सबसे बड़े Crypto Influencer हैं Elon Musk

25-Apr-2024 By: Ashish Sarswat
सबसे बड़े   Crypto Influencer  हैं   Elon Musk

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया से 10 कदम आगे रहने वाले अरबपति Elon Musk एक ऐसे व्यक्ति है, जिनके सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मिलियंस में फॉलोअर्स है। उनको फ़ॉलो करने वाले लोगों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वह किसी भी मार्केट की सूरत को अपने एक बयान से बदल सकते हैं। ऐसे में अगर माना जाए कि Musk सबसे बड़े Influencer है तो यह बात बेमानी नहीं होगी।    

आये दिन सोशल मिडिया पर अपने ज्ञान की प्रदर्शनी लगाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी Elon Musk क्रिप्टोकरंसी से कुछ ज्यादा ही लगाव रखते हैं। इतना ही नहीं वे जब चाहे किसी भी क्रिप्टोकरंसी की कीमत को घटा या बड़ा सकते हैं। जहां दुनिया में बड़े-बड़े Crypto Influencer अपनी क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी सालों की मेहनत से लोगों के बीच अपने विचार लेकर आते है, वहीँ Elon Musk को इस तरह के किसी भी नॉलेज की आवश्कता नहीं है, उनके आगे अच्छे-अच्छे Influencer  पानी भरते नजर आते हैं। और हो भी क्यों ना साहब, जो दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म का मालिक हो, वो तो किसी देश की सरकार तक गिराने-बनाने का माद्दा रखता है, फिर भला किसी क्रिप्टोकरंसी को गिराना और उसके भाव को एक दिन में चाँद पर पहुँचाना कौन सा बड़ा काम है। इसका उदाहरण हम बीते सालों में कई बार देख चुके हैं। जहां अपने Pet Dog फ्लोकी को Twitter का CEO बताती एक तस्वीर पोस्ट कर Musk, Floki Inu, Shiba Inu और Dogecoin जैसी मीम करंसी को रातो रात रोकेट की तेजी के साथ दौड़ा चुकें हैं। भले ही क्रिप्टोकरंसी मार्केट में BitBoy Crypto AKA Ben Armstrong जैसे बड़े Influencer हो, लेकिन जब बात Musk की आती ही तो हर कोई चाय कम पानी ही दीखता है। 

AI से लेकर ChatGPT सबके बारे में जानते हैं Elon Musk 

अगर कोई विशेषज्ञ Bitcoin की कीमत के बारे में भविष्यवाणी करे तो, शायद ही कोई निवेशक उसपर विशवास करेगा, लेकिन अगर Elon Musk कह दे कि भैया Shiba Inu दो दिन के अन्दर है $1 डॉलर तक पहुँचने वाला है, तो लोग आँख बंदकर Musk बाबू की बात को मान लेंगे। ऐसे में आपको कोई अन्य Influencer Musk के आस-पास भी दिखाई देते है, जो मार्केट और निवेशकों को Influence कर दे। खेर छोडिये ये तो है केवल क्रिप्टोकरंसी की बात, Musk तो AI से लेकर दुनियाभर की टेक्नोलॉजी के विषय में जानते है, चाहे तो आप पिछले बयान देख लीजिये जिसमें उन्होंने एक बार AI और ChatGPT को दुनिया के लिए खतरा बताकर, पूरी टेक कम्प्युनिटी को अपने साथ मिला लिया और एक पेपर पर इसे बंद करने के विरुद्ध हस्ताक्षर करवा लिए। 

लोग Musk की इस बात से भी Influence हुए और सच में ChatGPT को मानवता के लिए ख़तरा मान लिया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद ChatGPT की तरह ही एक प्लेटफ़ॉर्म बनाने के लिए 2 अलग-अलग नामों से फर्म रजिस्टर करा ली और यह बात किसी को भी गलत नहीं लगी, क्योंकि Musk का लोगों के बीच में जो Influence है, उसकी बराबरी करना शायद ही किसी के बस की बात हो। ऐसे में तो बस यही कहा जा सकता है कि Elon Musk ही दुनिया के सबसे बड़े Influencer माफ़ कीजियेगा Finfluencer हैं। 

यह भी पढ़िए : Pi Coin के निर्माता कौन है, इसका नेटवर्क मेननेट कब लाइव होगा

यह भी पढ़िए: Free Cryptocurrency प्राप्त करने के 5 तरीके
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.