Crypto Hindi Advertisement Banner

BNB Chain ने अपने $100M Incentive Program में अपग्रेड किया

Published:April 19, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: sakshi modi
BNB Chain ने अपने $100M Incentive Program में अपग्रेड किया

BNB Chain ने अपने $100 मिलियन के इंसेंटिव प्रोग्राम में एक बड़ा बदलाव करते हुए इसे Direct Token Acquisition पर बेस्ड कर दिया है। पहले यह प्रोग्राम इस उद्देश्य से शुरू किया गया था कि सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (CEXs) पर BNB Chain के नेटिव टोकन को लिस्ट करवाया जा सके, लेकिन तीन सप्ताह के पायलट प्रोजेक्ट और कम्युनिटी से मिले फीडबैक के बाद अब इसे नया रूप दिया गया है।

पुराने प्रोजेक्ट में नहीं दिखा असर तो बदली स्ट्रेटेजी 

मार्च 2024 में लॉन्च किए गए इस इंसेंटिव प्रोग्राम का उद्देश्य BNB Chain के टोकन को प्रमुख सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों पर लिस्ट करवाना था। इसके तहत प्रोजेक्ट्स को टियर सिस्टम के अनुसार रिवॉर्ड दिया जाता था। टॉप एक्सचेंजों में Binance, Coinbase और Upbit शामिल थे, जबकि दूसरे और तीसरे टियर में Kraken, Bybit, OKX, Bitget, MEXC, Gate.io, KuCoin और Crypto.com जैसे एक्सचेंज थे। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट्स को $10,000 से लेकर $500,000 तक के रिवॉर्ड दिए जाने थे।

हालांकि, पायलट प्रोजेक्ट के तीन हफ्तों में स्पष्ट हो गया कि यह मॉडल एक्सपेक्टेशन के हिसाब से रिजल्ट नहीं दे पा रहा था। कम्युनिटी के फीडबैक से पता चला कि यह प्रोजेक्ट लिस्टिंग बेस्ड इनसेंटिव प्रोजेक्ट्स की रियल ग्रोथ और एक्टिविटी को सही तरीके से सपोर्ट नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद BNB Chain ने फैसला लिया कि अब वह केवल उन्हीं प्रोजेक्ट्स में सीधे इन्वेस्ट करेगा जो परफॉर्मेंस के बेस पर सूटेबल साबित होंगे। इसके साथ ही हाल ही में एक ख़बर भी सामने आई थी, जिसमें इसके बर्निंग मैकेनिज्म में भी तेजी देखी गई, जिसमें बताया गया था कि, BNB Chain ने Burn किए $916M के BNB Tokens, जो यह दर्शाती है कि इस तरह के प्रयासों से कोई बड़ा बदलाव आ सकता है।

अब योग्य प्रोजेक्ट्स को मिलेगा $100,000 का सीधा इन्वेस्टमेंट  

नई स्ट्रेटेजी के तहत BNB Chain Foundation अब ऐसे प्रोजेक्ट्स में $100,000 तक के अमाउंट के टोकन सीधे खरीदेगी जो "Qualified Pool" में शामिल होंगे। इसके लिए कुछ स्टैण्डर्ड फिक्स किए गए हैं।

जैसे प्रोजेक्ट का मार्केट कैप $1 मिलियन से अधिक होना चाहिए या उसके पास 300 से ज्यादा डेली एक्टिव ट्रेडर्स होने चाहिए या फिर $20 मिलियन से ज्यादा का Total Value Locked (TVL) होना चाहिए। इसके अलावा प्रोजेक्ट की सिक्योरिटी और अन्य टेक्निकल क्राइटेरिया भी देखे जाएंगे।

यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से उन प्रोजेक्ट्स के लिए है जो पूरी तरह से BNB Chain पर बेस्ड हैं। हालांकि, उन प्रोजेक्ट्स को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा जो पहले किसी अन्य ब्लॉकचेन पर थे लेकिन अब सफलतापूर्वक BNB Chain पर माइग्रेट हो चुके हैं।

हाल ही के कुछ प्रमुख लॉन्चों में Quex Tech (इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट), Crypto Use (पेमेंट सॉल्यूशन), BNB4.AI (AI-बेस्ड वेब3 लॉन्चपैड) और Market.Win (ऑरेकल डाटा आधारित प्रिडिक्शन मार्केट) जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन उदाहरणों से स्पष्ट है कि BNB Chain डेवलपर एक्टिविटी और इनोवेशन का एक नया केंद्र बनता जा रहा है।

यह स्ट्रेटेजिक बदलाव BNB Chain के उस विजन को दर्शाता है, जिसमें वह अपने नेटवर्क पर हाई एफिसिएंसी वाले और एक्टिव प्रोजेक्ट्स को स्ट्रांग सपोर्ट देकर पूरे Web3 इकोसिस्टम को आगे बढ़ाना चाहता है।

कन्क्लूजन 

BNB Chain का $100 मिलियन इंसेंटिव प्रोग्राम में किया गया यह अपग्रेड दर्शाता है कि प्लेटफ़ॉर्म अपने इकोसिस्टम की वास्तविक ज़रूरतों को समझते हुए समय के साथ स्ट्रेटेजी में बदलाव कर रहा है। एक्सचेंज लिस्टिंग पर बेस्ड पुराने प्रोजेक्ट की जगह अब Direct Token Acquisition के ज़रिए हाई-परफॉर्मिंग और BNB Chain-नेटिव प्रोजेक्ट्स को स्ट्रांग बनाया जाएगा। इससे न केवल इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को आवश्यक फंडिंग और सपोर्ट मिलेगा, बल्कि BNB Chain पर डेवलपर एक्टिविटी, विश्वसनीयता और यूज़र्स का पार्टिसिपेशन भी बढ़ेगा। यह पहल BNB Chain को Web3 स्पेस में एक और अधिक स्टेबल और आकर्षक प्लेटफॉर्म के रूप में एस्टेब्लिश करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते है कि, Binance क्या है तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है। 

यह भी पढ़िए: NFT Marketplace Magic Eden लाया ME Token Rewards Season 2
User
Author: sakshi modi

साक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है। 

उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है। 

तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.