dash coin price up today amid crypto market crash

Crypto Market Crash के बीच Dash Coin में 10% का उछाल

Crypto Market Crash के बीच Privacy Coin Dash का Bull Run जारी 


आज 19 January को Crypto Market Crash के बीच भी Dash Coin में Bull Run जारी है। एक और जहाँ Bitcoin, Ethereum, Solana और XRP जैसी सभी Top Cryptocurrency में जबरदस्त गिरावट हुई है। वहीं इस Crypto Market Crash के दौरान $DASH लगभग 10% बढ़ते हुए $81.77 पर पहुँच गया है।


Dash क्या है, विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  


Dash Coin Price Surge today amid crypto market crash

Source: CoinMarketCap


Dash Coin Price 7 दिन में 100% से ज्यादा बढ़ा 

इस Privacy Token में पिछले 7 दिनों से Bull Run चल रहा है। CoinMarketCap के अनुसार, इस बीच इसके प्राइस में लगभग 111% की बढ़त देखने को मिली है। 12 January को Alchemy Pay के साथ Integration के बाद इसमें Bull Run शुरू हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। 


अब बड़ा सवाल यही है कि इसमें यह बढ़ोतरी जारी रहने वाली है, या यह Bull Run जल्द ही थम सकता है। 


$DASH की वर्तमान स्थिति 

इस प्राइवेसी कॉइन में पिछले 24 घंटे में 10.87% की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत $83.81 पर पहुँच गयी है। इसके साथ ही इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 61.95% का उछाल हुआ है, जो दिखाता है कि इन्वेस्टर्स में इसे लेकर अब भी इंटरेस्ट बना हुआ है। 

Crypto Market Crash के बीच इस Privacy Token के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह बढ़त अब थमने वाली है, या यह बुल रन आगे भी जारी रह सकता है। आइये Technical Indicators के आधार पर जानते हैं। 


Dash Coin के Technical Indicator 

इस जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद इसका 14 दिनों का RSI 73 पर पहुँच गया है। जो दिखाता है कि यह कॉइन Overbought Condition में पहुँच गया है और जल्द ही इसमें हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है। 

  • इसने अपने 50 दिन और 200 दिनों के SMA को क्रॉस कर लिया है, यह लॉन्ग टर्म बुलिश सिग्नल की पुष्टि करता है। 
  • Privacy Token Narrative अगर इसी तरह बना रहा तो इसका यह Bull Run लम्बा भी चल सकता है। 

अगर आप Dash Coin में बढ़ोतरी के कारण को विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 


आगे क्या 

Crypto Market Crash के बीच Dash Coin के प्रदर्शन ने निवेशों को चौंका दिया है। Dash और Monero दोनों को लेकर मार्केट सेंटिमेंट Market Crash के बावजूद पॉजिटिव है। इसके साथ ही Zcash Team के इस्तीफे के बाद से Privacy Coins में चल रहे कैपिटल रोटेशन का सीधा फायदा इसे मिल रहा है।

हालांकि मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि हाल ही में US-EU के बीच Greenland को लेकर चल रहे विवाद के कारण अगर क्रिप्टो मार्केट में गिरावट लम्बी खींचती है, तो इसका नेगेटिव इम्पैक्ट इस पर भी पड़ सकता है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है। किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Crypto Market Crash के बावजूद Dash Coin में तेजी का मुख्य कारण Privacy Coins Narrative, Alchemy Pay के साथ Integration और Privacy सेक्टर में Capital Rotation माना जा रहा है।
12 January को Alchemy Pay Integration के बाद Dash Coin में Buying Pressure बढ़ा, जिससे पिछले 7 दिनों में इसकी कीमत करीब 111% तक बढ़ गई।
Dash Coin का RSI 73 पर है, जो Overbought Condition दिखाता है। इसका मतलब है कि Short-Term में हल्का Correction देखने को मिल सकता है।
अगर Privacy Coins Narrative मजबूत बना रहता है और Market Sentiment ज्यादा खराब नहीं होता, तो Dash Coin का Bull Run कुछ समय तक जारी रह सकता है।
अगर Global Crypto Market में गिरावट लंबी खिंचती है, तो Dash Coin पर भी Selling Pressure आ सकता है, हालांकि फिलहाल Market Sentiment Positive बना हुआ है।