XRP ETF vs Solana ETF
Altcoin News

XRP ETF vs Solana ETF, कौन बन रहा ट्रेडिशनल इन्वेस्टर की पसंद

XRP ETF और Solana ETF का शानदार प्रदर्शन, क्या है इसके मायने 

हाल ही में लॉन्च हुए XRP ETF और Solana ETF ने अपने मजबूत प्रदर्शन की वजह से इन्वेस्टर्स के बीच एक नई चर्चा शुरू कर दी है। जहाँ एक ओर Bitcoin और Ethereum को ट्रैक करने वाले कई Exchange Traded Fund लगातार आउटफ्लो का सामना कर रहे थे, वहीं इन Altcoin ETFs में दिख रहा पॉज़िटिव नेट इनफ्लो ट्रेडिशनल मार्केट और क्रिप्टो कम्युनिटी दोनों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

XRP ETF ने 8 दिनों में Solana को पछाड़ा   

क्रेडिबल Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, 13 November 2025 को लॉन्च होने के बाद से XRP ETF में अब तक लगभग $622.11M का नेट इनफ्लो दर्ज किया जा चुका है। वहीं 28 October 2025 से ट्रेड हो रहे SOL ETF में इसी अवधि में करीब $621.32M का नेट इनफ्लो देखा गया है।

यानी कम समय में लॉन्च होने के बावजूद XRP ETF ने नेट इनफ्लो के मामले में Solana ETF को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया है, जो यह संकेत देता है कि फिलहाल ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का झुकाव XRP की ओर थोड़ा अधिक दिख रहा है। हालांकि जल्द ही Franklin Templeton के द्वारा भी SOL ETF Launch हो सकता है, जिसके बाद इस टोकन की डिमांड में भी तेजी देखी गयी है।

ऐसे में इन Altcoins ETF के बीच यह मुकाबला और भी रोचक होने की सम्भावना दिखाई दे रही है।  

Solana और XRP ETF का Price पर क्या दिखा असर 

SOL Exchange Traded Fund की लॉन्चिंग के बाद अब तक भले ही नेट इनफ्लो देखने को मिला हो लेकिन नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट और वोलेटिलिटी के कारण Price पर स्पष्ट असर नहीं देखने को मिला है। 

लेकिन अगर XRP ETF की बात करें तो इसमें दिख रहा मजबूत सपोर्ट सीधे प्राइस एक्शन में भी नजर आया। Data Aggregator Site Sosovalue के अनुसार, 24 November को XRP ETF में करीब $164M का नेट इनफ्लो आया, जिससे इसके आसपास का मार्केट सेंटिमेंट और ज़्यादा पॉज़िटिव हो गया। इसके बाद CoinMarketCap के डेटा के अनुसार XRP की कीमत 24 घंटे में लगभग $1.8 से बढ़कर करीब $2.2 तक पहुँच गई, जिस वजह से यह मार्केट कैप के लिहाज़ से तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई।

इसी दौरान US Fed Rate Cut की संभावनाओं और Trump Stimulus Check जैसी संभावित बुलिश खबरों ने भी समग्र क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट को सपोर्ट किया है। अगर आने वाले समय में मैक्रो इकोनॉमिक माहौल और ज्यादा पॉज़िटिव होता है, तो उसका असर Solana जैसे अन्य Altcoins और उनके ETF प्रोडक्ट्स पर भी देखने को मिल सकता है।

XRP ETF vs SOL ETF: Performance Comparison

पैरामीटर

XRP ETF

Solana (SOL) ETF

लॉन्च डेट

13 November 2025

28 October 2025

नेट इनफ्लो (डेब्यू से अब तक)

$622.11M

$621.32M

इनफ्लो स्पीड

तेज- 8 दिनों में Solana को पछाड़ा

स्थिर- लॉन्च से अब तक आउटफ्लो नहीं

प्राइस इम्पैक्ट

पॉज़िटिव - ₹1.8 → ₹2.2 (Inflow + Market Sentiment)

Neutral - मार्केट वोलेटिलिटी के कारण स्पष्ट असर नहीं

ETF Penetration (Market Cap %)

0.49%

1.15%

इंस्टिट्यूशनल सेंटिमेंट

मजबूत शुरुआत

स्थिर लेकिन धीरे-धीरे बढ़ता

 

क्या है आगे की सम्भावना 

Bitcoin और Ethereum से जुड़े Exchange Traded Fund का इनके प्राइस पर स्पष्ट प्रभाव देखने को मिलने लगा है। अभी इन दोनों Altcoins को ट्रेडिशनल मार्केट में बहुत ही शुरुआती एक्सपोज़र मिला है। BTC की टोटल मार्केट कैप का 5.16%, ETH की टोटल मार्केट कैप का 6.54% अब Exchange Traded Fund से जुड़ा है जबकि अब तक SOL और XRP के मामले में यह आंकड़ा क्रमशः केवल 1.15% और 0.49% ही है। 

ऐसे में फिलहाल ये Altcoin ETFs ज़्यादातर सेंटिमेंट बिल्डिंग और मार्केट में विश्वास बढ़ाने वाली भूमिका निभा रहे हैं, न कि सीधे तौर पर कीमतों को पूरी तरह ड्राइव करने वाली ताकत के रूप में।

हालांकि जैसे-जैसे इन फंड्स में AUM, ट्रेडिंग वॉल्यूम और पार्टिसिपेशन बढ़ेगा, वैसे-वैसे XRP और SOL की दीर्घकालिक प्राइस स्ट्रक्चर और लिक्विडिटी पर इनकी भूमिका भी और मजबूत होती चली जाएगी।

ETF Launch के बाद, XRP Price Prediction 2025 के बारे में जानिए।

कन्क्लूज़न

XRP और SOL के Exchange Traded Fund ने लॉन्च के तुरंत बाद ही मज़बूत नेट इनफ्लो दिखाकर ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सिर्फ 8 दिनों के भीतर XRP ETF का कुल नेट इनफ्लो $622M+ तक पहुँच जाना यह दिखाता है कि फिलहाल रेस में यह Solana ETF से थोड़ा आगे निकल चुका है। 

हालांकि BTC और ETH ETFs की तुलना में इन Altcoin ETFs की Market Penetration अभी काफी कम है, इसलिए फिलहाल इनके प्राइस पर दिख रहा असर अधिकतर सेंटिमेंट और शॉर्ट-टर्म flows से जुड़ा हुआ है। लॉन्ग टर्म में इनकी रियल ग्रोथ Trajectory इस बात पर निर्भर करेगी कि आगे चलकर इन ETFs में कितना नया कैपिटल फ्लो आता है और मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स क्रिप्टो मार्केट को किस दिशा में ले जाते हैं।

Disclaimer: यह निवेश सुझाव नहीं है, इसे केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment