Ripple XRP मार्केट कैप के लिहाज से क्रिप्टो वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में रियल वर्ल्ड यूटिलिटी के कारण इस क्रिप्टोकरेंसी पर रिटेल क्रिप्टो ट्रेडर्स के साथ-साथ इन्स्टिट्यूशन्स की भी नज़र है। इसी कारण से लम्बे समय से Ripple-SEC Case के बावजूद XRP ETF के लिए बहुत सी कंपनियां लाइन में है। भले ही XRP ETF पर डिसिजन अक्टूबर तक टाल दिया गया हो लेकिन हाल ही में, आई XRP Card Launch की खबर ने फिर से इसे लेकर इन्वेस्टर्स में उत्साह जगाया है।
इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की 2025 के अंत तक Ripple XRP का प्राइस कहाँ तक पहुँच सकता है, आइये सबसे पहले इस टोकन की हालिया परफॉरमेंस पर नज़र डालते हैं।
Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और XRP Price को दिखाती है।
आज 22 अगस्त को XRP $2.79 पर ट्रेड कर रहा है इस टोकन के पिछले 24 घंटे के प्रदर्शन को देखा जाए तो इसका प्राइस लगभग 3% कम हुआ है। अगर पिछले 1 माह का परफॉरमेंस भी देखा जाए तो इसके प्राइस में लगभग 18% की कमी आई है। Ripple Price में हुई गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण XRP ETF के निर्णय के टलना और 14 अगस्त को आये PPI Inflation के आंकड़ों के बाद से पूरे क्रिप्टो मार्केट में शुरू हुई गिरावट का प्रभाव इस Altcoin की प्राइस पर भी पड़ा है।
इस तरह से हम समझ सकते हैं कि इस टोकन के प्राइस को प्रभावित करने वाले यह दोनों ही कारण शोर्ट टर्म हैं क्योंकि
तो इस साल के अंतिम महीनो में होने वाले ये दोनों ही बड़े फैसले यह तय करेंगे कि 2025 के अंत तक Ripple का प्राइस क्या होने वाला है तो आइये टेक्निकल और मार्केट सेंटिमेंट के आधार पर समझते जानते हैं कि 2025 के अंत तक Ripple Price क्या हो सकता है।
टेक्निकल इंडीकेटर्स को देखे तो XRP के लिए RSI 40 के आसपास है, जो दिखाता है कि यह Altcoin ओवर सोल्ड है, जो इसके लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है। दूसरी और अगस्त की शुरुआत में यह टोकन $3 के Psychological Price Level से नीचे आ गया है, जो इसे लेकर एक नेगेटिव सेंटिमेंट बना रहा है। आइये देखते हैं कि अलग-अलग सिनेरिओ में Ripple Price क्या हो सकता है।
सितम्बर में Fed Rate Cut होता है और अक्टूबर में XRP ETF को मंजूरी मिलती है तो बड़ी मात्रा में कैपिटल फ्लो XRP की तरफ आ सकता है। अगर यह दोनो ही सिनेरियो बनते हैं तो XRP अपने पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराते हुए $5 से $6 तक पहुँच सकता है।
अगर सितम्बर में Fed Rate Cut नहीं होता है, लेकिन अक्टूबर में XRP ETF को मंजूरी मिल जाती है तो नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट में भी यह टोकन $4 से $5 के बीच तक जा सकता है।
Fed Rate Cut के नतीजे नकारात्मक रहते हैं और XRP ETF को भी मंजूरी नहीं मिलती है तो क्रिप्टो मार्केट में नेगेटिव सेंटिमेंट हावी हो सकते हैं, ऐसे में यह टोकन $1.8 से $2 के बीच में ट्रेड कर सकता है।
क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट सिनेरियो के आधार पर किया गया है, इन्वेटमेंट से पहले DYOR जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved