Crypto Traders के लिए आज 8 January 2026 के दिन की शुरूआती बहुत ख़राब रही। आज लगभग सभी Top Cryptocurrencies में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके कारण 2026 के शुरूआती सप्ताह में बना पॉजिटिव मोमेंटम फिर से कमजोर पड़ता दिख रहा है।
आज देखने को मिले इस Crypto Crash में Bitcoin Price 2% से ज्यादा गिरकर $90,703 पर आ गया। यह इसके लिए एक महत्वपूर्ण Support Zone है, यहाँ से गिरावट की स्थिति में यह $86,000 तक भी पहुँच सकता है।
Source: CMC
इसके साथ ही Ethereum में 3.84%, XRP में 5%, BNB में 1.84% और Solana में 2.02% की गिरावट देखने को मिली है। साफ़ है कि क्रिप्टो मार्केट अब भी Bitcoin के परफॉरमेंस पर बहुत अधिक निर्भर है, कल हुए BTC Price Drop के बाद बहुत सी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने अपनी स्थिति बनाये रखी। लेकिन आज जब Bitcoin $92,000 के Support से नीचे आया तो लगभग सभी बड़े टोकन इस Crypto Crash का शिकार हो गए।
Source: CMC
पिछले 7 दिनों में चले Bull Run में सबसे ज्यादा फायदा Memecoins को हुआ था। इस दौरान DOGE, PEPE, SHIB, BONK जैसे सभी बड़े Memecoins में अच्छा उछाल देखने को मिला था। आज Crypto Crash में इन सभी में 1% से 2% की गिरावट हुई है।
हालांकि Memecoins के वोलेटाइल नेचर को देखा जाए तो इसे मामूली माना जा सकता है। इनमें से अधिकाँश अब भी पिछले 7 दिनों के Gains को बनाये रखने में सफल रहे हैं। ऐसे में अगर पॉजिटिव सेंटिमेंट की वापसी होती है तो ये फिर से Bull Run को लीड कर सकते हैं।
साल 2026 के शुरूआती सप्ताह में दिखी Cryptocurrency Rally को कुछ एनालिस्ट Relief Rally के रूप में देख रहे थे, तो कई ने इसका कारण January Effect बताया। लेकिन Venezuela Crisis, Japan Rate Hikes, US Fed Rate Cut की संभावनाओं में कमी जैसे कई नेगेटिव फैक्टर अब भी मार्केट सेंटिमेंट पर प्रभाव डाल रहे हैं। इसके साथ ही EU Inflation में हुई भारी गिरावट के कारण Europe में भी Central Bank Landing Rate बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
इस तरह की Geopolitical और Economic Uncertainty की स्थिति में कई बार इन्वेस्टर्स ने Bitcoin और दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी को Hedge के रूप में देखा है। अगर ऐसा होता है तो यह Crypto Crash रुक भी सकता है, और जल्द ही Cryptocurrency Market Recovery देखने को मिल सकती है।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2026 All rights reserved