mst blockchain bridgekey wallet

MST Blockchain का Bridgekey Wallet जल्द आएगा Play Store पर

Official MST Blockchain Wallet BridgeKey जल्द होगा अवेलेबल 


Official MST Blockchain Wallet BridgeKey जल्द ही अवेलेबल होने वाला है। MST Blockchain की और से X Post के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार,यह अभी Google Play Store Verification फेस में है। वेरिफिकेशन मिलते ही यूज़र्स इसे Play Store से Download और इस्तेमाल कर पायेंगे। 


mst protocol bridgekey wallet

Source: X Post


BridgeKey क्या है 

यह एक Non-Custodial Crypto Wallet है, जिसे MST Blockchain ने Officially लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल Validators Staking के लिए, DAO में पार्टिसिपेशन के लिए और dApps से जुड़ने के लिए कर पायेंगे। 

नॉन कस्टडी वॉलेट ऐसे वॉलेट होते हैं, जिसमें Private Key मैनेज करने की जिम्मेदारी यूज़र की ही होती है। इसके कारण यह ज्यादा सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इसमें सुरक्षा के लिए थर्ड पार्टी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। 

स्पष्ट है कि यह वे सभी सुविधाएं देगा जो एक आपको एक सामान्य क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट देता है। 


हाल ही में Launch की हुई थी घोषणा 

इसकी Team के द्वारा हाल ही में अपने All in One Wallet के रूप में BridgeKey Launch की घोषणा की थी। इस वॉलेट लॉन्च के साथ ही यह भारतीय प्रोजेक्ट केवल एक Layer 1 ब्लॉकचेन की बजाए एक इकोसिस्टम के रूप में विकसित होने की तैयारी कर रहा है। भारत में चल रहे Web3 Innovations में यह नयी एंट्री Indian Web3 Projects के लिए अच्छा स्वदेशी विकल्प साबित हो सकती है। 


Indian Origin Non Custodial Wallet की कमी को पूरा करेगा 

भारत दुनिया भर में क्रिप्टो एडॉप्शन के मामले में पहले नंबर पर है। विश्लेषक मानते हैं कि भारत का क्रिप्टो मार्केट 2035 तक 1 Billion तक पहुँच सकता है। इसके बावजूद अब तक भारतीय ओरिजिन सेल्फ कस्टडी वालेट की कमी है, यह इसी कमी को पूरा कर सकता है। 

अगर यह लॉन्च सफल रहता है, तो भारतीय क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम में मौजूद यह बड़ी कमी पूरी हो सकती है। 


कन्क्लूज़न

BridgeKey Launch के साथ ही MST Blockchain इकोसिस्टम अपने नए दौर में प्रवेश कर रहा है। किसी क्रिप्टो वॉलेट में सबसे महत्वपूर्ण तत्व सुरक्षा होती है। अगर यह ठीक तरह से परफॉर्म करता है तो यह भारतीय क्रिप्टो इकोसिस्टम में मौजूद बड़ी कमी को पूरा करेगा। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

BridgeKey Wallet एक Non-Custodial Crypto Wallet है, जिसे Official MST Blockchain Wallet के रूप में लॉन्च किया जा रहा है।
MST Blockchain के अनुसार BridgeKey Wallet फिलहाल Google Play Store Verification फेज में है और वेरिफिकेशन मिलते ही यह डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
हाँ, यह एक Non-Custodial Wallet है, जिसमें Private Key यूज़र खुद मैनेज करता है, जिससे थर्ड पार्टी रिस्क कम हो जाता है।
इस वॉलेट का उपयोग Validators Staking, DAO Participation और MST Blockchain के dApps से कनेक्ट होने के लिए किया जा सकेगा।
BridgeKey Wallet को MST Blockchain के ऑफिशियल सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन यह एक All-in-One Crypto Wallet के रूप में विकसित किया जा रहा है।