bitcoin price prediction 2030 in inr
Bitcoin (BTC) प्राइस प्रेडिक्शन

Bitcoin Price Prediction 2030 in INR, क्या ₹20 Crore हो सकती है वैल्यू

Bitcoin Price Prediction 2030 in INR, जाने कहाँ तक जायेगी वैल्यू  


दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin भारत में भी सबसे ज्यादा ट्रेड की जाती है।यह 2009 में Satoshi Nakamoto द्वारा बनाई गयी थी और लॉन्च के बाद से अब तक 139735715.13% का रिटर्न दे चुकी है। 2009 में  भारत में 1 Bitcoin की कीमत 1 रुपए से भी कम थी, जो आज 17 December 2025 को ₹7,810,133 हो चुकी है। यही कारण है कि इन्वेस्टर BTC की भविष्य की कीमत को लेकर इतने उत्साहित रहते हैं। इस आर्टिकल में हम इसके अगले 5 साल के पूर्वानुमान यानि Bitcoin Price Prediction 2030 in INR के बारे में बात करने वाले हैं।



Bitcoin price prediciton 2030 in inr

Source: Coingecko 


बिटकॉइन के बारे में 

साल 2008 में आई मंदी के बाद Satoshi Nakamoto ने इसे लॉन्च किया था। यह Peer to Peer Value Transfer के उद्देश्य से बनायीं गयी थी और क्रिप्टोग्राफी के माध्यम से इसे सिक्योर किया गया। इसकी Maximum Supply 21M BTC है, जो साल 2140 तक मार्केट में आ सकते हैं। Mining की प्रोसेस के द्वारा Miners रिवॉर्ड के रूप में इसे प्राप्त करते हैं। इसके Whitepaper के अनुसार हर 4 साल में Mining Reward आधा हो जाता है, जिसे Bitcoin Halving कहते हैं।

December 2025 में इसकी Circulating Supply 19.96M BTC है। होल्डिंग, स्टेकिंग और एडॉप्शन बढ़ने के कारण समय के साथ इसकी Scarcity हो रही है, जो इसकी कीमत में वृद्धि का प्रमुख कारण है।     


Bitcoin Price Prediction 2030 in INR का आधार 

बिटकॉइन की 2030 की कीमत का पूर्वानुमान लगाने के आधार हैं:

  • BTC का Historical Performance।

  • आने वाले सालों में इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस को कौन-से फैक्टर प्रभावित करेंगे।

  • इसे लेकर एक्सपर्ट्स की राय।


इन्हीं तीन आधारों पर हम Bitcoin Price Prediction 2030 in INR के बारे में जानेंगे।


बिटकॉइन का Historical Performance


2009 में लॉन्च के बाद के कुछ सालों तक इसकी ट्रेडिंग और ट्रान्सफर में बहुत सी बाधाएं थी, लेकिन साल 2013 आते आते इसकी Trading आसान हुई।

  • Coingecko के अनुसार, 2013 में इसकी वैल्यू ₹7,000 के आसपास थी। 2013 के December तक यह बढ़कर ₹55,000 तक पहुँच गयी। इस जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण इन्वेस्टर्स का ध्यान इसकी और गया।

  • इसके 4 साल बाद December 2017 में पहली बार इसकी वैल्यू ₹10,00,000 के पार चली गयी। इसके 4 साल बाद 2021 में इसने फिर से अपना All Time High बनाया और BTC Price ₹49,80,505 तक पहुँच गयी।

  • 2024 में Crypto Market में फिर से Bull Run शुरू हुआ, जो अभी जारी है। साल 2025 में इसने पहली बार ₹10,000,000 के आंकड़े को छुआ और October 2025 में अपना नया All Time High ₹11,187,013 बनाया था। हालांकि आज 17 December 2025 को यह अपने ATH से लगभग 30% की गिरावट के साथ ₹7,810,133 पर ट्रेड कर रही है।


इसके हिस्टोरिकल परफॉरमेंस से कुछ बातें स्पष्ट होती है, 

  • इसमें हर 4 साल में Bull Run देखने को मिलता है, जो Halving के लगभग 2 से 3 साल बाद शुरू होता है।

  • हर Bull Run में इसने नया ATH बनाया है, जो पिछले Bull Run से 10 गुना से ज्यादा रहा है।

  • इसका एडॉप्शन बढ़ने के साथ Scarcity बढ़ रही है, जो इसकी वैल्यू में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण मानी जा सकती है।


इन सभी Outcome को हम Bitcoin Price Prediction 2030 in INR के लिए कंसीडर करेंगे।


Bitcoin Price Prediction 2030 in INR को कौन-से फैक्टर प्रभावित करेंगे 


आने वाले 5 सालों में निम्नलिखित फैक्टर Bitcoin Price Prediction 2030 in INR पर प्रभाव डालने वाले हैं:


  • Adoption: Strategy, Wintermute जैसे बड़े इन्स्टिट्यूशन पहले ही इसे अपनी ट्रेज़री में शामिल कर चुके हैं। USA के New Hampshire, Texas और Arizona जैसे राज्यों ने Strategic Bitcoin Reserves की स्थापना की है। El Salvador और Bhutan जैसे कुछ छोटे देश खुलकर इसका उपयोग Currency Alternative के रूप में कर रहे हैं। अगर यह ट्रेंड आगे बढ़ता है तो BTC की Scarcity बढ़ेगी, जो इसके प्राइस को भी तेजी से बढ़ाएगी।

  • Exchange Traded Fund Performance: BTC ETF Launch के बाद से इसमें तेजी से ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट भी आया है। Sosovalue के अनुसार, January 2024 में लॉन्च के बाद से अब तक इसमें $57.27B का Net Inflow देखने को मिला है। अगर ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का भरोसा लॉन्ग टर्म में भी बना रहा तो यह तेजी से बढ़ सकता है। 

  • Halving: पिछली Bitcoin Halving अप्रैल 2024 में हुई थी, अगली Halving साल 2028 में होने की उम्मीद है। इसके बाद Mining Reward 1.5625 BTC प्रति ब्लॉक रह जाएगा। अब तक इस प्रोसेस के बाद Crypto Market में Bull Run आने का पैटर्न देखने को मिला है, और इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने अपना नया ATH बनाया है। ऐसे में 2029-30 बुलिश हो सकते हैं और हमें नया ATH Bitcoin Price देखने को मिल सकता है।

  • Utility: किसी भी ब्लॉकचेन की यूटिलिटी ट्रांज़ैक्शन स्पीड और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट डेप्लोयमेंट पर निर्भर करती है। बिटकॉइन एक ब्लॉकचेन के रूप में इन दोनों ही मामलों में कमजोर है। लेकिन Lightning Network और कुछ दूसरे Layer 2 Project इसकी स्पीड और यूटिलिटी दोनो बढ़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में यूटिलिटी बढ़ने के साथ इसकी स्टेकिंग बढ़ने की सम्भावना है जिसका सीधा असर BTC Price पर पड़ेगा।  


Experts के अनुसार, Bitcoin Price Prediction 2030 in INR


2030 तक बिटकॉइन की कीमत को लेकर ज्यादातर एक्सपर्ट्स का नजरिया बुलिश है। इंस्टीट्यूशनल अडॉप्शन, ETF inflows, Halving और “डिजिटल गोल्ड” के रूप में बढ़ते उपयोग को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।


  • Cathie Wood (ARK Invest) के अनुसार, Base Case में Bitcoin Price लगभग ₹10.8 करोड़–₹13.5 करोड़ हो सकता है, जबकि Bull Case ₹21.6 करोड़ से ऊपर तक जा सकता है।

  • Jurrien Timmer (Fidelity), Jack Dorsey, Brian Armstrong, Robert Kiyosaki और Arthur Hayes जैसे एक्सपर्ट्स 2030 तक इसकी कीमत करीब ₹9 करोड़ ($1 मिलियन) के आसपास देखते हैं।

  • कुछ कंजर्वेटिव अनुमान जैसे Standard Chartered लगभग ₹4.5 करोड़ ($500,000) का अनुमान देते हैं।

  • वहीं CoinCodex, Changelly और InvestingHaven जैसे प्लेटफॉर्म्स ₹1.8 करोड़ से ₹5.4 करोड़ की रेंज बताते हैं। बियरिश सिनेरिओ में, कड़े रेगुलेशन, आर्थिक मंदी या कम अडॉप्शन की स्थिति में Bitcoin Price 2030 तक ₹1.8 करोड़ ($200,000) से नीचे भी रह सकती है।


(डॉलर-रुपए एक्सचेंज रेट वर्तमान आधार पर 90 Rupees Per Dollar रखा गया है)

एक्सपर्ट 

USD (2030)

INR (₹90/USD)

Cathie Wood (ARK Invest) – Base Case

$1.2–$1.5 मिलियन

₹10.8–₹13.5 करोड़

Cathie Wood (ARK Invest) – Bull Case

$2.4 मिलियन+

₹21.6 करोड़+

Jurrien Timmer (Fidelity)

~$1 मिलियन

~₹9 करोड़

Jack Dorsey

$1 मिलियन+

₹9 करोड़+

Brian Armstrong (Coinbase)

~$1 मिलियन

~₹9 करोड़

Robert Kiyosaki / Arthur Hayes

~$1 मिलियन

~₹9 करोड़

Standard Chartered (Conservative)

~$500,000

~₹4.5 करोड़

CoinCodex / Changelly

$200,000–$600,000

₹1.8–₹5.4 करोड़

Bearish Scenario

<$200,000

<₹1.8 करोड़

यह अनुमान मैक्रो इकोनॉमिक कंडीशंस, रेगुलेशन और Bitcoin अडॉप्शन पर काफी हद तक निर्भर करते हैं।

Bitcoin Price Prediction 2030 in INR

ऊपर की गयी चर्चा के आधार पर अब हम बुलिश और बियरिश सिनेरिओ में 2030 के लिए बिटकॉइन की कीमत का पूर्वानुमान ₹21.6 करोड़ से ₹1.8 करोड़ रख सकते हैं। यह बड़ा अंतर है लेकिन क्रिप्टो मार्केट की वोलेटिलिटी और हिस्टोरिकल परफॉरमेंस पर नज़र डालें तो इस बड़े अंतर का कारण स्पष्ट होता है।

Cryptohindinews के अनुसार, Bullish Scenario में 2030 तक Bitcoin Price ₹18 करोड़ से ₹20 करोड़ के बीच रह सकता है। वहीं Bearish Scenario में यह ₹5 करोड़ से ₹8 करोड़ रहने का अनुमान है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है।क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Bitcoin Price Prediction 2030 in INR के अनुसार अलग-अलग बुलिश और बियरिश सिनेरियो में Bitcoin की कीमत ₹1.8 करोड़ से ₹21.6 करोड़ के बीच हो सकती है। यह अनुमान अडॉप्शन, ETF इनफ्लो, हैल्विंग और ग्लोबल इकोनॉमिक कंडीशंस पर आधारित है।
Bitcoin की कीमत बढ़ने के प्रमुख कारण हैं Institutional Adoption, Bitcoin ETF में लगातार इनफ्लो, 21 Million की लिमिटेड सप्लाई, Bitcoin Halving और इसे Digital Gold के रूप में बढ़ती स्वीकार्यता।
Bitcoin Halving हर 4 साल में माइनिंग रिवॉर्ड को आधा कर देती है। 2028 की Halving के बाद सप्लाई ग्रोथ और धीमी होगी, जिससे 2029–2030 में Bitcoin Price पर मजबूत बुलिश असर देखने को मिल सकता है।
Bitcoin ETF ने ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स को क्रिप्टो मार्केट से जोड़ा है। अब तक $57 Billion से ज्यादा Net Inflow आ चुका है। अगर यह ट्रेंड जारी रहता है तो 2030 तक BTC Price को मजबूत सपोर्ट मिल सकता है।
Cathie Wood के अनुसार Bitcoin ₹10.8–₹21.6 करोड़ तक जा सकता है। वहीं Jack Dorsey, Brian Armstrong और Fidelity के एक्सपर्ट्स इसे करीब ₹9 करोड़ के आसपास देखते हैं।