Crypto Hindi Advertisement Banner

अच्छी सोच Ethereum App layer को बनाएगी बेहतर:Vitalik Buterin

Published:April 14, 2025 Updated:April 17, 2025
Author: Ronak Ghatiya
अच्छी सोच Ethereum App layer को बनाएगी बेहतर:Vitalik Buterin

Ethereum के को-फाउंडर Vitalik Buterin ने कहा है कि Ethereum को मज़बूत बनाने के लिए सिर्फ टेक्निकल रिफॉर्म्स नहीं, बल्कि अच्छी सोच (Good Social Philosophy) वाले ऐप्स की भी ज़रूरत है। उनका मानना है कि Ethereum पर बने ऐप्स ही तय करेंगे कि यह टेक्नोलॉजी लोगों के लिए कितनी फायदेमंद होगी।

हाल ही में Vitalik Buterin ने Ethereum Roadmap भी जारी किया था।

Good Social Philosophy और Bad Social Philosophy वाले ऐप्स में क्या फर्क है?

Vitalik Buterin के मुताबिक, Good Social Philosophy वाले ऐप्स वो होते हैं जो लोगों की प्राइवेसी की रक्षा करते हैं, ट्रांस्परेन्सी रखते हैं और किसी एक व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन के हाथ में पूरा कंट्रोल नहीं देते। उन्होंने Railgun (प्राइवेसी-फोकस्ड प्रोटोकॉल), Farcaster (डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया), Polymarket (प्रेडिक्शन मार्किट) और Signal (प्राइवेट मेसेजिंग ऐप) को ऐसे ऐप्स बताया जो सही सोच के साथ बनाए गए हैं।

वहीं, Bad Social Philosophy ऐप्स वो होते हैं जो सिर्फ पैसे कमाने या लोगों को धोखा देने के लिए बनाए जाते हैं। Pump.fun (मीमकॉइन प्लेटफॉर्म), Terra/LUNA (अनस्टेबल क्रिप्टो प्रोजेक्ट) और FTX (फ्रॉड एक्सचेंज) को उन्होंने इसके उदाहरण बताये हैं। Buterin कहते हैं कि डेवलपर्स की सोच यह तय करती है कि कोई ऐप समाज में क्या भूमिका निभाएगा।

Ethereum के लिए "Good Social Philosophy" का महत्व

Ethereum एक ओपन-सोर्स और डिसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क है, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन अगर डेवलपर्स सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐप्स बनाएंगे, तो Ethereum का असली मकसद खत्म हो जाएगा। Vitalik Buterin का मानना है कि Ethereum को ऐसे डेवलपर्स की ज़रूरत है जो टेक्नोलॉजी को समाज के फायदे के लिए इस्तेमाल करें।

उन्होंने Ethereum के Proof of Stake सिस्टम में बदलाव और Light Clients को ऐसे उदाहरणों के रूप में सामने रखा है, जिनके पीछे सिर्फ तकनीकी कारण नहीं थे बल्कि इनमें पर्यावरण की चिंता और डिसेंट्रलाइजेशन की सोच भी शामिल थी। अगर आप जानना चाहते हैं कि Ethereum क्या है तो लिंक पर क्लिक करें

Application Layer क्या होता है?

Application Layer वह हिस्सा है जहाँ ब्लॉकचेन पर काम करने वाले ऐप्स बनते हैं। इन्हे dApps (डिसेंट्रलाइज्ड Apps) कहा जाता है, जो ब्लॉकचेन की सुरक्षा और ट्रांस्परेन्सी का उपयोग करते हैं। जैसे आपके फोन पर ऐप्स होते हैं, वैसे ही ब्लॉकचेन पर भी ऐप्स होते हैं, लेकिन इनका डेटा सेंट्रलाइज़्ड नहीं होता, बल्कि डिसेंट्रलाइज्ड होता है।

यह लेयर डेवलपर्स को ऐप्स बनाने का मौका देती है, जैसे क्रिप्टो वॉलेट्स, NFT प्लेटफॉर्म, डिसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया ऐप्स और DeFi ऐप्स। इन ऐप्स का यूआई (User Interface) और यूएक्स (User Experience) सामान्य ऐप्स की तरह होता है, लेकिन इनका डेटा ब्लॉकचेन पर सुरक्षित तरीके से स्टोर होता है।

कन्क्लूज़न

Vitalik Buterin का यह बयान Ethereum को सिर्फ एक तकनीकी प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि एक सोशल चेंज लाने वाले मीडियम के रूप में देखने की सोच को सामने लाता है। उनका कहना है कि डेवलपर्स को सिर्फ कोडिंग नहीं करनी चाहिए, बल्कि यह भी सोचना चाहिए कि वे क्या बना रहे हैं और उसका असर समाज पर कैसा होगा। अगर Ethereum को एक पॉजिटिव पावर बनाना है, तो एप्लीकेशन लेयर पर काम करने वाले डेवेलपर्स की सोच सबसे ज़्यादा इम्पोर्टेंस रखती है।

यह भी पढ़िए: Mantra (OM) Token क्रैश ने क्रिप्टो मार्केट में मचाई हलचल
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.