India Crypto TDS DATA

Crypto TDS से भारत सरकार ने 3 साल में कमाए 1100 Crore, Maharashtra आगे

Crypto TDS के मामले में Maharashtra नंबर 1, जाने दुसरे राज्यों का हाल 

Finance Ministry द्वारा जारी, Financial 2023, 2024 और 2025 में Cryptocurrency Trading पर Crypto TDS Collection के आंकड़े जारी किये गए हैं। जिसके अनुसार इन तीन सालों में कुल ₹1096 Crore का कलेक्शन हुआ है।

Indian Government Crypto TDS Collection

Source: X Post


Cryptocurrency Gains पर 57% Crypto TDS केवल साल 2025 में 

Finance Ministry द्वारा Financial Year 2023, 2024, 2025 के आंकडें जारी किये गए हैं। इसके अनुसार इन तीन सालों में Exchanges पर कुल 1100 Crore Crypto TDS Collect किया गया है। जिसका Breakout इस तरह से है, 

  • FY23: ₹221 cr

  • FY24: ₹363 cr

  • FY25: ₹512 cr

  • Total: ₹1,096 cr


इस तरह से देखा जाए तो इन तीन सालों में सबसे ज्यादा लगभग 50% केवल साल 2025 में आया है। एक्सपर्ट मानते हैं कि यह 3 कारणों से हुआ है, 


  • भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो टैक्स चोरी करने पर कठोर कार्यवाही की है। हाल ही में Loksabha में दी गयी जानकारी के मुताबिक़ ED और CBDT ने Crypto Fraud और टैक्स चोरी की ₹4190 Crore रकम जब्त की है, 29 लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।   

  • VDA Rules सख्ती से लागू करना: भारत में सभी Exchanges को FIU के तहत रजिस्टर होना और अपनी एक्टिविटी की डिटेल्स शेयर करना जरुरी है। इसी कारण से अब क्रिप्टोकरेंसी से जुडी आय को छिपाना और कर से बचना मुश्किल हो गया है।

  • भारत में बढ़ता क्रिप्टो एडॉप्शन: Chainalysis की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले लगातार 3 सालों से भारत Crypto Adoption में पहले नंबर पर है। यूज़र्स की बढती संख्या का सीधा असर बड़े हुए Crypto TDS Collection के रूप में देखने को मिला है।


Maharashtra से सबसे ज्यादा Collection

Ministry of Finance के द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 में Cryptocurrency Trading पर सबसे ज्यादा Tax देने वाले Top 3 State Maharashtra, Karnataka और Gujarat है, Delhi बहुत थोड़े मार्जिन के साथ 4th Number पर है।


2025 के लिए राज्य वार Collection का ब्रेकआउट इस तरह से है:


Maharashtra: ₹293 करोड़ 

Karnataka: ₹133 करोड़  

Gujarat और Delhi: ₹28 करोड़


इस तरह से देखा जाए तो Maharashtra क्रिप्टो Adoption और Compliance के मामले में पूरी देश में सबसे आगे हैं। 


भारत में 30% Tax और 1% TDS है क्रिप्टो ट्रेडिंग पर 

साल 2022 में वित्त मंत्रालय ने एक नया Cryptocurrency Tax Framework लागू किया। इसमें क्रिप्टोकरेंसी और टोकन को Virtual Digital Assets (VDAs) की श्रेणी में रखा गया और इनसे होने वाले किसी भी मुनाफ़े पर 30% फ्लैट टैक्स तय किया गया। साथ ही, एक्सचेंज पर होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर 1% TDS सोर्स पर ही काटने का नियम भी शामिल किया गया।

नियम / प्रावधान

विवरण

टैक्स फ्रेमवर्क लागू वर्ष

2022

VDA की परिभाषा

क्रिप्टोकरेंसी और संबंधित टोकन को Virtual Digital Assets (VDAs) में शामिल किया गया

लाभ पर टैक्स

30% फ्लैट टैक्स

एक्सचेंज ट्रांजैक्शन पर TDS

1% सोर्स पर कटेगा

लागू करने वाला विभाग

वित्त मंत्रालय

भारत में लागू Cryptocurrency Tax पर डिटेल में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

कन्क्लूज़न

भारत में क्रिप्टो टैक्सेशन अब पहले से कहीं ज्यादा सख्त और पारदर्शी हो चुका है। बढ़ती क्रिप्टो अपनाने, मजबूत नियमों और टैक्स चोरी पर कड़ी कार्रवाई के कारण Crypto TDS कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। खासतौर पर 2025 में रिकॉर्ड योगदान देखने को मिला, जो दर्शाता है कि देश में क्रिप्टो ट्रेडिंग और कंप्लायंस दोनों मजबूत हो रहे हैं।

अगर भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट नियम आते हैं और ओवरआल टैक्स में कमी आती है तो हम आने वाले दिनों में बड़ा Web3 Revolution भी देख सकते हैं।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
और ब्लॉकचेन खबरें
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Crypto TDS वह टैक्स है जो हर क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन पर 1% की दर से सोर्स पर काटा जाता है। इसे 2022 में इसलिए लागू किया गया ताकि Crypto Trading से होने वाले मुनाफ़े की सही रिपोर्टिंग हो सके और टैक्स चोरी पर रोक लगाई जा सके।
Finance Ministry द्वारा जारी डेटा के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक ट्रेडिंग वॉल्यूम, क्रिप्टो एडॉप्शन और एक्सचेंज गतिविधियाँ होने के कारण यहाँ सबसे ज्यादा TDS कलेक्शन हुआ।
Financial Year 2023, 2024 और 2025 में कुल ₹1,096 Crore TDS जमा किया गया है।
इसका मुख्य कारण था—सरकार द्वारा टैक्स चोरी पर कड़ी कार्रवाई, VDA नियमों का सख्ती से पालन, और भारत में तेजी से बढ़ता क्रिप्टो एडॉप्शन।
सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ED और CBDT ने अब तक ₹4190 Crore की Crypto Fraud और टैक्स चोरी की रकम जब्त की है।