Free Cryptocurrency प्राप्त करने के 5 तरीके

13-May-2024 By: Rohit Tripathi
Free Cryptocurrency  प्राप्त करने के  5 तरीके

क्रिप्टो करंसी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते लोग Free में Cryptocurrency प्राप्त करने के नए तरीकों की तलाश करते हैं। इसी तलाश में वे फर्जी साइटों पर पहुँचकर अपना नुकसान करा लेते हैं।

क्रिप्टो करंसी मार्केट एक ऐसा मार्केट है, जिसने कम समय में लोगों को कई गुना प्रॉफिट बना कर दिया हैं। लेकिन यह मार्केट हर किसी के लिए खुशियां नहीं लाता। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस मार्केट में निवेश कर अपना नुकसान करा चुके हैं। लेकिन फिर भी वे चाहते हैं कि कही न कही से उनके वॉलेट में फ्री में ढेर सारी क्रिप्टो करंसी आ जाए। ऐसे में हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे है जिनके माध्यम से आप Free Cryptocurrency प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखिए की आपको अपनी सूझबुझ से इन तरीकों का उपयोग करना हैं और फर्जी वेबसाइटों की धोखाधड़ी से अपने आपको बचाना है।

Airdrops

फ्री करंसी या टोकन प्राप्त करने का सबसे बेहतरीन तरीका है Airdrops। इसके लिए आपको किसी ऐसे प्रोजेक्ट्स या व्यवसाय के प्लेटफॉर्म पर विजिट करना होगा जो एयरड्रॉप्स के माध्यम से फ्री करंसी या टोकन का वितरण करते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि ये व्यवसाय या प्रोजेक्ट्स अपने प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करने, कुछ विशेष कार्य करने और कुछ जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मुफ्त टोकन या करंसी वितरित करते हैं। coingabbar.com भी एयरड्रॉप्स के माध्यम से अपने यूजर्स को मुफ्त करंसी या टोकन जितने का मौका देता हैं।

रेफरल प्रोग्राम

इसी तरह कई क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और वॉलेट रेफरल प्रोग्राम के माध्यम से अपने यूजर्स को फ्री टोकन या फ्री करंसी पुरुस्कार के रूप में प्रादान करती हैं। रेफरल प्रोग्राम में आप किसी क्रिप्टो एक्सचेंज को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ में साझा करते हो एवं उन्हें प्लेटफ़ॉर्म में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हो, तो आपको इसके बदले में मुफ्त में क्रिप्टो करंसी या टोकन प्राप्त होते हैं।

Staking

स्टेकिंग के माध्यम से फ्री क्रिप्टो करंसी प्राप्त करने के लिए आप किसी एक्सचेंज या वॉलेट में एक निश्चित संख्या में Polkadot, Ether जैसी किसी भी क्रिप्टो करंसी या टोकन को रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रखे कि स्टेकिंग में आप एक निर्धारित अवधि के लिए ही फंड को लॉक करके रख सकते है। इस दौरान आप उस फंड को एक्सेस करने और ट्रेड करने में सक्षम नहीं होते। इसलिए आप सभी जोखिमों के बारे में जानकार ही स्टेकिंग को शुरू करे।

Bug Bounties

मुफ्त में क्रिप्टो करंसी को प्राप्त करने के तरीकों में एक अन्य तरीका है, Bug bounties। दरअसल इस तरीके में आप किसी क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और प्रोजेक्ट्स के सॉफ्टवेयर की कमियों और कमजोरियों का पता लगाकर उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं, इसके बदले में ये एक्सचेंज आपको Bug bounties प्रदान करते हैं। इस तरह आप किसी एक्सचेंज की कमियों का पता लगाकर और उन्हें इन्फॉर्म करकर हजारों डॉलर या मुफ्त क्रिप्टो करंसी प्राप्त कर सकते हैं।

सर्वेक्षण पूरा करके

कुछ क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज और ऐप यूजर्स को सर्वेक्षण को पूरा करके या फिर मार्केट रिसर्च करके फ्री में क्रिप्टो करंसी अर्न करने का मौका देते हैं। इन सर्वेक्षणों में आप वीडियों देखकर, किसी सवाल का जवाब देकर या फिर गेम खेलकर क्रिप्टो करंसी पुरूस्कार के रूप में जीत सकते हों। लेकिन ध्यान रखे कि सर्वेक्षण के नाम पर कई फर्जी वेबसाईट और हैकर्स यूजर्स के साथ धोखाधड़ी भी करते है। ऐसे में आपको अपनी समझदारी से सही और भरोसेमंद सर्वेक्षणों का चुनाव करना होगा। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, ऐसे ही मजेदार और जानकारी से भरपूर आर्टिकल के लिए आप हमारे साथ www.coingabbar.com पर जुड़े रहें।

यह भी पढ़िए : Bitcoin क्या है, जानिए कैसे की जाती है Bitcoin की माइनिंग

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग

Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.