Crypto Hindi Advertisement Banner

NFT Marketplace Magic Eden लाया ME Token Rewards Season 2

Published:April 19, 2025 Updated:April 19, 2025
Author: Rohit Tripathi
NFT Marketplace Magic Eden लाया ME Token Rewards Season 2

NFT और डिजिटल कलेक्टिबल्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका NFT Marketplace Magic Eden एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार यह प्लेटफॉर्म लेकर आया है Season 2 Rewards Campaign, जिसमें यूज़र्स को ME Token अर्न करने का मौका मिलेगा। Season 1 की बड़ी सफलता के बाद Season 2 और भी ज़्यादा इंटरैक्टिव और रिवॉर्डिंग बनाया गया है। 18 अप्रैल से शुरू हुआ यह सीज़न अगस्त के मध्य तक चलेगा।

ट्रेडिंग, स्टेकिंग और वॉलेट लिंक करने पर मिलेगा इनाम

Magic Eden ने अपने यूज़र्स को इस बार ज्यादा एक्टिव रहने के लिए मोटिवेट किया है। इस सीज़न में ME Token स्टेक करना, NFT, Runes, Ordinals या टोकन की ट्रेडिंग करना और अपने वॉलेट को प्लेटफॉर्म से लिंक करना ये सभी एक्टिविटी आपको लीडरबोर्ड में ऊपर पहुंचा सकती हैं।

  • Runes: Bitcoin Blockchain पर बनने वाले फंजिबल टोकन हैं।

  • Ordinals: Bitcoin पर आधारित NFT की तरह काम करते हैं।

Magic Eden ने यह भी बताया है कि टोकन स्वैपिंग करने से भी यूज़र लीडरबोर्ड में ऊपर जा सकते हैं, जिससे उन्हें और ज्यादा ME Coin रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

सीज़न 1 में बंटे थे 10 मिलियन ME Token

Season 1, जो कि 31 मार्च को समाप्त हुआ था, उसमें Magic Eden ने कुल 10 मिलियन ME Token डिस्ट्रीब्यूट किए थे, जिनकी वैल्यू लगभग $8 मिलियन थी। Season 1 में यूज़र्स को टोकन स्टेकिंग और क्वेस्ट पूरे करने पर रिवॉर्ड्स दिए गए थे।

Season 2 में  स्टेकिंग पावर और ट्रेडिंग वॉल्यूम के आधार पर रिवॉर्ड मिलेंगे। साथ ही, Magic Eden ने लीडरबोर्ड और सीज़न के विज़ुअल एलिमेंट्स को भी अपडेट किया है।

Solana NFTs का बना हुआ है दबदबा

हालांकि Magic Eden Ethereum NFTs को भी सपोर्ट करता है, लेकिन इसकी असली ताकत Solana में है। 31 मार्च को Solana NFTs का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम $3 मिलियन से अधिक रहा, जबकि उसी दिन Ethereum NFTs का वॉल्यूम सिर्फ $12,651 रहा।

OpenSea, Blur और Tensor जैसे प्लेटफॉर्म्स Ethereum में आगे हैं, लेकिन Solana की दुनिया में Magic Eden और Tensor के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। OpenSea ने हाल ही में Solana Token Trading को इनेबल किया है, लेकिन NFT Trading अभी बाकी है।

Slingshot App के अधिग्रहण से बढ़ा फोकस मोबाइल ट्रेडिंग पर

खबर थी कि Magic Eden ने Slingshot को एक्वायर किया है। हालांकि अभी तक दोनों प्लेटफॉर्म्स के बीच किसी भी तरह का इंटीग्रेशन नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि भविष्य में यह मोबाइल यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।

कन्क्लूजन

Magic Eden ME Token Rewards Season 2 उन यूज़र्स के लिए एक शानदार मौका है जो ट्रेडिंग, स्टेकिंग और प्लेटफॉर्म के साथ एक्टिव इंटरैक्शन करना पसंद करते हैं। अगस्त तक चलने वाले इस सीज़न में यूज़र्स न सिर्फ ME Coin कमा सकते हैं, बल्कि लीडरबोर्ड पर टॉप पर आने का मौका भी पा सकते हैं। Solana बेस्ड NFTs की मजबूती और प्लेटफॉर्म की इनोवेटिव सोच Magic Eden को NFT मार्केट में आगे बनाए हुए है।

यह भी पढ़िए: BNB Chain ने अपने $100M Incentive Program में अपग्रेड किया
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.