shiba inu price prediction 2040
Crypto Price Prediction

Shiba Inu Price Prediction 2040, क्या वापसी करेगा यह Memecoin

Shiba Inu Price Prediction 2040, अगले 15 सालों का एनालिसिस 

Crypto World में Dogecoin के बाद  मार्केट कैप के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा Memecoin है। साल 2020 में हुई लॉन्चिंग के बाद से SHIB Token 628320% का रिटर्न दे चुका है। 

Coingecko से प्राप्त डाटा के अनुसार December 2025 तक SHIB Token Holders की संख्या 2.88M है। साफ़ है कि लॉन्च के लगभग 6 साल बाद भी यह Investers के बीच लोकप्रिय है। यही कारण है कि आज हम इसके SHIB Coin Price Analysis यानी Shiba Inu Price Prediction 2040 के बारे में बात करने वाले हैं।

SHIB Coin की वर्तमान स्थिति 

Shiba Inu Price Prediction

Source: Coingecko

अगर $SHIB के पिछले 1 साल के परफॉरमेंस पर नज़र डालें तो इस पर Memecoin Trend के कमजोर पड़ने का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पिछले एक साल में इसकी वैल्यू में लगभग 70% की गिरावट हुई है। जिसने इसके पक्ष में माहौल को कमजोर किया है, लेकिन Decentralization और Token Holders की बड़ी संख्या के कारण समय के साथ यह फिर से वापसी कर सकता है। 

Metric

Value

Current Price

$0.000008384

Market Cap

$4.95B

Holders

2.88M

Total Supply

589.5T SHIB

Circulating Supply

589.24T SHIB

All-Time High (28 Oct 2021)

$0.00008845

All-Time Low (1 Sep 2020)

$0.00000000008165


जब इसे Ryoshi नाम के एक Anonymous Developer ने बनाया था, तब इसकी टोटल सप्लाई 1 Quadrillion थी लेकिन Token Burn के बाद अब इसकी सप्लाई 589.24T है, जो 40% तक कम की जा चुकी है। इसके वैल्यू में बढ़ोतरी के लिए सबसे जरुरी है कि इस बड़ी सप्लाई को कम किया जाए। इसी कारण से Shiba Inu Ecosystem विकसित किया गया है। 

Shiba Inu Ecosystem या SHIB Token Burning Mechanism 

Shib Community ने समय के साथ इस बात को समझा कि केवल Memecoin बने रहना Crypto Market में Sustainable नहीं है। इसीलिए समय के साथ इकोसिस्टम विकसित किया गया, जिसमें Shibarium Blockchain, Shibaswap DEX और Metaverse शामिल है। टोकन बर्न में इनसे जुड़े BONE, LEASH, और TREAT की भी अपनी भूमिका है।

Shiba Inu Price Prediction पर सबसे ज्यादा प्रभाव इस इकोसिस्टम के परफॉरमेंस और एडॉप्शन का होगा। क्योंकि जितना ज्यादा एडॉप्शन बढेगा उतने ज्यादा टोकन बर्न होंगे और सप्लाई घटेगी। 

Shiba Inu Price Prediction किन फैक्टर पर बेस्ड है 

SHIB Token के प्राइस को आने वाले 15 सालों में निम्नलिखित फैक्टर प्रभावित करेंगे: 

SHIB Ecosystem Performance: यह SHIB Token Burn Mechanism को एक्टिव करता है। इसका जितना ज्यादा एडॉप्शन बढेगा उतनी ही ज्यादा डिमांड बढ़ेगी और सप्लाई कम होगी। 

Memecoin Trend: 2025 के Bull Run में Memecoins को लेकर पिछली Cycle जैसा क्रेज नहीं देखने को मिला है। अगर आने वाले सालों में यह ट्रेंड वापसी करता है तो SHIB Coin Price पर इसका सीधा असर होगा।

Bitcoin Halving: हर Bitcoin Halving के 1 से 2 साल के बाद क्रिप्टो मार्केट में Bull Run देखने को मिलता है। 2040 से पहले कम से कम 3 बार Bitcoin Halving होने वाली है, अगर यह पैटर्न वापस दोहराया जाता है तो इस Memecoin में बड़ी रैली देखने को मिल सकती है।

Real World Utility: Shib Community लगातार रियल वर्ल्ड यूज़ केस बढ़ाने पर काम कर रही है। हाल ही में इसने Unity Nodes के साथ पेमेंट मोड के रूप में जुड़ने के लिए पार्टनरशिप भी की है। अगर साल 2040 तक इस तरह की और भी पार्टनरशिप होती है तो यह इसकी क्रेडिबिलिटी मजबूत कर सकती है।

ये सभी फैक्टर अगर मिल कर काम करते हैं तो Shib Coin 2040 तक रियल वर्ल्ड में एक Alternative Currency के रूप में भी स्थापित हो सकता है। 

Shiba Inu Price Prediction 2040 - Bullish Scenario 

अगर ऊपर बताए गए सभी फैक्टर इसके पक्ष में रहे तो SHIB Coin 2040 में $0.006 से $0.008 के बीच रह सकता है। 

Shiba Inu Price Prediction 2040 - Neutral Scenario 

अगर इन फैक्टर में से कुछ फैक्टर इसके पक्ष में जाते हैं तो इसकी कीमत 2040 तक $0.001 से $0.003 के बीच रह सकती है। 

Shiba Inu Price Prediction 2040 - Bearish Scenario 

अगर कोई भी फैक्टर इसके पक्ष में नहीं जाता है तब भी बड़ी कम्युनिटी और होल्डर्स की संख्या के कारण Web3 में इसकी अहम भूमिका होने वाली है, ऐसे में SHIB Coin 2040 तक $0.0006 से $0.0008 के बीच ट्रेड कर सकता है। 

Shiba Inu Price Prediction 2025 से 2050 तक पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Shiba Inu Price Prediction 2040 के अनुसार, अलग-अलग मार्केट कंडीशन में SHIB Coin की कीमत $0.0006 से लेकर $0.008 तक जा सकती है। यह प्रेडिक्शन SHIB Ecosystem, Token Burn और Crypto Market Trend पर आधारित है।
अगर बड़े स्तर पर Token Burn, Shibarium Adoption और Memecoin Trend में मजबूत वापसी होती है, तो लॉन्ग टर्म में $0.01 संभव हो सकता है, लेकिन वर्तमान डेटा के आधार पर यह एक अत्यधिक Bullish Scenario माना जाता है।
SHIB की कीमत 2040 तक SHIB Ecosystem Performance, Token Burn Mechanism, Memecoin Trend, Bitcoin Halving Cycles और Real World Utility जैसे प्रमुख फैक्टर्स पर निर्भर करेगी।
हां, Shibarium Blockchain से ट्रांजैक्शन फीस के जरिए Token Burn होता है, जिससे सप्लाई कम होती है। ज्यादा Adoption होने पर यह SHIB Price Prediction 2040 को पॉजिटिव रूप से प्रभावित कर सकता है।
SHIB की बड़ी Supply को देखते हुए Token Burn बेहद जरूरी है। जितना ज्यादा Token Burn होगा, उतनी ही Supply घटेगी और लॉन्ग टर्म में SHIB Coin Price पर इसका सकारात्मक असर पड़ सकता है।