Crypto Hindi Advertisement Banner

Sim Cards के साथ क्रिप्टो वॉलेट्स इंटीग्रेट करेगी Vodafone

Updated 08-Jan-2025 By: Deepak Choudhary
Sim Cards के साथ क्रिप्टो वॉलेट्स इंटीग्रेट करेगी Vodafone

यूनाइटेड किंगडम बेस्ड टेलीकॉम कंपनी Vodafone, सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (SIM) कार्ड के साथ क्रिप्टो वॉलेट को इंटीग्रेट कर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी लाने की योजना बना रहा है। हाल ही में Vodafone ब्लॉकचेन लीड David Palmer ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को स्मार्टफोन सिम कार्ड के साथ इंटीग्रेट करने की कंपनी की योजना के विषय में जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि वर्ष 2030 तक 20 बिलियन मोबाइल फोन ऑपरेशन में होंगे, जिनमें से कई स्मार्टफोन होंगे। ऐसे में हमें सिम कार्ड को डिजिटल आइडेंटिटी से जोड़ने, ब्लॉकचेन से जोड़ने और इस इंटीग्रेशन के लिए सिम कार्डों में मौजूद क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करने पर फोकस किया जाएगा। Palmer ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि 2030 तक करीब 8 बिलियन स्मार्टफोन उपयोग में होंगे और उस समय तक क्रिप्टो वॉलेट में 5.6 बिलियन की वृद्धि का प्रेडिक्शन किया गया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी ने सेलफोन टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचेन के साथ कंबाइन करने की दिशा में काम किया है। इससे पहले वर्ष 2019 में US स्टार्टअप VaultTel ने फिजिकल वॉलेट बनाने की घोषणा की थी, जिसे स्मार्टफोन के सिम स्लॉट में रखा जा सकता है। 

AI सर्विस के लिए Microsoft के साथ साझेदारी कर चुका है Vodafone

Vodafone लगातार अपने यूजर्स की संख्या को बढाने की दिशा में प्रयास कर रहा है, जिसके लिए वह नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने आपको जोड़ रहा है। जहाँ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी लाने की अपनी योजना के साथ कंपनी नया अपडेट लेकर आई है। इसके पहले Vodafone ने अपने यूजर्स को जेनेरिक artificial intelligence (AI) सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए Microsoft के साथ 10 साल की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में प्रवेश किया था। 

Coin Gabbar के अनुसार Vodafone वर्तमान में अपने यूजर्स की संख्या बढाने की दिशा में लगातार काम कर रही हैं। बीते कुछ साल कंपनी के लिए फाइनेंसियली अच्छे नहीं रहे। जहाँ Vodafone की अपनी भारतीय एंटिटी Vodafone Idea के साथ वित्तीय तकरार की खबरे भी सुर्ख़ियों में रही थी। गौरतलब ही कि वर्तमान में 2.9 बिलियन डॉलर का कर्ज जुटाने की योजना के बीच Vodafone 1.8 बिलियन डॉलर के डेब्ट की मांग कर रही हैं। 

यह भी पढ़िए : एक यूजर्स फ्रेंडली AI वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है DID AI

यह भी पढ़िए: OpenAI के GPT 4 से प्रभावित हुए ETH फाउंडर Vitalik Buterin
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.