Cronos एक ओपन-सोर्स ब्लॉकचेन है जिसे Crypto.com ने विकसित किया है। शुरुआत में इस चेन का उपयोग Crypto.com Pay, जो की एक मोबाइल पेमेंट एप्लिकेशन है, के लिए किया गया था। हाल ही में इस क्रिप्टोकरेंसी के Trump Media के साथ जुड़ने की खबर सामने आई है। इस खबर के बाद इन्वेस्टर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और Cronos की कीमत पिछले 24 घंटे में लगभग 40% बढ़ गई। अब क्रिप्टो मार्केट में यही सवाल पूछे जा रहे हैं कि CRO की कीमत में यह बढ़ोतरी शॉर्ट टर्म है या लॉन्ग टर्म और क्या CRO Coin वाकई $1 तक पहुँच सकता है? इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों का जवाब खोजेंगे।
Cronos की हालिया बढ़ोतरी का मुख्य कारण इसको लेकर आई एक न्यूज़ है, जिसके अनुसार Donald Trump की कंपनी Trump Media, Crypto.com और Yorkville Acquisition Corp. ने मिलकर एक नया ग्रुप बनाया है। यह कंपनी Nasdaq पर लिस्ट होगी और इसका मकसद Cronos (CRO) टोकन को लंबे समय तक होल्ड और स्टेक करना है। इसके साथ ही CRO Coin को Truth Social Platform में इंटीग्रेट करने की योजना भी बनाई गई है।

Source: CRO Coin Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
इस डील में शुरुआती फंडिंग $1.4 बिलियन है और इसके अलावा $5 बिलियन की क्रेडिट लाइन भी शामिल है। साथ ही, Trump Media ने $105 मिलियन का CRO खरीदा है जबकि Crypto.com ने Trump Media के शेयर लिए हैं। इस बड़ी साझेदारी से मार्केट को यह भरोसा मिला कि Cronos को अब स्ट्रॉन्ग इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट मिला है। नतीजतन, खबर आने के बाद CRO टोकन की कीमत और ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटों में CRO की कीमत 40% और ट्रेडिंग वॉल्यूम में 1300% की वृद्धि दर्ज की गई।
Cronos Chain साल 2018 में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक इसके टोकन की कीमत में 1861.23% की वृद्धि हो चुकी है। Cronos ने अपना All Time High साल 2021 में बनाया था, जब इसकी कीमत $0.9698 तक पहुंची थी। वर्तमान में CRO Price अपने ATH से 76.77% कम है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या यह टोकन फिर से अपने पुराने हाई को दोहरा पाएगा और $1 तक जा सकेगा।
Donald Trump इस समय क्रिप्टो मार्केट के सबसे बड़े इन्फ्लुएंसर माने जाते हैं। ऐसे में उनकी कंपनी का Cronos को सपोर्ट करना सिर्फ शॉर्ट टर्म नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म इम्पैक्ट भी डाल सकता है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि Cronos Chain का एडॉप्शन कितनी तेजी से बढ़ेगा, लेकिन आने वाले समय में इससे जुड़ी और खबरें जरूर देखने को मिलेंगी। Trump Media और Crypto.com जैसी बड़ी कंपनियों की भागीदारी से मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल कुछ समय तक पॉजिटिव रहने की संभावना है।
शॉर्ट टर्म
CRO के टेक्निकल इंडीकेटर्स देखें तो इसका RSI Score 81 है, जो बताता है कि यह टोकन फिलहाल Overbought है। ऐसे में निकट भविष्य में इसकी कीमत में करेक्शन देखने को मिल सकता है। इसका अगला रेजिस्टेंस लेवल $0.26 पर है। अगर यह लेवल भी ब्रेक होता है तो CRO की मौजूदा रैली और भी लम्बी हो सकती है, ऐसे में इसी रैली में इसका प्राइस $0.5 के आंकड़े को छू सकता है।
2025 के आखिरी क्वार्टर में CRO Coin की कीमत पर कई फैक्टर्स असर डालेंगे:
अगर Truth Social पर CRO का इंटीग्रेशन जल्दी पूरा होता है, CRO ETF को अप्रूवल मिल जाता है और ट्रेज़री बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो इस टोकन को बड़ा एक्सपोज़र मिल सकता है। इस स्थिति में साल 2025 के अंत तक इसकी कीमत $0.7 से $0.9 के बीच रह सकती है। हालांकि, इसमें सितंबर में आने वाले US Fed Rate के फैसले की भी अहम भूमिका होगी। अगर सब कुछ इसके पक्ष में रहता है तो CRO Coin नया ATH बनाते हुए $1 तक भी पहुँच सकता है।
न्यूट्रल सिनेरियो
अगर Trump Media और Crypto.com की पार्टनरशिप तथा Truth Social से इंटीग्रेशन के एक्जीक्यूशन में देरी होती है या अक्टूबर में CRO ETF के पक्ष में निर्णय नहीं आता, तो CRO की कीमत $0.5 से $0.7 के बीच रह सकती है।
बियरिश सिनेरियो
अगर Trump Media और Crypto.com की पार्टनरशिप को लेकर आगे कोई नई अपडेट सामने नहीं आती और CRO ETF पर फैसला भी टल जाता है, तो CRO का प्राइस शॉर्ट टर्म गेन के बाद स्थिर हो सकता है। ऐसी स्थिति में साल के अंत तक Cronos $0.3 से $0.5 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर किया गया है। किसी भी निवेश से पहले अपनी रिसर्च (DYOR) जरूर करें।
Copyright 2026 All rights reserved