आज 21 January 2026 को एक बार फिर से Crypto Market Crash देखने को मिला। Cryptocurrency Market को टोटल मार्केट कैप लगभग 2% गिरकर 3.02 Trillion पर पहुँच गयी।
लेकिन इस गिरावट के बीच US President Donald Trump से जुडी कंपनी World Liberty Financial के WLFI Coin Price में हुई बढ़ोतरी ने सबको चोंका दिया।
Source: CoinMarketCap
आज 21 January 2026 को WLFI Coin Price $0.1681 है, पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 173% बढ़ गया।
Greenland मामले के तुल पकड़ने के बाद US और Europe के बीच संघर्ष जोर बढता जा रहा है। इस Geopolitical Tension के बढ़ने के बाद Bitcoin, Ethereum, XRP जैसी सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके विपरीत World Liberty Financial का यह टोकन पिछले 30 दिनों में 25% से ज्यादा बढ़ चुका है।
Crypto Market Crash के बीच इसका इस तरह से बढ़ना निवेशकों के बीच चर्चा का केंद्र बन चुका है।
हाल ही में Media में Donald Trump से जुड़े क्रिप्टो वेंचर्स चर्चा में आ गए थे, जिसका सीधा प्रभाव इसकी कीमत पर पड़ा है।
Trump से जुड़े Crypto Ventures का साल 2025 में प्रॉफिट $1.4 Billion से ज्यादा रहा, जिसने इसके लिए मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट कर दिए।
World Liberty Financial से जुड़े Stablecoin USD1 का एडॉप्शन लगातार बढ़ रहा है।
World Liberty Financial के द्वारा US National Trust Banking Charter में Regulatory Approval के लिए अप्लाई किया गया है। इसके कारण कई इन्वेस्टर्स का इंटरेस्ट इस टोकन में बढ़ गया।
इस तरह से समझा जा सकता है कि आज Donald Trump से जुड़े टोकन में हुई बढ़ोतरी पिछले परफॉरमेंस, Regulatory Approval की सम्भावना और USD1 Adoption के कारण हो रही है।
यह ट्रंप परिवार का क्रिप्टो प्रोजेक्ट है, जो 2024 में लॉन्च हुआ। ये एक DeFi (Decentralized Finance) प्लेटफॉर्म है जो Borrowing-lending, Stablecoin (USD1) और ट्रेडिंग ऑफर करता है। इसका मकसद US Dollar को डिजिटल बनाए रखना और ब्लॉकचेन पर फाइनेंशियल एक्सेस बढ़ाना है। WLFI इसका नेटिव टोकन है, जो गवर्नेंस से जुड़े फैसलों में काम आता है।
क्या WLFI $1 तक पहुँच सकता है, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Crypto Market Crash के बीच WLFI Coin में हुई बढ़ोतरी ने कई निवेशकों को चौंका दिया। हालांकि पिछले 30 दिनों में इसमें चल रही बढ़ोतरी के पीछे मजबूत कारण जिम्मेदार हैं। ऐसे में Donald Trump से जुड़ा यह वेंचर पर दुनिया भर के इन्वेस्टर्स की नज़र टिकी हुई है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved