AsterDEX आज 18 November को हुए Cryptocurrency Market Crash के बावजूद Top Gainers की लिस्ट में शामिल है। इसके इस प्रदर्शन के लिए प्रोजेक्ट द्वारा शुरू किया गया इंसेंटिव प्रोग्राम, टेक्निकल ब्रेकआउट और टोकन की बढ़ी हुई यूटिलिटी जिम्मेदार हैं। आइये इनके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं और जानते हैं Aster Crypto Price Prediction के बारे में।

Source: CMC
आज 18 November को यह पिछले 24 घंटे में 8.25 की उछाल के साथ $1.35 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी लगभग 23.3% बढ़ गया और इसके मार्केट कैप में भी लगभग 27% की बढ़ोतरी देखी गयी है। आज Crypto Market में देखने को मिली जबरदस्त गिरावट के बीच यह शानदार प्रदर्शन माना जा सकता है। आइये जानते हैं आज AsterDEX के इस टोकन में हुई बढ़ोतरी के क्या कारण है।
आज ASTER Token के प्राइस में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे निम्नलिखित कारण जिम्मेदार हैं,
Double Harvest Trading Competition: 17 November से शुरू हुए इस प्रोग्राम में $10 Million Prize Pool रखा गया है। इस कम्पटीशन के कारण प्लेटफार्म पर ट्रेडिंग वॉल्यूम हाई है, जिसका सीधा असर इस पर पड़ रहा है।
Token Utility का बढ़ना: कुछ समय पहले हुए अपग्रेड की बाद इस कॉइन को कोलेटरल के रूप में रखने और प्लेटफार्म पर डिस्काउंट के लिए यूस किया जा सकता है। इसने मार्केट में लिक्विडिटी कम की है, हालांकि एयरड्राप प्रोग्राम के बाद आई लिक्विडिटी के कारण यह 2 महीने पहले बनाये अपने All Time High से लगभग 44% नीचे ट्रेड कर रहा है।
Technical Breakout: इसने $1.28 के स्ट्रोंग रेजिस्टेंस लेवल को तोड़ दिया, जिसके कारण इसके प्राइस में तेज उछाल देखने को मिला और यह $1.35 के लिक्विडिटी जोन तक पहुँच गया।
इस सभी शोर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कारणों से इस टोकन की प्राइस में यह बड़ा उछाल देखने को मिला है। आइये अब जानते हैं कि आने वाले समय में इसके प्राइस को कौन-से फैक्टर प्रभावित करने वाले हैं।
आने वाले समय में निम्लिखित फैक्टर इसकी प्राइस को प्रभावित करेंगे,
इसके मार्केट में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रकार के फैक्टर्स हैं, आइये जानते हैं की बुलिश और बियरिश सिनेरियो में Aster Crypto Price Prediction के बारे में।
यह फिलहाल अपने 10 और 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसके मार्केट में चल रहे बुलिश सेंटिमेंट दिखा रहा है। इसका 14 दिनों का Relative Strength Index 55 है, जो न्यूट्रल कंडीशन दिखाता है। इसका मतलब है कि इसके मार्केट नए ट्रेडर्स आ सकते हैं।
इस पर चल रहे ट्रेडिंग कम्पटीशन को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में कुछ दिनों तक यही ट्रेंड रहने की सम्भावना दिखाई दे रही है।
लेकिन Airdrop और इस प्रोग्राम के ख़त्म होने के बाद शोर्ट टर्म गिरावट और फिर स्टेबिलिटी आने की सम्भावना दिखाई दे रही है।
बुलिश सिनेरिओ
इंसेंटिव प्रोग्राम के बाद भी इसमें ट्रेडिंग वॉल्यूम ऊँचा बना रहता है और Airdrop Claim के बाद नए यूज़र्स मार्केट में आते हैं तो यह टोकन इस साल के आखिर तक $2 से $2.2 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
इन्सेन्टिव प्रोग्राम के बाद इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आती है और Airdrop के बाद बड़ी लिक्विडिटी इसके मार्केट में एंटर करती है तो यह सेंटिमेंट को नेगेटिव भी कर साथ है। ऐसा होने की स्थिति में इस साल के अंत तक इस टोकन के $1.15 से $1.2 के बीच ट्रेड होने की सम्भावना है।
इसी प्रकार और भी लेटेस्ट Price Prediction Hindi में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved