Crypto Hindi Advertisement Banner

Neway Crypto है मल्टीलेवल मार्केटिंग प्रोजेक्ट, जानिए डिटेल में

Published:April 24, 2025 Updated:April 24, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Neway Crypto है मल्टीलेवल मार्केटिंग प्रोजेक्ट, जानिए डिटेल में

क्रिप्टो इंडस्ट्री का प्रसार जैसे जैसे बढ़ रहा है, वैसे वैसे इससे जुडे हुए नए नए प्रोजेक्ट्स सामने आ रहे हैं। भारत भी इन क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स से अछुता नहीं है। आजकल भारत में एक नया क्रिप्टो प्रोजेक्ट बहुत चर्चा में है, जो लोगो को 250 रुपए देकर अरबपति बनने का मौका देने का दावा कर रहा है। इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली इनफार्मेशन से पता चलता है की यह कंपनी पिछले 14 महीनों से भारत में काम कर रही है। इसके 2 लाख से ज्यादा मेम्बर है और यह भारत के साथ साथ 20 देशों में फैली हुई है। साथ ही कंपनी का भारत में टर्न ओवर 7 करोड़ से ज्यादा का है। हम बात कर रहे हैं Neway Crypto के बारे में। 

वेबसाइट के अनुसार कंपनी खुद को BTTC और BRISE Token से जुड़ा बताती है। गौरतलब है कि BitTorrent Chain (BTTC) को Tron Network संचालित करता है जबकि BRISE Token, Bitget प्रोजेक्ट का नेटिव टोकन है। हालांकि इन दोनों की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कंपनी का कोई जिक्र नहीं है इसलिए हम इस कनेक्शन की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं क्या है Neway Crypto का बिजनेस प्लान और यह कंपनी कैसे काम करती है।

NEWAY: मल्टी लेवल मार्केटिंग और क्रिप्टो वर्ल्ड का जोड़ 

NEWAY क्रिप्टो वर्ल्ड में मल्टी लेवल मार्केटिंग को इंट्रोड्यूस करती है। अधिकांश मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियां कुछ न कुछ बेचती है और साथ में आपको अनलिमिटेड इनकम का वादा करते हुए अपनी मार्केटिंग टीम का मेम्बर बनाती हैं। Neway Crypto इसी प्रकार की कंपनी है, इसका बिजनेस प्लान भी कुछ ऐसा ही है यह आपको 250 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस लेकर अपनी मार्केटिंग टीम का मेम्बर बनाती है। इस मेम्बरशिप के साथ आपको मिलते हैं 2 लाख BTTC Token। हालांकि देखा जाए तो 2 लाख BTTC Token सुनने में बड़ी रकम लगती है, लेकिन आज BTTC Token का प्राइस  0.00005382 रुपए है मतलब 2 लाख टोकन की रुपए में वैल्यू हुई 10.70 रुपए।

तो भला कोई 250 रूपए देकर 10-12 रुपए का सामान क्यूँ खरीदेगा। इसका जवाब Neway Crypto अपने बिसनेस प्लान में देता है जो Neway Crypto के अनुसार यह आपको अरबपति बनने का मौका देती है। रजिस्ट्रेशन के बाद व्यक्ति Neway Crypto से नए मेम्बर जोड़ने के लिए ऑथराइज हो जाता है। प्रत्येक मेम्बर जोड़ने पर कंम्पनी जोड़ने वाले व्यक्ति को 100 रुपए देती है। 

250 रुपए से अरबपति बनने का रोडमैप

कंपनी अपनी वेबसाइट पर न्यू जॉइनर को 250 रुपए से अरबपति बनने का पूरा रोडमैप भी बताती है। मल्टी लेवल मार्केटिंग की चिर परिचित लेवल स्ट्रेटजी यहाँ भी अपनाई गयी है। जब भी कोई नया व्यक्ति कंपनी ज्वाइन करता है उसे लेवल 1 पर जगह मिलती है, 5 नए मेम्बर जोड़कर वह लेवल 2 पर पहुँच जाता है। इसके साथ ही पिरामिड बढ़ता चला जाता है और 4th लेवल पर पहुचते ही व्यक्ति लखपति, 6th लेवल पर करोड़पति और आठवे लेवल तक पहुचते पहुचते अरबपति बन जाता है। यह सभी दावे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किये हैं। अगर आप जानना चाहते है कि, Neway Crypto में कैसे Login करें, तो इस लिंक पर क्लिक करें।

कंपनी की इनकम का क्या सोर्स है

कंपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेम्बर की इनकम के बारे में तो स्पष्ट करती है लेकिन अपनी इनकम के सोर्स के बारे में कुछ नहीं बताती। हालांकि यदि कंपनी के बिजनेस मॉडल के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी 10-12 रुपए के BTTC Token, 250 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस के बदले दे रही है तो इससे कंपनी की इनकम का एक सोर्स तो स्पष्ट होता है। कंपनी इसके साथ साथ फ्रैंचाइज़ी मॉडल भी लेकर आई है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 25000 रुपए में कोई भी व्यक्ति कंपनी की फ्रैंचाइज़ी भी ले सकता है। 

कहाँ-कहाँ काम कर रही है कंपनी 

वैसे तो कंपनी 20 अलग-अलग देशों में काम करने का दावा करती है। लेकिन वेबसाइट पर इन देशों के नाम स्पष्ट नहीं किये हैं। हालांकि कंपनी ने भारत के उन 17 राज्यों का उल्लेख अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर किया है,जहाँ यह काम कर रही है। जिनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब प्रमुख है। यहाँ तक की कंपनी झारखण्ड के दुमका में भी काम कर रही है। मतलब जहाँ अब तक फाइनेंशियल इन्क्लूज़न नहीं पहुच पाया है वहां Neway Crypto, क्रिप्टो इन्क्लूज़न कर रही है। 

Neway Crypto वेबसाइट का सिक्योरिटी स्कोर 

Scam Detector जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Neway Crypto की वेबसाइट का सिक्योरिटी स्कोर बेहद कम (22.5) पाया गया है। यह स्कोर बताता है की साइट उन वेबसाइट्स के करीब है जो पहले स्कैम से जुड़ी रही हैं। इसके अतिरिक्त, वेबसाइट पर Phishing, Malware और Spam संबंधी अलर्ट भी रिपोर्ट किए गए हैं। ऐसे संकेत यह दर्शाते हैं कि साइट पर सिक्योरिटी को लेकर गंभीर खामियां हैं, जिससे यूजर्स के डेटा और निवेश को खतरा हो सकता है। इन सभी खामियों को प्लेटफ़ॉर्म द्वारा अभी तक करेक्ट नहीं किया गया है।

कन्क्लूज़न

Neway Crypto क्रिप्टो और मल्टी लेवल मार्केटिंग का इनोवेटिव कॉम्बिनेशन है, लेकिन इसके दावों और असलियत के बीच एक बड़ा फासला नज़र आता है। कंपनी भले ही 250 रुपए से अरबपति बनाने की बात करती हो, लेकिन सिक्योरिटी स्कोर कई गंभीर सवाल खड़े करते हैं। खासतौर पर जब कंपनी खुद को बड़े प्रोजेक्ट्स से जोड़ती है लेकिन उनकी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उसका कोई ज़िक्र नहीं मिलता, तो इन्वेस्टर्स को सतर्क हो जाना चाहिए।  

ऐसे में ज़रूरी है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के क्रिप्टो प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से रिसर्च करे और लालच भरे दावों से प्रभावित होने की बजाय यह देखे कि कंपनी की ट्रांसपेरेंसी, वैलिडिटी और लॉन्ग-टर्म वेल्यू क्या है। क्रिप्टो में अवसर हैं, लेकिन ठगी के खतरे भी कम नहीं हैं।

यह भी पढ़िए: Treasure Coin क्या है, क्या यह Treasure NFT से है कनेक्टेड?
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.