Zcash Price Prediction
Crypto Price Prediction

Zcash Price Prediction, 25% की गिरावट, क्या करेगा वापसी

Zcash Price Prediction, क्या है आज की बड़ी गिरावट का कारण 

October 2025 से अब तक लगभग 1000% की बड़ी रैली देख चुके Zcash में आज 11 November को 25% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आइये जानते हैं कि क्या है इस जबरदस्त गिरावट का कारण और Zcash Price Prediction के बारे में।

Zcash की वर्तमान स्थिति 

Zcash Price Prediction

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

आज 11 November को ZEC Coin Price में पिछले 24 घंटे में हुई 25% की कमी के साथ $489 पर ट्रेड कर रहा है। इसी बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 150% तक बढ़ गया, जो इसके मार्केट में बढे हुए सेलिंग प्रेशर को दिखाता है।

पिछले कुछ दिनों में देखी गयी बड़ी रैली के बाद यह दूसरी बार है जब इसका प्राइस इस तेजी से नीचे आया है। इससे पहले 8 November को भी $714 से गिरते हुए $518 पर आ गया था। साफ़ है कि इस टोकन में फिलहाल जबरदस्त वोलेटिलिटी देखने को मिल रही है। 

ZCash में आज दिखी गिरावट का क्या कारण है 

Crypto Analyst आज इस टोकन में दिखे इस बियर मोमेंट के पीछे निम्नलिखित कारण मान रहे हैं,

Profit Booking: 1000% से ज्यादा बड़ी रैली के बाद, Overbought की कंडीशन, जिसके कारण ट्रेडर्स के बीच प्रॉफिट बुकिंग का ट्रेंड देखने को मिला।

Forced Liquidation: अचानक आई प्राइस में कमी से बड़ी क्वांटिटी में फोर्स्ड लिक्विडेशन  देखने को मिला, जिसके कारण इसकी प्राइस और तेजी से नीचे आ गयी।

Bearish Double Top Pattern: 8 November को हुई गिरावट के बाद इसमें रिवर्सल देखने को मिला था, लेकिन इसमें वॉल्यूम पहले के मुकाबले कम था। 10 November से शुरू हुए डाउन मोमेंट ने इसमें Bearish Double Top Pattern को कन्फर्म किया। जिसके बाद बने नेगेटिव सेंटिमेंट ने इसके पक्ष में माहौल को और कमजोर कर दिया। 

Zcash Price Bearish Pattern

Source: Coinmarketcap 

इस तरह प्रॉफिट बुकिंग, Forced Liquidation और Technical Breakdown के कारण इसमें इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

आने वाले समय में कौन से फैक्टर इसके प्राइस को प्रभावित करेंगे 

Double Top Pattern से ब्रेकडाउन के बाद अब यह Neckline के आसपास कंसोलिडेट हो रहा है। इसका 14 दिनों का RSI 60 के आसपास है, जो Neutral कंडीशन को दिखा रहा है। ऐसे में अगर बुल्स वापसी करते हैं तो हमें इस टोकन में जल्द ही बुलिश रिवर्सल भी देखने को मिल सकता है। 

इसके प्राइस में शुरूआती बढ़ोतरी Naval Ravikant और Arthuer Hayes जैसे Influencers के सपोर्ट से हुई थी। इसके बाद Privacy Based Coins से जुड़े ट्रेंड ने इसे और मजबूत किया और इसमें हिस्टोरिक रैली देखने को मिली। 

अब यह ट्रेंड ठंडा होता दिख रहा है, ऐसे में अगर नए ट्रेडर इसमें नहीं आते हैं तो बियरिश मोमेंटम लम्बा भी खीच सकता है।

Zcash Price Prediction, क्या जल्द होगी इसकी वापसी 

ZEC Token अब ऐसी स्थिति में है जहाँ से वापसी करने पर यह जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसमें भारी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल यह 10 दिनों के Simple Moving Average से नीचे ट्रेड कर रहा है, जो शोर्ट टर्म बियरिश सेंटिमेंट के कारण भी हो सकता है। या अगर सेलिंग प्रेशर बढ़ा तो यह गिरावट लम्बी भी खिंच सकती है। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर यह Neckline पर कंसोलिडेट होता है और बुल्स मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करते हैं तो यह बहुत तेजी से वापसी कर सकता है। ऐसी स्थिति में इसके आने वाले वाले हफ़्तों में $800 से $1000 के बीच ट्रेड करने की सम्भावना है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर Neckline से नीचे ब्रेकडाउन होता है और यह $470-$480 के सपोर्ट लेवल से नीचे जाता है। तो  बियर इसके मार्केट पर हावी हो सकते हैं। ऐसा होने की स्थिति में इसका प्राइस तेजी से गिरते हुए $290 से $320 के आसपास पहुँच सकता है।

हिंदी में इसी तरह के Latest Price Prediction पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment