर्च में ब्राज़ील की सरकारी ऑइल कंपनी Petrobras भी शामिल होगी। जिसका उद्देश्य एनर्जी प्रोडक्शन और कंजम्पशन को बेहतर बनाना है। इसमें खास फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर रहेगा। Blockchain Technology से इन प्रोसेस को और अधिक Efficient, Secure और Transparent बनाया जाएगा।

रिसर्च के साथ होंगे सोशल प्रोजेक्ट्स भी

PUC-Rio का एक स्पेशल रिसर्च ग्रुप है - Ledger Labs, जो लैटिन अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में से एक मानी जाती है। यही ग्रुप Cardano Foundation के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी को बिजनेस और फाइनेंस में इस्तेमाल करने के तरीकों पर काम करेगा।

Cardano Foundation के CEO Frederik Gregaard ने इस सहयोग को लेकर कहा, "Blockchain को आगे ले जाने में एजुकेशन और इनोवेशन महत्वपूर्ण है। PUC-Rio जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ के साथ मिलकर हम सुनिश्चित करते हैं कि अगली जनरेशन के डेवलपर्स और लीडर्स इस टेक्नोलॉजी से रियल वर्ल्ड की समस्याओं को हल कर सकें।"

यह पार्टनरशिप केवल रिसर्च तक सीमित नहीं है। इसमें जॉइंट इवेंट्स करना, सोशल प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करना और अन्य आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर काम करना भी शामिल है। Cardano Foundation, PUC-Rio के Ledger Labs में Ada Labs for Blockchain Applications (A.L.B.A) शुरू करने में मदद करेगा।

PUC-Rio के Vice-Dean Leonardo Lima ने कहा

"Cardano के साथ यह पार्टनरशिप ना सिर्फ एनर्जी इंडस्ट्री में बल्कि सोशल प्रोजेक्ट्स और फिलान्थ्रॉपी में भी नए यूज़ केस डेवलप करेगी।"

यह Cardano Foundation की 2025 में ब्राज़ील में दूसरी पार्टनरशिप है। इससे पहले उन्होंने SERPRO के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जो ब्राज़ील की सबसे बड़ी सरकारी IT कंपनी है।

Cardano के LATAM बिजनेस लीड Rafael Fraga ने कहा, "हम PUC-Rio और Petrobras के साथ मिलकर ब्राज़ील में Blockchain Innovation और एजुकेशन को आगे ले जाने के लिए उत्साहित हैं।

कन्क्लूजन 

Cardano Foundation और PUC-Rio की यह पार्टनरशिप एजुकेशन, इनोवेशन और सोशल इफ़ेक्ट  को सेंटर में रखकर Blockchain Technology को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग सिर्फ टेक्निकल रिसर्च तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एनर्जी, फाइनेंस और समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक सॉल्यूशन तैयार करेगा। Ledger Labs और A.L.B.A जैसे प्रोजेक्ट्स के माध्यम से यह पार्टनरशिप ब्राज़ील में Blockchain के भविष्य को आकार देगी और अगली जनरेशन के इनोवेटर्स को मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।

यह भी पढ़िए: DolphinGemma AI मॉडल से होगी Dolphin के साथ कन्वर्सेशन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.