crypto crash, bitcoin crash, will crypto market recover
Bitcoin News

Crypto Crash: Bitcoin में भारी गिरावट, क्या है कारण, कब होगी वापसी

Crypto Crash: Cryptocurrency Market Cap फिर से $3 Trillion के नीचे 

आज 1 December को फिर से एक बड़ा Crypto Crash देखने को मिला है। CoinMarketCap से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आज के Crypto Crash में Bitcoin 5% की गिरावट के साथ फिर से $86,251 पर आ गया, इसी बीच Ethereum, XRP, BNB और Solana जैसी सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीयों में भी 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

Why Cryptocurrency Market Down Today 

आज एशियाई बाजारों में गतिविधि शुरू होने के साथ ही 5% का बड़ा Crypto Crash देखने को मिला है। एनालिस्ट इस बड़ी गिरावट के पीछे Japanese Government Bonds के Interest Rate में बढ़ोतरी को सबसे बड़ा कारण मान रहे हैं। जिसके कारण एशियाई बाजारों से कैपिटल आउट फ्लो शुरू हो गया।

  • इस आउटफ्लो से $600M के लॉन्ग पोजीशन लिक्विडेट हो गयी, जिससे Bitcoin और Crypto Crash हो गया। 

  • Bitcoin $90,000 के Psychological Support Level से नीचे आ गया, जिसने रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच पैनिक सेलिंग को बढ़ा दिया। 

इन्हीं सब फैक्टर्स का मिले जुले प्रभावों से आज 1 December को यह बड़ा Crypto Crash देखने को मिला है।  

क्या Cryptocurrency Market Recover होगा 

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट एक ऐसा इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन है, जिसे पूरी दुनिया की घटनाएँ प्रभावित हैं। Japan में भले ही इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी होने की सम्भावना दिख रही हो, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बाजार United States की और से कुछ अलग सिग्नल आ रहे हैं। इसके अलावा और भी बड़े कैटेलिस्ट है, जो आने वाले दिनों में Bitcoin और अन्य Cryptocurrency को प्रभावित करने वाले हैं। 

  • FedWatch Tool के अनुसार December US Fed Rate Cut की सम्भावना अब 87% तक पहुँच गयी है। 

  • Trump Stimulus Check के कारण आने वाले दिनों में बड़ी लिक्विडिटी मार्केट में आने की सम्भावना है। 

  • Ethereum Fusaka Upgrade 3 December को होने वाला है, इसके बाद इसकी परफॉरमेंस में बड़े सुधार का अनुमान है। जो आखिर में ETH Price को प्रभावित करेगा।

  • Bitcoin, Ethereum, XRP और Solana ETF में नेट इनफ्लो देखने को मिला है। जो इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बीच विश्वास लौटने का संकेत है। 

  • Crypto Fear and Greed Index, जो 22 November 2025 को 10 के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। अब कुछ सुधार के साथ 20 हो गया है। जो पूरे मार्केट में Sentiment Reversal का सिग्नल दे रहा है।

इस तरह से देखा जाए तो भले ही एशियाई विशेष रूप से जापानी बाजार के कारण आज Crypto Crash हुआ हो। लेकिन ऐसे कई पॉजिटिव फैक्टर भी उपस्थित है, जो Crypto Market Recovery में योगदान दे सकते हैं। 

Crypto Crash के बाद Bitcoin Price कहाँ तक जा सकता है 

CoinMarketCap के अनुसार, BTC Price 24 घंटे में 5% से ज्यादा की गिरावट के बाद $85,816 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 50% बढ़ा हुआ है, जो इन्वेस्टर्स के बीच पैनिक की स्थिति दिखा रहा है। TradingView के अनुसार, इसका 14 दिनों का Relative Strength Index 52 पर है, जो न्यूट्रल कंडीशन है। 

21-22 November को हुए Crypto Crash के दौरान BTC Price $82,266 तक गिर गया था। जिसके बाद इसने $91,000 तक रिकवरी देखने को मिली थी। अगर यह गिरावट और तेज होती है तो यह फिर से $82,000 तक गिर सकता है। 

लेकिन जिस तरह से December Fed Rate Cut की सम्भावना बढ़ रही है, निवेशक इस गिरावट को नए एंट्री पॉइंट के रूप में भी देख सकते हैं। ऐसे में अगर Bulls $85,000 के सपोर्ट लेवल को बचाने में सफल रहते हैं तो इसमें नयी Rally देखने को मिल सकती है। जिसके बाद $90,000 इसका Resistance Level है।

कन्क्लूज़न

आज 1 December को हुए इस Crypto Crash की शुरुआत Japanese Government Bond Interest Rate के बढ़ने की खबर से हुई। जिसके बाद हुए $600M Liquidation के बाद मार्केट कैप फिर से $3 Trillion से नीचे आ गया। 

हालांकि इसके बावजूद मार्केट में US Fed Rate Cut, Ethereum Fusaka Upgrade, Altcoin ETF Inflow जैसे फैक्टर मौजूद है, जल्द ही Bitcoin Price Recovery को संभव बना सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर पड़ सकता है। 

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

Powered by Froala Editor

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment