Why Crypto Market Down Today
Bitcoin News

Crypto Market Down: आज क्यों हुई है बड़ी गिरावट, जानिए विस्तार से

Crypto Market Down: ETF Outflow, Extreme Fear से हुई गिरावट  

आज 15 November को फिर से Crypto Market Down है। इस गिरावट के लिए एनालिस्ट इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट में कमी, क्रिप्टो मार्केट में फैले मैक्रो सेंटिमेंट और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में गिरावट को जिम्मेदार मान रहे है। आइये इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं कि आज क्रिप्टो मार्केट क्यों गिर रहा है।

Why Crypto Market Down Today 

आज 15 November को Cryptocurrency Market Cap में लगभग 1% की गिरावट देखने को मिली है। Bitcoin, Ethereum, XRP, Solana, BNB जैसी सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी गिरी है। केवल Zcash और Monero जैसे कुछ प्राइवेसी सेंट्रिक टोकन और कुछ Altcoins ही इससे बच पाए हैं। हालांकि 14 November को हर Crypto Crash के मुकाबले आज हुई गिरावट कम मानी जा सकती है, लेकिन इसके पीछे जिम्मेदार कारण कल हुए क्रैश से अलग हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Bitcoin और Ethereum ETF में बड़ा Outflow 

Crypto ETF High Outflow, Crypto Market Down Reason

Source:CMC

14 November को Bitcoin ETF और Ethereum ETF में लगभग 670 Million का आउटफ्लो देखने को मिला। यह दिखाता है कि ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी को रिस्की एसेट मान कर चल रहे हैं ओर अपनी इन्वेस्टमेंट कम कर रहे हैं। अगर 13 और 14 November को मिला लिया जाये तो लगभग 1.7 Billion का आउटफ्लो हुआ है, जो स्थिति की गंभीरता को दिखाता है।

आज आई खबर के मुताबिक़ Blackrock ने $473 Million के BTC को बेचा है, जो अब तक का सबसे अधिक है। इस तरह से घटते हुए इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट के कारण आज Crypto Market Down हो रहा है।

इन्वेस्टर्स के बीच Extreme Fear की स्थिति 
Crypto Market Down Reason, 16 Score Fear and Greed Index

Source: CoinMarketCap

क्रिप्टो मार्केट पर स्पेकुलेशन और मैक्रो सेंटिमेंट का मजबूत प्रभाव है। पिछले कुछ दिनों में Bitcoin Price में आ रही गिरावट और December US Fed Rate Cut की संभावनाओं में कमी के कारण सेंटिमेंट नेगेटिव चल रहे थे। कल हुई 6% से ज्यादा की कमी ने इन्हें और मजबूत कर दिया। आज CoinMarketCap Fear and Greed Index गिरकर 16 पर आ गया है, जो एक्सट्रीम फियर की स्थिति दिखाता है। 

यह डर Retail Investor को बाजार से दूर कर रहा है। यह आज क्रिप्टो में चल रही गिरावट का एक बड़ा कारण है। 

Bitcoin को लेकर अनसर्टैनिटी 
Bitcoin Price Down, Crypto Market Down

Source: CoinMarketCap

BTC Price $100,000 के Psychological Figure से नीचे आया गया है। फिलहाल यह $95,931 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में लगभग 1.31% की गिरावट देखने को मिली है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 15% तक गिर गया है। यह स्थिति दिखाती है कि FUD (Fear, Uncertainty और Doubt) के कारण ट्रेडर्स फिलहाल मार्केट से दूर हैं। 

इसका 14 दिनों का RSI Score 33 है, जो ओवरसोल्ड की कंडीशन को दिखा रहा है, सामान्य स्थितियों में इसे नए ट्रेडर्स के मार्केट में एंट्री पॉइंट की तरह देखा जाता है। लेकिन जिस तरह का डर मार्केट में फैला है, यह इंडीकेट कर रहा है कि इन्वेस्टर फिलहाल सतर्क है। 

यह अनसर्टैनिटी भी Crypto Market Down का कारण बन रही है।

अगर आप Bitcoin Price Prediction के बारे में पढना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

कन्क्लूज़न

इस तरह से हमने समझा कि कल हुए Crypto Crash का असर आज भी मार्केट में देखा जा सकता है। यह उसी तरह से है जैसे एक बड़े भूकंप के बाद कई छोटे आफ्टरशॉक आते हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बुलिश सेंटिमेंट के लौटने के लिए सबसे पहले जरुरी है कि FUD की स्थिति सुधरे। 

आने वाले हफ़्तों में December के US Fed Rate Cut की संभावनाएं Market पर असर डालने वाला सबसे बड़ा फैक्टर बनने वाली है। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment