मार्केट कैप के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े Memecoin Dogecoin को लेकर मार्केट में उत्साह हमेशा ही बना रहता है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसे डेवलपमेंट सामने आये हैं, जिन्होनें इस क्रिप्टोकरेंसी को फिर से चर्चा में ला दिया है। इस आर्टिकल में हमने डॉलर और रुपए का एक्सचेंज रेट 88 रुपए प्रति डॉलर रखा है।
इस Dogecoin Price Prediction in INR में हम जानेंगे कि वे कौन-से डेवलपमेंट है जो इसे चर्चा में ला रहे हैं और इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है।
Thumzup, USA की सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी है, जो लाखों कंटेंट क्रिएटर्स को उनके काम के बदले रिवॉर्ड देती है। इस कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि अब यह रिवॉर्ड Dogecoin के माध्यम से दी जायेंगे। एनालिस्ट मानते हैं कि इसका यह एक्सपेरिमेंट अगर सफल रहा तो $DOGE के मैनस्ट्रीम में और भी यूज़ केस सामने आ सकते हैं।
इसी खबर ने इस टोकन को फिर से चर्चा में ला दिया है। हालांकि केवल इसीलिए इसे लेकर चर्चा नहीं है। आज 16 अक्टूबर 2025 को जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali ने X Post पर इसका चार्ट शेयर करते हुए बड़े मूवमेंट के सिग्नल की पहचान की है।

Source: यह इमेज Ali की X Post से ली गयी है।
जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali के द्वारा इसका पिछले 6 महीने का चार्ट शेयर किया गया है। इसके मुताबिक़ $DOGE राइजिंग चैनल पैटर्न को फॉलो करते हुए मूव कर रहा है। फिलहाल यह टोकन स्ट्रांग सपोर्ट जोन ₹17 में ट्रेड कर रहा है। अगर यह इसे होल्ड कर पाता है तो जल्द ही इसमें बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है।
इस प्राइस से ब्रेकआउट की स्थिति में Ali के अनुसार इसका नेक्स्ट टारगेट ₹26 से ₹30 के बीच में हो सकता है।
ETF Launching के पहले इसके प्राइस में पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिला था। लेकिन लॉन्च के बाद इसमें प्रॉफिट टेकिंग के कारण गिरावट देखने को मिली। 10-11 अक्टूबर को हुए अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो मार्केट क्रैश में भी यह लगभग 18% गिरा था। इस बड़े धक्के के बाद से यह टोकन इस सप्ताह हल्के उतार-चड़ाव के साथ ₹17 के सपोर्ट को होल्ड कर रहा है।
ऐसे में नयी यूटिलिटी की खबर के उत्साह और क्रिप्टो मार्केट में बुलिश ट्रेंड आने की स्थिति में इसे जल्द ही बूस्ट मिल सकता है।

Source: Dogecoin Price की यह इमेज Coingecko से ली गयी है।
आज 16 अक्टूबर को $DOGE ₹17.51 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इसके प्राइस में 1.9% की गिरावट आई है। यह गिरावट क्रिप्टो मार्केट में चल रहे बियरिश सेंटिमेंट का एक्सटेंशन दिखाई देती है। इसी दौरान इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 6% की हल्की गिरावट देखने को मिली है।
इसके पिछले 14 दिनों का RSI 40 है, जो इसके मार्केट में न्यूट्रल कंडीशन को दिखा रहा है। ऐसे में अगर नए ट्रेडर्स इसके मार्केट में आते हैं तो इसके प्राइस में तेज उछाल आ सकता है।
हालिया डेवलपमेंट से यह तो स्पष्ट है कि $DOGE अब केवल ट्रेडिंग के लिए नहीं है। पेमेंट मोड के रूप में Thumzup के द्वारा इसका इंटीग्रेशन, ETF के द्वारा ट्रेडिशनल मार्केट तक इसकी पहुँच और Memecoin Cult के रूप में इसकी पहचान इसके पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
लेकिन इसकी अनलिमिटेड सप्लाई, ETF का कमजोर प्रदर्शन और Memecoin Trend में गिरावट इस पॉजिटिव माहौल को कमजोर बना रहे हैं। ऐसे में इसका प्राइस किसी भी और मूव कर सकता है।
बुलिश सिनेरिओ
अगर Thumzup Integration सफल होता है, ETF में उम्मीद के अनुसार इनफ्लो आता है और इसे लेकर मार्केट सेंटिमेंट फिर से पॉजिटिव होते हैं तो यह नेक्स्ट ब्रेकआउट के बाद यह Memecoin ₹25 से ₹30 के बीच तारदे हो सकता है।
बियरिश सिनेरिओ
अगर इस कॉइन के मार्केट में चल रहे बियरिश सेंटिमेंट कंटिन्यू रहते हैं और ETF परफॉरमेंस में भी सुधार नहीं होता है, और अगर ₹17 का स्ट्रांग सपोर्ट ब्रेक होता है तो यह तेजी से गिरते हुए ₹12 से ₹14 के जोन में ट्रेड कर सकता है।
Ripple Price Prediction in INR 2025-30 पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Copyright 2025 All rights reserved