दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के मार्केट में Bulls और Bears के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है। 17 November के बाद से अब तक 2 बार Bitcoin Price $94,000 के Resistance Level को पार करने का प्रयास कर चुका है। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, अब Bitcoin Price फिर से $94,000 के करीब है, बड़ा सवाल यह है कि क्या यह इस बार यह Resistance तोड़ पायेगा, या फिर से BTC Price में बड़ी गिरावट देखने को मिलने वाली है।
Source: CMC
आज 5 December को Bitcoin Price $91,288 है, इसमें पिछले 24 घंटे में लगभग 2% की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 17% तक गिर गया। पिछले 2 दिनों से यह $93,000 के ऊपर स्थिर था लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम में हुई इस गिरावट से इसमें फिर से वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है।
Source: TradingView
Bitcoin Price पिछले कुछ दिनों से लगातार $92,000 से $94,000 के Resistance Zone से रिजेक्ट हो रहा है। Tradingview से प्राप्त डाटा के अनुसार, Bulls 20 November, 28 November और 3-5 December के बीच इस जोन को क्रॉस करने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें विफलता ही हाथ लगी है। आज 5 December को एक बार फिर Bitcoin Price इस जोन में होल्ड नहीं कर पाया है और अब $91,000 की रेंज में ट्रेड कर रहा है।
इस रिजेक्शन के साथ ही मार्केट में Bears के फिर से हावी हो सकते हैं, ऐसा होने की स्थिति में आइये जानते हैं बिटकॉइन प्राइस कहाँ तक जा सकता है।
Source: X Post of Ali Martinez
जाने माने Chart Analyst Ali Martinez ने अपनी X Post में BTC Cost Basis Distribution Heatmap शेयर किया है। इस Heatmap के अनुसार 300,648 $BTC लगभग $84,400 के प्राइस पर Accumulate हैं, जिसके कारण यह इसके लिए Strong Support बन गया है। यही कारण है कि Bears के द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयास के बावजूद इसने $84,000 के नीचे अब तक बड़ा Breakdown देखने को नहीं मिला है।
इससे यह तो स्पष्ट है कि इसके मार्केट में Bulls और Bears के बीच लगातार रस्साकशी चल रही है। आने वाले समय में यह देखने वाली बात होगी कि कौन सफल होता है। आइये अब जानते हैं कि Breakout या Breakdown की स्थिति में इसका नेक्स्ट प्राइस टारगेट क्या हो सकता है।
FedWatch Tool के अनुसार, December में US Fed Rate में 25 Point की कमी की सम्भावना 87.2% तक पहुँच गयी है। लम्बे समय से इसे रिस्की एसेट में इन्वेस्टमेंट आने का बड़ा इंडिकेटर माना जाता रहा है। इसके साथ ही Trump Stimulus Check और G20 2025 Declaration में Cryptocurrency को फ्यूचर फाइनेंशियल इनोवेशन का आधार मानने जैसे कई पॉजिटिव डेवलपमेंट हुए हैं। जो आने वाले समय में Crypto Market में पॉजिटिव सेंटिमेंट ला सकते हैं।
दूसरी और लगातार BTC ETF में चल रहे बड़े Outflow के कारण इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट इसे कम होता दिख रहा है। Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, अकेले 4 December को इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के ETF में $194.64M का Net Outflow हुआ है।
पिछले 5 दिनों में दिखी हल्की बढ़त के बाद यह Outflow, Crypto Market में फैले डर को बढ़ा सकती है। CMC Fear and Greed Index फिलहाल 25 पर है और मार्केट Extreme Fear की कंडीशन से बाहर आ चुका है। लेकिन अगर गिरावट तेज होती है तो FUD की स्थिति में बड़ा Breakdown भी संभव है।
अगर December Fed Rate Cut की सम्भावना के कारण नया कैपिटल फ्लो शुरू होता है और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स का सपोर्ट इसे फिर से प्राप्त होता है, तो यह $94,000 के Resistance Zone से Breakout कर सकता है। ऐसी स्थिति में Bitcoin Price $98,000 से $100,000 तक जा सकता है।
अगर इसी तरह से Fear, Uncertainty, Doubt की स्थिति बनी रही और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बीच भी सेंटिमेंट नहीं सुधारते हैं तो इसमें Breakdown भी देखने को मिल सकता है। ऐसा होने पर Bitcoin Price $88,000 तक गिर सकता है, इसके बाद $84,400 पर इसे Strong Support प्राप्त है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved