Pudgy Penguins के नेटिव टोकन PENGU ने इस सप्ताह मार्केट में जोरदार वापसी करते हुए इन्वेस्टर्स को चौंका दिया है। पिछले 7 दिनों में PENGU Coin Price में 90% से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण Pudgy Penguin NFT Sale में हुई वृद्धि मानी जा रही है। फरवरी के बाद पहली बार इस टोकन के प्राइस में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली है। वहीं खबर लिखे जाने तक PENGU Token Price 7.76% बढ़कर $0.009183 तक पहुंच गया है। यह तेजी बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ देखने को मिली है, जो पिछले 24 घंटों में 34.65% बढ़कर $292.44M मिलियन पर पहुंच गया। इस उछाल के चलते टोकन की टोटल मार्केट कैप भी $577.61M मिलियन तक पहुंच गई है।
यह तेजी ऐसे समय में देखने को मिली है जब Solana Network पर Memecoins में भी बड़ा उछाल आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Meme Tokens का कंबाइंड मार्केट कैप $10 बिलियन के आंकड़े को पार कर चुका है, जिससे क्रिप्टो मार्केट में उत्साह का माहौल है।
Pudgy Penguins के NFT Sales ने भी इन्वेस्टर्स का ध्यान आकर्षित किया है। पिछले 24 घंटों में NFT Sales में 400% की बड़ी बढ़त देखी गई, जिससे टोटल सेल $436,000 तक पहुंच गई है। इसके चलते यह NFT कलेक्शन DMarket, Panini America और Guild of Guardians Heroes के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
NFT ट्रांजेक्शन की संख्या में भी 380% की वृद्धि हुई और टोटल 24 ट्रांजेक्शन दर्ज किए गए, जबकि खरीदारों की संख्या 400% बढ़कर 15 हो गई है। यह डेटा संकेत देता है कि मार्केट में Pudgy Penguins के प्रति फिर से इंटरेस्ट बढ़ रहा है। हालांकि, लंबे समय के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 30 दिनों में NFT सेल्स में 11% की गिरावट आई है और टोटल सेल्स $6.76 मिलियन रही है। पहले जहां इस प्रोजेक्ट की डेली सेल्स लाखों डॉलर में होती थी, अब वह गिरकर एक लिमिटेड दायरे में सिमट गई है। फिर भी इसकी टोटल हिस्टोरिकल सेल्स $620 मिलियन से अधिक है।
Pudgy Penguins NFT Sales और PENGU Token Price की वर्तमान में आई तेजी को देखते हुए शॉर्ट टर्म में PENGU में पॉजिटिव ट्रेंड बना रह सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए NFT Market में स्टेबल ग्रोथ और स्ट्रांग फंडामेंटल सपोर्ट जरूरी होगा।
PENGU Token ने इस सप्ताह अच्छी तेजी दिखाई है, जिसकी बड़ी वजह Pudgy Penguins NFT Sales में आया 400% का उछाल है। स्ट्रांग ट्रेडिंग वॉल्यूम और NFT Market में बढ़ते इंटरेस्ट ने $PENGU को फरवरी के बाद पहली बार दो महीने के हाईएस्ट स्तर तक पहुंचा दिया है। हालांकि टेक्निकल संकेत ओवरबॉट कंडीशन की ओर इशारा कर रहे हैं, फिर भी यदि $0.010 का रेजिस्टेंस ब्रेक होता है, तो प्राइस में और तेजी संभव है। इसके साथ ही अगर आप Pudgy Penguins से सम्बंधित और ख़बरें पढ़ना चाहते है तो हमारे NFT News सेक्शन पर जाकर जान सकते है, जहाँ आपको Pudgy Penguins ने NFT Users के लिए शुरू किया Security Course, जैसी नई ख़बरें पढ़ने को मिलेगी।
यह भी पढ़िए: SUI Price Prediction, पिछले हफ्ते में 70% की बड़ी तेजीसाक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है।
उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है।
तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.