Satoshi Nakamoto kaun hai

Satoshi Nakamoto कौन है? जानिए बिटकॉइन के पीछे का रहस्य?

Bitcoin के Creator, Satoshi Nakamoto का रहस्यमय सच


Satoshi Nakamoto कौन है, इसका सीधा सा जवाब तो यही है की जिसने Bitcoin बनाया, लेकिन आजकल यह सवाल केवल इसलिए नहीं पूछा जाता की लोग उस इंसान की पहचान जानना चाहते हैं जिसने विश्व की पहले Blockchain और पहली क्रिप्टोकरेंसी बनाई, बल्कि इसलिए पूछा जाता है क्योंकि आज Bitcoin विश्व भर छा चुका है। क्रिप्टोकरेंसी दुनिया भर में पेमेंट में इस्तेमाल होने वाली सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बन चुकी है। Blockchain Technology का उपयोग करके न जाने कितने ऐसे इनोवेशन सामने आ चुके हैं जिन्होनें इन्टरनेट को Web2 से Web3 की और ले जाने का रास्ता खोला है Bitcoin Founder की Net Worth अब दुनिया में 12 वे नंबर पर पहुँच गयी है  

बात सीधी सी है कि जानने को तो Satoshi Nakamoto का किया हुआ सब जानते हैं और उसके द्वारा शुरू किये गए रेवोलुशन में शामिल भी हो रहे हैं, लेकिन आज जब काम से ज्यादा क्रेडिट लेने का रिवाज है, भला ऐसे कौन महाशय हैं जिन्होनें फाइनेंस से लेकर गेमिंग तक की दुनिया बदल दी, पर आज तक किसी को अपना चेहरा तो छोड़ो सही नाम तक नहीं बताया।

आज हम इस ब्लॉग में Satoshi Nakamoto की पहचान से जुड़ी कुछ सबसे चौंकाने वाली लेकिन प्रोमिसिंग थ्योरीस को जानेंगे, जो सच के आसपास तक ले जाकर हमें छोड़ती है, आइये हम आगे बढ़ते हैं।

Satoshi Nakamoto के नाम से जुड़ी पहचान की थ्योरी

इस थ्योरी को देने वाला जरुर शब्दों का जादूगर रहा होगा लेकिन उसने जो Satoshi के नाम में पकड़ा वह कमाल ही है, इस थ्योरी के अनुसार नाम के पहले 2 अक्षर SA–Samsung, अगले चार toshi–TOSHIBA, उसके बाद सरनेम के पहले चार अक्षर Naka–Nokia और आखिरी चार अक्षर moto–Motorola से जोड़े जाते हैं। यह सिर्फ एक इंटरनेट कांस्पिरेसी थ्योरी है, जिसके समर्थन में कोई ठोस तकनीकी या डॉक्यूमेंटेड सबूत मौजूद नहीं हैं।

भले ही इसे कांस्पीरेसी थ्योरी के रूप में ही देखा जाता है, कुछ लोगों को यह सबसे दिलचस्प और क्रिएटिव थ्योरी लगती है, हालांकि इसकी विश्वसनीयता पर काफी सवाल बने हुए हैं। नाम से जुड़ी यह अकेली थ्योरी नहीं है, एक और भी है, अमेरिका के California में एक जापानी अमेरिकी व्यक्ति रहते थे, जिनका नाम है Dorian Nakamoto, एक अमेरिकी पत्रकार ने इनके नाम और सॉफ्टवेयर से जुड़े बेकग्राउंड के कारण इन्हें सातोशी नाकामोटो बना दिया था। 

हालांकि समय रहते यह सामने आये और सभी साक्ष्य देते हुए मुद्दा ख़तम कर दिया, की भाई में तो नहीं हूँ कोई और Nakamoto ढूंढो, तब से सभी Nakamoto नाम बदलकर ही रह रहे हैं।

चलिए यह तो वो बड़ी थ्योरी हो गयी जो उनके नाम से उनका काम उजागर करना चाह रही है, कुछ थ्योरी ऐसी भी है जो उनके काम को लेकर पहचान उजागर करने का प्रयास करती है। आइये उन्हें भी जानते हैं,

Satoshi Nakamoto के काम से जुड़ी पहचान खोजने की कोशिश

Bitcoin और Blockchain Technology सामने आने से पहले 31 October, 2008 में Bitcoin Whitepaper सामने आया था, जिसका नाम था ” Bitcoin: A Peer to Peer Electronic Cash System”। इसी के आधार पर बाद में Satoshi और बहुत से डेवलपर जो Bitcoin कम्युनिटी से जुड़े थे, ने मिलकर Bitcoin तैयार किया, इन्ही में से एक थे Hal Finney। यह Bitcoin से जुड़े सबसे शुरूआती यही वो व्यक्ति थे जिन्हें सातोशी ने 12 जनवरी 2009 को पहली Bitcoin ट्रांज़ैक्शन में 10 BTC भेजे थे; डेवलपर होने के साथ-साथ वे एक जाने-माने क्रिप्टोग्राफर भी थे।, और Cypherpunk Movement से भी जुड़े थे, इसके अलावा इन्होने Bitcoin के टेस्ट रन की सभी एक्टिविटी उस समय के ट्विटर और आज के X पर शेयर की।

अब कोई बंदा इतनी सिमिलेरिटी रखता हो तो यह तो बिलकुल सही बात है की इन्हें Bitcoin Founder माना ही जाए। लेकिन इनका कहना है भाई, में तो Satoshi नहीं हूँ चाहे जो करना हो कर लो, हालांकि इनकी राइटिंग और कोडिंग स्टाइल का एनालिसिस करने के बाद यही कहा गया की यह अलग हैं, अब हम कुछ कर भी नहीं सकते क्यूंकि Hal Finney का देहांत 2014 में हो गया और उनके साथ उनकी Private Key भी चली गयी।

हालांकि ऐसा नहीं है कि यह अकेले हैं जिन्हें काम के कारण इनसे जोड़ने की कोशिश की गयी हो, Nick Szabo जिन्होनें Bitcoin से पहले इसी टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले Bit Gold को बनाया था। इनकी राइटिंग और कोडिंग स्टाइल का एनालिसिस पर पाया गया कि इनकी स्टाइल Satoshi से बहुत ज्यादा मिलती है। इस कारण से Nick Szabo को भी BTC Founder माना जाता है. हालांकि कुछ भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

अच्छा यह तो हुए वो सब जिनको लोगों ने ढूँढकर Satoshi बनाने की कोशिश की, लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा की एक भाई तो ऐसे भी है जिन्होंने खुद ही सामने आकर यह घोषणा की कि वो ही Satoshi Nakamoto है, पर मजे की बात है कोई माना ही नहीं। ये थे ऑस्ट्रेलियन डेवलपर Craig Wright, जिन्होंने 2015 के बाद खुद को इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का फाउंडर बताने के कई दावे किए, लेकिन 2024 में UK High Court ने साफ कहा कि वे Bitcoin के असली निर्माता नहीं हैं और उनके दावों को सबूतों के आधार पर खारिज कर दिया गया।

आधी हकीकत आधा फ़साना, पर हर कोई है अब Satoshi का दीवाना

इसी नारे के साथ में अब अपनी वाणी को विराम देता हूँ। Bitcoin चाहे जिसने बनाया हो लेकिन उसकी पहचान का रहस्य रहना भी इसके पीछे की असली ताकत है, हिंदी में तो कहावत भी है, “बंद मुट्ठी लाख की, खुली तो खाक की”।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी प्रकार की फाइनेंशियल सलाह, निवेश सुझाव या लीगल गाइडेंस नहीं है। आप किसी भी निवेश से पहले रिसर्च करें और एक्सपर्ट्स की सलाह अवश्य लें।

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Satoshi Nakamoto वह नाम है जिसके तहत Bitcoin और पहली Blockchain Technology बनाई गई, लेकिन आज तक उनकी असली पहचान सामने नहीं आई है।
इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, कुछ लोग मानते हैं कि यह एक अकेला व्यक्ति था, जबकि कुछ इसे डेवलपर्स की टीम मानते हैं।
Bitcoin का व्हाइटपेपर 31 अक्टूबर 2008 को जारी किया गया था, जिसका नाम था 'Bitcoin: A Peer-To-Peer Electronic Cash System'।
आज तक Satoshi Nakamoto का असली नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है और उनकी पहचान रहस्य बनी हुई है।
नाम और टेक्निकल बैकग्राउंड के कारण एक अमेरिकी पत्रकार ने उन्हें Satoshi बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे पूरी तरह नकार दिया।