Crypto Hindi Advertisement Banner

Elon Musk की बड़ी योजना, DOGE को भेजेंगे मंगल ग्रह पर

Updated 21-Jan-2025 By: Akansha Vyas
Elon Musk की बड़ी योजना, DOGE को भेजेंगे मंगल ग्रह पर

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में Elon Musk ने एक दिलचस्प बयान दिया, जिसमें उन्होंने DOGE को मंगल ग्रह पर भेजने की बात कही। यह बयान DOGE की सरकारी भूमिका और SpaceX के Mars Mission को जोड़ते हुए 2025 में बड़े बदलावों का संकेत देता है। लेकिन Musk के इस बयान से Memecoin Dogecoin के  Users  का उत्साह काफी बढ़ गया और Musk द्वारा Dogecoin को लेकर कोई बड़ी प्लानिंग कर रुमर्स फैलने लगे।

Elon Musk ने कहा DOGE को हम मंगल तक लेकर जाएंगे

Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में उत्साहित उनके करीबी सहयोगी और X के मालिक Elon Musk ने अपने संबोधन में कहा कि, वह "DOGE को मंगल ग्रह पर ले जाएंगे" साथ ही उन्होंने ये बात भी कही कि Trump की Opening Ceremony "Victory जैसी महसूस होती है।" Musk का यह कमेंट तीन महत्वपूर्ण पहलुओं की ओर इशारा करता है - Department of Government Efficiency (DOGE) Initiative, Dogecoin Memecoin और SpaceX का Mars Mission। 

Musk उन कई प्रमुख व्यक्तियों में से थे, जिन्हें वाशिंगटन DC में सोमवार को Trump के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, इस इवेंट में Meta के Mark Zuckerberg, OpenAI के Sam Altman, Amazon के Jeff Bezos और Entrepreneur Vivek Ramaswamy जैसे दिग्गज भी मौजूद थे। Musk, 2024 में Trump के लिए प्रचार में अहम भूमिका निभा चुके हैं, चाहे वह क्रिप्टो कम्युनिटी से सपोर्ट जुटाने में हो या अपने X सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से उनकी पार्टिसिपेशन बढ़ाने में।

Elon की 'SpaceX' कंपनी का स्पष्ट उद्देश्य "Mission Mangal" है, जिसमें वे एक Human Space Flight को लॉन्च करने और फ्यूचर में Mars Planet पर एक Self-Sovereign Human Colony Established करने का इरादा रखते हैं। इसी तरह का बयान Trump ने भी दिया था कि "हम अपनी Manifest Destiny को सितारों तक फैलाएंगे और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल ग्रह पर सितारे और Flag लगाने के लिए भेजेंगे।

Trump के Inauguration में Musk के द्वारा दिए गए अपने कमेंट्स और Trump द्वारा D.O.G.E और मिशन मंगल का सपोर्ट दर्शाते हैं कि 2025 American Crypto Sector, Governance and Space Science के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होने वाला है। 

कन्क्लूजन 

Elon Musk और Donald Trump के इस बयानों से यह साफ है, कि 2025 में अमेरिका के Crypto Sector और Space Mission में बड़ी हलचल होने वाली है। Musk का Mars Mission और DOGE को लेकर विचार, अमेरिकी सरकार के नए दिशा-निर्देशों के साथ जुड़ा हुआ है। इन पहलुओं से यह साफ़ दिखता है कि आने वाले सालों में अमेरिका टेक्नोलॉजी, क्रिप्टो और अंतरिक्ष यात्रा में नए रिकॉर्ड बनाने वाला है।

यह भी पढ़िए: MemeFi Daily Codes For November 15, अर्न करें वर्चुअल कॉइन
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.