Treasure NFT Withdrawal पर एक बड़ी Update सामने आई है। जिसके अनुसार TreasureNFT Withdrawal के लिए फिर से Nova NFT में $60 Deposit करने की शर्त रखी है। इस शर्त के सामने आते ही Treasure Community ने No Deposit Only Withdrawal Campaign शुरू कर दिया है।
Source: X Post
इस प्लेटफार्म पर यूज़र्स का पैसा कई महीनों से फंसा हुआ है। पहले प्लेटफार्म ने TreasureFun पर Migration के बाद विड्रोल देने की बात कही थी। लेकिन तब भी $50 Deposit करने पर यूज़र्स का पैसा फंस गया था। अब October 2025 में हुई वापसी के बाद Treasure NFT Withdrawal को लेकर फिर से उम्मीद जगी, लेकिन कंपनी ने फिर से Nova पर Migration का बहाना बना दिया।
अब Migration के बाद Nova NFT से विड्रोल से पहले $60 Deposit करने की बात कही जा रही है। इसे कम्युनिटी उसी तरह की ठगी का तरीका मान रही है जो पहले भी आजमाया जा चुका है।
यही कारण है कि कम्युनिटी ने No Deposit Campaign चलाया है।
इसके साथ ही उन सभी अटकलों पर भी विराम लग गया जिसमें पहले 1 November, 1 December और 5 December को पैसे वापस मिलने की सम्भावना जताई जा रही थी। Treasure Top Leaders के द्वारा Scam Alert जारी करने के बाद इन सभी अटकलों पर भी विराम लग गया है।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि समय रहते जारी की गयी इस चेतावनी से यूज़र्स सतर्क हो गए हैं।
इस बार इस प्लेटफार्म ने दुनिया के सबसे बड़े Asset Manager BlackRock के साथ पार्टनरशिप के नाम पर ठगने की कोशिश की थी। पिछले 2 महीने से प्लेटफार्म लगातार यह दावा कर रहा था कि BlackRock ने इसे फण्ड किया है। लेकिन CryptoHindiNews द्वारा की गयी जांच और BlackRock के Official Clarification से यह स्पष्ट हो चुका है कि BlackRock Treasure NFT Acquisition News Fake है।
यह दिखाता है कि इस प्लेटफार्म का शुरू से ही फण्ड वापस करने का इरादा नहीं था। बल्कि इन नए दावों से यह ठगी की भूमिका तैयार कर रहे थे।
प्लेटफार्म ने October 2025 की शुरुवात में वापसी की घोषणा की थी उसके बाद की Timeline:
13 October को Treasure NFT Withdrawal के साथ $5,000,000 USDT का Compensation Pool बनाने की बात कही।
18 October को विड्रोल प्रोसेस शुरू होने का दावा किया गया, कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर हुए हालांकि यह सब फेक निकला।
इसी बीच TreasureNFT BlackRock Acquisition की खबर चलायी गयी, जिसे BlackRock ने सिरे से नकार दिया।
TreasureNFT विड्रोल के लिए 1 November की तारीख तय, लेकिन टेक्निकल समस्याओं का बहाना बनाकर फिर ऐसा नहीं हुआ।
NovaNFT पर डाटा ट्रान्सफर के बाद विड्रोल शुरू करने की घोषणा, इसके बाद 1 December को NovaNFT से पैसे वापस देने की नयी तारीख दी गयी।
1 December से नयी तारीख 5 December दी गयी और Top Leaders का पैसा पहले वापस करने की बात कही।
इसी बीच कंपनी ने Nova में पहले $60 Deposit करने और फिर विड्रोल देने की बात कही, जिसके बाद लीडर्स ने No Deposit Campaign शुरू कर दिया।
अब यह सबसे बड़ा सवाल है कि Treasure कभी विड्रोल देगा या नहीं, इसका जवाब तो आने वाला भविष्य ही देगा। लेकिन फिलहाल तो सभी इन्वेस्टर्स को अलर्ट रहना चाहिए West Bengal Police इसे Ponzi Scheme घोषित कर चुकी है। अगर आप इससे जुड़े और किसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो कमेंट करें।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved