आज 19 January को Crypto Market Crash के बीच भी Dash Coin में Bull Run जारी है। एक और जहाँ Bitcoin, Ethereum, Solana और XRP जैसी सभी Top Cryptocurrency में जबरदस्त गिरावट हुई है। वहीं इस Crypto Market Crash के दौरान $DASH लगभग 10% बढ़ते हुए $81.77 पर पहुँच गया है।
Dash क्या है, विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Source: CoinMarketCap
इस Privacy Token में पिछले 7 दिनों से Bull Run चल रहा है। CoinMarketCap के अनुसार, इस बीच इसके प्राइस में लगभग 111% की बढ़त देखने को मिली है। 12 January को Alchemy Pay के साथ Integration के बाद इसमें Bull Run शुरू हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अब बड़ा सवाल यही है कि इसमें यह बढ़ोतरी जारी रहने वाली है, या यह Bull Run जल्द ही थम सकता है।
इस प्राइवेसी कॉइन में पिछले 24 घंटे में 10.87% की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत $83.81 पर पहुँच गयी है। इसके साथ ही इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 61.95% का उछाल हुआ है, जो दिखाता है कि इन्वेस्टर्स में इसे लेकर अब भी इंटरेस्ट बना हुआ है।
Crypto Market Crash के बीच इस Privacy Token के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह बढ़त अब थमने वाली है, या यह बुल रन आगे भी जारी रह सकता है। आइये Technical Indicators के आधार पर जानते हैं।
इस जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद इसका 14 दिनों का RSI 73 पर पहुँच गया है। जो दिखाता है कि यह कॉइन Overbought Condition में पहुँच गया है और जल्द ही इसमें हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है।
अगर आप Dash Coin में बढ़ोतरी के कारण को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Crypto Market Crash के बीच Dash Coin के प्रदर्शन ने निवेशों को चौंका दिया है। Dash और Monero दोनों को लेकर मार्केट सेंटिमेंट Market Crash के बावजूद पॉजिटिव है। इसके साथ ही Zcash Team के इस्तीफे के बाद से Privacy Coins में चल रहे कैपिटल रोटेशन का सीधा फायदा इसे मिल रहा है।
हालांकि मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि हाल ही में US-EU के बीच Greenland को लेकर चल रहे विवाद के कारण अगर क्रिप्टो मार्केट में गिरावट लम्बी खींचती है, तो इसका नेगेटिव इम्पैक्ट इस पर भी पड़ सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है। किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved