क्रिप्टो वर्ल्ड में Memecoins हमेशा से इन्वेस्टर्स के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। लेकिन लाखों Memecoin की भीड़ में कुछ ही है, जिन्होनें बड़ी कम्युनिटी और इन्वेस्टर्स को अपनी और खींचा है। साल 2023 में लॉन्च हुआ Pepe भी उन कुछ प्रोमिसिंग टोकन में से एक है।
हालांकि पिछले 1 महीने में देखने को मिली बड़ी गिरावट के बाद इसे लेकर ट्रेडर्स सतर्क हो गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या यह गिरावट जारी रहेगी या यह टोकन जल्द वापसी कर सकता है।

Source: यह इमेज Coingecko से ली गयी है।
आज 23 अक्टूबर को Pepe Coin ₹0.0006 पर ट्रेड कर रहा है। इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 1.7% की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 10% से ज्यादा कम हुआ है। जो दिखाता है कि इस कॉइन को लेकर मार्केट में उत्साह कमजोर है।
इस टोकन की प्राइस पिछले 1 महीने में 30% की गिरावट हो चुकी है और यह फिर से ₹0.00050 से ₹0.00055 स्ट्रांग सपोर्ट जोन के आसपास पहुँच गया है, जहाँ से इसने मार्च-अप्रैल 2025 में वापसी की थी।

Source: यह इमेज Chart Analyst Ali की X Post से ली गयी है।
जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali ने अपने Official X Account पर इस कॉइन का मई 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 तक का चार्ट शेयर किया है। इस चार्ट के अनुसार Pepe Coin अभी एक क्लासिक Head & Shoulder पैटर्न में मूव कर रहा है।
Head and Shoulder एक ऐसा टेक्निकल पैटर्न है जो ट्रेंड रीवर्सल को इंडीकेट करता है। शेयर किये गए चार्ट के अनुसार
और अब यह फिर से Neckline पर लौट आया है। Neckline उस सपोर्ट प्राइस को इंडीकेट करती है, जहाँ से Breakout Trigger होता है. यानी आने वाले हफ्तों में या तो बड़ा रिवर्सल या बड़ी गिरावट, दोनों की संभावना है।
Ali के अनुसार, अगर यह कॉइन इस सपोर्ट लेवल को होल्ड नहीं कर पाया तो तेज गिरावट के साथ ₹0.00016 के आस-पास पहुँच सकता है।
(डॉलर को रुपए में बदलने के लिए वर्तमान एक्सचेंज रेट ₹87.88 प्रति डॉलर का उपयोग किया गया है)
Tradingview के अनुसार,
स्पष्ट है कि अगर इसके प्राइस में जल्द सुधर नहीं हुआ तो यह और भी तेजी से नीचे जा सकता है।
इसके प्राइस और टेक्निकल एनालिसिस इस कॉइन के लिए क्रिप्टो मार्केट में चल रहे डाउनट्रेंड का कन्फर्मेशन हो रहा है। Ali के द्वारा शेयर किए गया चार्ट पैटर्न दिखाता है कि इसे जल्द ही बड़े पुश की जरुरत है। ऐसा न होने पर यह तेजी से नीचे जा सकता है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर Pepe Coin ₹0.0005 से ₹0.0006 के सपोर्ट लेवल को होल्ड करता है और Crypto Market में स्ट्रांग पॉजिटिव सेंटिमेंट आते हैं तो यह टोकन तेज रिकवरी करते हुए ₹0.0009 से ₹0.001 तक पहुँच सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर यह अपने सपोर्ट लेवल को होल्ड नहीं कर पाता तो आने वाले हफ़्तों में यह Memecoin तेजी से गिरते हुए ₹0.0001 से ₹0.0002 तक जा सकता है।
Pepe Coin Price Prediction in INR 2030 पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved