Treasure NFT के TUFT Token को लेकर फिर से चर्चाएँ जोर पकड़ रही है। 2026 की शुरुआत में Nova NFT Migration के बाद Withdrawal और Deposit को लेकर उठ रहे सवाल अब भी उठ रहे हैं।
Crypto Hindi News के अनुसार, TUFT 2026 में $0.01 से $0.00001 के बीच रह सकता है। आइये TUFT Token Price Prediction 2026 में हम इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
Source: Geckoterminal
आज 7 January 2026 को TreasureNFT Coin की कीमत $0.001325 है, पिछले 24 घंटे में इसकी कीमत में 22% का बड़ा उछाल आया है। पिछले 3 दिनों में इसकी वैल्यू में अब तक 70% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले भी 5 January को TUFT Price में 50% का बड़ा उछाल देखने को मिला था। किसी बड़े CEX पर Listing न होने के कारण इस टोकन के बारे में बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यही कारण है कि हम TUFT Token Price Prediction 2026 के लिए Treasure NFT/Nova NFT Platform के Performance को आधार बना रहे हैं।
TUFT को शुरुआत में Treasure NFT के यूटिलिटी टोकन के रूप में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब TreasureNFT द्वारा अपना डाटा NovaNFT पर Migrate कर दिया गया है। इस कारण से Nova NFT क्या Fair Withdrawal Process शुरू करके क्या फिर से यूज़र्स का भरोसा जीत सकता है। इस पर इस क्रिप्टोकरेंसी का परफॉरमेंस सबसे ज्यादा डिपेंड करेगा।
Global Level पर TreasureNFT यूज़र्स की संख्या बहुत अधिक है। इसने शुरुआत में बहुत प्रोमिसिंग NFT Marketplace के रूप में जगह बनायीं थी। लेकिन विड्रोल रुकने और टीम की तरफ से लगातार भ्रामक दावों के कारण इसपर से यूज़र्स का भरोसा उठ चुका है। इसके अलावा Bengal Police द्वारा Ponzi Scheme घोषित किये जाने के बाद से यह भरोसा और भी कमजोर हुआ है।
यही कारण है कि अब तक TUFT CEX Listing संभव नहीं हो पायी है। लेकिन Treasure NFT Withdrawal Process शुरू होती है तो इसकी शुरुआत में छोटे CEX पर Listing हो सकती है ऐसा होने की स्थिति में इसे निम्नलिखित फायदे होंगे:
User Trust मजबूत होगा।
Exposure में कई गुना बढ़ोतरी होगी।
Tuft को बेचना और खरीदना आसान होगा
इसके कारण इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम कई गुना बढ़ सकता है। जिसका असर आखिर में इसके प्राइस पर पड़ेगा। अगर इसकी CEX Listing होती है तो Tuft Token Price Prediction 2026 $0.0001 से लेकर $0.01 के बीच रह सकता है। Bearish और Bullish अनुमानों में इतना अंतर रखने का कारण यह है कि इसके Holders की जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है।
यह टोकन प्लेटफार्म रिवॉर्ड के रूप में भी दिया जाता है। ऐसे में प्लेटफार्म परफॉरमेंस पर इसकी कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी।
Treasure NFT Withdrawal शुरू होने की स्थिति में इसकी बड़ी सप्लाई मार्केट में आ सकती है। अगर इसके बाद बिकवाली का दौर शुरू होता है, तो इसकी कीमत शुरुआत में तेजी से गिर सकती है।
NovaNFT Performance और User Trust बेहतर होने की स्थिति में इसके होल्डर्स की संख्या बढ़ेगी। जिसके कारण कीमत में स्टेबिलिटी और ग्रेजुअल ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
CEX Listing होने की स्थिति में इसे बड़ा एक्सपोज़र मिलेगा और यूज़र्स ट्रस्ट बढेगा। ऐसी स्थिति में शुरूआती वोलेटिलिटी के बाद इस टोकन की कीमत तेजी से बढ़ सकती है।
इन तीनों स्थितियों के आधार पर देखें तो TUFT Token Price Prediction 2026 के लिए Bullish $0.01, Neutral $0.0007 और Bearish $0.00001 है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। इसमें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है। किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved