Crypto Hindi Advertisement Banner

FOMC Meeting, Fed Rate Cut से क्रिप्टो मार्केट में बढ़ी तेजी

Published:September 19, 2024 Updated:April 17, 2025
Author: Divya Vilekar
FOMC Meeting, Fed Rate Cut से क्रिप्टो मार्केट में बढ़ी तेजी

Fed द्वारा हाल ही में हुए Rate Cut ने Financial Markets में हलचल पैदा कर दी है, विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर में 19 सितंबर को आयोजित FOMC Meeting में, Federal Open Market Committee ने 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करते हुए Federal Funds Rate को 4.75-5% के दायरे में लाया। यह चार सालों में पहला महत्वपूर्ण Rate Cut है, जो Fed की Monetary Policy में बदलाव का संकेत देता है।

Fed Rate Cut और क्रिप्टो मार्केट पर प्रभाव

Fed Rate Cut का तुरंत प्रभाव क्रिप्टो मार्केट पर पड़ा, जहां प्रमुख कॉइन्स जैसे Bitcoin (BTC), Ethereum (ETH), Solana (SOL) और XRP में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। Bitcoin ने $62,145 के स्तर को पार कर लिया, जो 24 घंटे में लगभग 3% की बढ़त को दर्शाता है। इसी तरह Ethereum में 3% की बढ़ोतरी हुई, जो $2,420 पर पहुंच गया। Solana में 5% की बढ़ोतरी हुई और यह $138 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि XRP ने 1% की बढ़त के साथ $0.586 का आंकड़ा छुआ।

 प्राइस में बढ़ोतरी तब हो रही है जब क्रिप्टो ETF से लगातार आउटफ्लो हो रहे हैं, जिसमें Bitcoin और Ethereum ETF ने $52.83 मिलियन और $9.74 मिलियन का आउटफ्लो देखा है। लेकिन, FOMC के द्वारा किये गये रेट कट ने मार्केट में नई उम्मीद जगा दी है, जिससे इन्वेस्टर्स में bullish sentiment बढ़ा है।

क्रिप्टो गेनर्स और मार्केट का प्रभाव

Altcoins ने भी इस पॉजिटिव स्पीड को दर्शाया, जहां Shiba Inu (SHIB) ने 4% का लाभ उठाया और Memecoins जैसे Pepe और Floki ने 5%-8% की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा, Popcat और Sei ने पिछले 24 घंटे में 20% की वृद्धि की है।

Federal Funds Rate Cut का एक्सपेक्टेड रिजल्ट यह है कि इससे बिज़नेसेस और लोगों की Borrowing Costs में कमी आएगी, जिससे Economic Development को प्रोत्साहन मिलेगा और क्रिप्टो मार्केट पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा। जैसे-जैसे Borrowing आसान होती जाएगी, तो क्रिप्टोकरेंसी जैसे जोखिम भरे इन्वेस्टमेंट में अधिक अमाउंट मिल सकती है, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं।

कन्क्लूजन 

Fed के इस रिजल्ट से अमेरिकी इकोनॉमी के प्रति विश्वास दिखाई देता है, लेकिन यह महंगाई के जोखिमों के प्रति सतर्क भी है। Fed चेयर Jerome Powell ने कहा कि आगे की कटौतियाँ आर्थिक आउटलुक के आधार पर हो सकती हैं। Fed का यह निर्णय Traditional Markets और क्रिप्टोकरेंसी दोनों को प्रभावित करता रहेगा, जिससे भविष्य की FOMC Meetings और भी महत्वपूर्ण बन जाएंगी।

यह भी पढ़िए : Ethereum ETFs के संघर्ष से Bitcoin ETFs को मिले नए अवसर

यह भी पढ़िए: Mew Coin Price Prediction 2025, 5 गुना बढ़ जाएगी कीमत
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.