uniswap unification proposal

Uniswap के UNIfication Proposal को कम्युनिटी का बड़ा समर्थन

UNIfication Proposal को मिला जबरदस्त समर्थन, क्या होगा प्रभाव 

Uniswap का UNIfication Proposal आज 22 December 2025 को कम्युनिटी वोटिंग में पास हो गया है। इसके साथ ही 100 Million UNI Token Burn के लिए रास्ता खुल गया, जो इसकी टोटल सप्लाई का लगभग 16% है। 

Uniswap unification voting details

Source: Uniswap Foundation


98% वोट से पास हुआ UNIfication Proposal

Uniswap के द्वारा 20 December से 25 December तह यह प्रपोजल गवर्नेंस वोटिंग के लिए रखा था। लेकिन आज 22 December को वोटिंग ख़त्म होने से तीन दिन पहले तक ही इसे लगभग 98% वोट प्राप्त हो गए। इसके साथ ही अब 100 Million टोकन बर्न का रास्ता भी साफ़ हो गया। जो इसकी 16% Supply को ख़त्म कर देगा। 

Uniswap क्या है, जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।


क्या है UNIfication Proposal 

UNIfication Uniswap का एक महत्वपूर्ण Governance Proposal है, जो इस Decentralized Exchange के भविष्य को आकार देगा। इसका मकसद UNI Token और Protocol को मजबूत करना है। इसके मुख्य बिंदु हैं:

  • 100 मिलियन UNI बर्न: 10 करोड़ Tokens को स्थायी रूप से बर्न करना, सप्लाई कम करके वैल्यू बढ़ाने के लिए।

  • फी स्विचेस ऑन: v2 और v3 Pools की फीस ऑन करके टोकन बर्न करना, डिफ्लेशनरी प्रभाव के लिए।

  • लीगल एलाइनमेंट: Uniswap Labs को Governance से लीगली जोड़ना।


यह Proposal Community-driven Growth का एक बड़ा कदम है।


पिछले 7 दिनों में 15% बढ़ चुका UNI Token

uniswap price after unification voting begins

Source: CMC

20 December को Governance Voting शुरू होने के बाद से UNI Coin Price में लगभग 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि आज इसमें लगभग 1% की गिरावट हुई है, जो क्रिप्टो मार्केट का क्लासिक “Buy Rumors and Sell the News” Pattern दिखाता है। Uniswap Foundation ने November में यह प्रपोजल सामने रखा था, तब भी इसका प्राइस $5 से बढ़ते हुए $9 तक पहुँच गया था। 

अब इस प्रपोजल के पास होने के साथ ही इसकी लॉन्ग टर्म वैल्यू ग्रोथ के लिए भी नया रास्ता खुल गया है। 


Uniswap Price Prediction, UNIfication Proposal का असर

आज 22 December को UNI Coin $6.25 पर ट्रेड कर रहा है। इस प्रपोजल के लागू होने के साथ ही 100 Million UNI Coin Burn होने वाले हैं। जो सप्लाई शॉक की तरह काम सकता है और प्राइस को तेजी से बढ़ा सकता है। इसके साथ ही Platform Revenue का ⅙ भाग टोकन बर्निंग में उपयोग किया जाएगा जो लॉन्ग टर्म में सप्लाई कम करेगा। 


शोर्ट टर्म प्राइस प्रेडिक्शन  

शोर्ट टर्म में Uniswap की 16% Supply कम होने का असर सप्लाई शॉक के रूप में पड़ने वाला है। अगर डिमांड इसी तरह डिमांड बनी रही तो ऐसी स्थिति में UNI Coin Price बढ़ते हुए $8 से $10 के बीच पहुँचने की सम्भावना है।


लॉन्ग टर्म प्राइस फोरकास्ट 

लॉन्ग टर्म में बर्न मैकेनिज्म इस पर सबसे बड़ा प्रभाव डालने वाला है। जो एडॉप्शन और Revenue बढ़ने के साथ-साथ Token Burn Mechanism को तेज करेगा। इस प्लेटफार्म की डिमांड इसी तरह बनी रही है, तो साल 2026 के आखिर तक इसका प्राइस ग्रेजुअली बढ़ते हुए $15 से $20 के बीच पहुँच सकता है। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।   

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

UNIfication Proposal Uniswap का एक महत्वपूर्ण Governance Proposal है, जिसका उद्देश्य UNI Token की सप्लाई घटाकर प्रोटोकॉल की लॉन्ग-टर्म वैल्यू और सस्टेनेबिलिटी को मजबूत करना है।
यह Proposal 22 दिसंबर 2025 को कम्युनिटी वोटिंग में लगभग 98% समर्थन के साथ पास हुआ, जबकि वोटिंग की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2025 थी।
इस Proposal के तहत 100 Million UNI Token Burn किए जाएंगे, जो Uniswap की कुल सप्लाई का लगभग 16% है।
Token Burn से सप्लाई कम होती है, जिससे डिमांड स्थिर या बढ़ने की स्थिति में UNI Price पर बुलिश दबाव बन सकता है।
Fee Switches ऑन होने का मतलब है कि Uniswap v2 और v3 Pools की फीस का एक हिस्सा UNI Token Burn में इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे डिफ्लेशनरी प्रभाव बनेगा।