टेक कंपनी Google ने अपने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Bard की रिब्रन्डिंग करते हुए इसका नाम बदलकर Gemini करने की घोषणा की है। Bard का नाम बदलने के साथ ही Google ने Gemini का मोबाईल एप भी लॉन्च किया है। Gemini का नया मोबाइल ऐप Android और Apple iOS पर लॉन्च किया गया है। हालाँकि यह मोबाइल एप फ़िलहाल यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही अन्य जगहों पर भी लॉन्च किया जाएगा।
Gemini का मोबाइल वर्जन तस्वीरों के लिए कैप्शन तैयार कर सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है, कॉल कर सकता है, स्मार्ट घरेलू उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है और इसके साथ ही इसका लक्ष्य एक मल्टीमॉडल AI असिस्टेंट बनना है। इसके साथ ही कंपनी ने Gemini Ultra 1.0 भी लॉन्च किया है, जो Google के लार्ज लैंग्वेज मॉडल का सबसे बड़ा और सबसे एडवांस्ड वर्जन है।
बता दें की लॉन्च के साथ ही Gemini को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर Microsoft का एडवांस्ड AI चैटबॉट GPT-4 को माना जाता है। जब दिसंबर में Gemini की घोषणा की गई थी, तब Google ने दावा किया था कि इसके अल्ट्रा वर्जन ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल डेवलपमेंट में उपयोग किए जाने वाले 32 ऐकडेमिक बेंचमार्क में से 30 में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं Microsoft का मानना है की उसका एडवांस्ड AI चैटबॉट GPT-4 प्रदर्शन में Gemini से बेहतर है। दोनों कंपनियों के बीच चल रही इस लड़ाई के चलते ही Google ने यह बड़े अपडेट किये है।
इससे पहले भी Google ने अपने चैटबॉट Gemini के प्रो-मॉडल की कीमत में कटौती की थी। बता दे कि यह कटौती 25% से 30% के बीच थी।ध्यान देने वाली यह भी है कि opanAI के चैटबॉट ChatGPT के लॉन्च के बाद से ही टेक कंपनियों के बीच नए-नए AI चैटबॉट लॉन्च करने की होड़ से मच गई है। टेक कम्पनियाँ मार्केट में सबसे आगे बने रहने और यूजर्स को लुभाने के लिए आए दिन AI चैटबॉट में नए अपडेट कर रही है। Google का यह हालिया अपडेट भी इसी ट्रेंड की और इशारा करता है।
यह भी पढ़िए : ChatGPT और Google Bard में कौन सा चैटबॉट है बेहतर, जानिए इनमें अंतर
Copyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.