इन्वेस्टमेंट के लिए कैसा है Pi Coin, भारत में इसे कैसे खरीदें

इन्वेस्टमेंट के लिए कैसा है Pi Coin, भारत में इसे कैसे खरीदें

भारत में Pi Coin कैसे खरीदें? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Crypto इकोसिस्टम के सबसे ट्रेंडिंग प्रोजेक्ट में से एक Pi Network टीम ने 2024 में Open Mainnet की तैयारी का संकेत दिया है, लेकिन अंतिम लॉन्च तिथि आधिकारिक घोषणा पर निर्भर करेगी। ऐसे में इस नेटवर्क से जुड़ा Pi Coin निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसके पीछे का मुख्य कारण इसकी यूनिक टेक्नोलॉजी है। 

दरअसल यह पहली ऐसी डिजिटल करेंसी है, जिसे सिर्फ एक फोन  से माइन किया जा सकता है। यह माइनिंग एक्सपीरियंस को सस्ता और स्ट्रेस फ्री बनाता है। Pi Coin, Pi नेटवर्क पर ऑपरेट होता है और सीधे यूजर्स के स्मार्टफोन पर माइन किया जा सकता है, ऐसे में यह महंगे हार्डवेयर और ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) की आवश्यकता को भी समाप्त कर देता है। 

वहीँ अन्य डिजिटल करेंसी की तरह Pi Coin को किसी सेंटर ऑथोरिटी के बजाए एक सोशल कम्युनिटी द्वारा मैनेज और रेगुलेटेड किया जाता है। लेकिन Pi नेटवर्क को जो बात अलग बनाती है, वह है इसका “स्टेलर कांसेंसस प्रोटोकॉल” मैकेनिज्म पर वर्क करना, जो यूजर्स को नेटवर्क में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर एडवांटेज प्राप्त करने की अनुमति देना है। 

हालाँकि वर्तमान में नेटवर्क अपने दूसरे चरण में हैं, लेकिन यह लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए 28 जून निर्धारित की गई है। लॉन्च के बाद Pi Coin की कीमत क्या होगी, यह पूरी तरह मार्केट निर्णय पर निर्भर करेगा; $0.4 एक अनुमानित कम्युनिटी-आधारित speculative figure है।

भारत में Pi Coin के लिए ऐप करना होगा डाउनलोड 

अपने मेननेट की लॉन्चिंग के पहले ही लोकप्रिय हो चुका Pi Coin भारत में या कहीं पर भी ख़रीदा नहीं जा सकता है। क्योंकि वर्तमान में यह किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज या नॉन-क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं किया गया है। हालांकि Pi Coin को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, जिसके लिए आपको केवल आपके स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी। Pi Coin प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Pi का ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। 

  • Pi ऐप्लिकेशन Google Play Store और Apple iOS दोनों पर ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 

  • ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और जरूरी डिटेल्स डालना होंगी। 

  • एक बार लॉग-इन अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आप Pi ऐप्लिकेशन में इसके टोकन को माइन कर सकते हैं। 

  • Pi Coin की माइनिंग के लिए ऐप को बैकग्राउंड में लगातार चलाना आवश्यक नहीं है; यूज़र्स केवल हर 24 घंटे में एक बार माइनिंग बटन सक्रिय करते हैं।को लॉन्च होने जा रहा है।

  • धीरे-धीरे आपके ऐप्लिकेशन वॉलेट में Pi Coin एड होते जाएंगे। 

  • Pi नेटवर्क की वेबसाइट पर जाकर भी यूजर्स Pi Coin अर्न कर सकते हैं। 

यह भी पढ़िए :  Pi नेटवर्क मेननेट जल्द होगा लॉन्च, 33 रुपए हो सकती है कीमत

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की फाइनेंशियल सलाह, निवेश सुझाव या लीगल गाइडेंस नहीं है। आप किसी भी निवेश से पहले रिसर्च करें और एक्सपर्ट्स की सलाह अवश्य लें।

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Pi Network का मेननेट 28 जून, 2024 को लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है, जिससे यूज़र्स को मेननेट पर ट्रांजैक्शन की सुविधा मिल सकती है।
Pi Coin एक मोबाइल-बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे यूज़र अपने स्मार्टफोन से माइन कर सकते हैं।
नहीं, फिलहाल Pi Coin किसी भी एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं है और इसे खरीदा नहीं जा सकता, केवल माइन किया जा सकता है।
भारत में Pi Coin पाने के लिए Pi Network का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करके माइनिंग करनी होती है।
Pi Coin माइन करने के लिए महंगे हार्डवेयर की जरूरत नहीं, सिर्फ एक मोबाइल फोन ही काफी है।