Elon Musk की Artificial Intelligence कंपनी, xAI द्वारा विकसित किया गया Grok AI अब एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें AI Assistant को इमेजेस डिकोड करने की क्षमता दी गई है। इस नई सुविधा के माध्यम से, Grok अब मेडिकल रिकॉर्ड्स, वीडियो गेम कंटेंट और अन्य इमेजेस का एनालाइज कर सकता है। यह अपडेट Grok को OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini जैसे AI Assistants से मुकाबला करने में मदद करेगा।
Elon Musk की Artificial Intelligence Company x AI द्वारा बनाया गया ChatBot "Grok" ने एक नया अपडेट पेश किया है, जो AI Assistant को इमेजेस डिकोड करने की क्षमता प्रदान करता है। इस सुधार से Grok विभिन्न कार्यों को अंजाम दे सकता है, जैसे कि मेडिकल रिकॉर्ड को एनालाइज करना या वीडियो गेम कंटेंट का Evaluation करना।
एक पोस्ट में, Musk ने X (पूर्व में Twitter) पर कहा, "आप किसी भी इमेज को Grok पर एनालाइज के लिए अपलोड कर सकते हैं, चाहे वह मेडिकल टेस्ट हो या वीडियो गेम। बस + Button पर टैप करें या इमेज को एंट्री बार में पेस्ट करें।"
नवंबर 2023 में लॉन्च हुआ Grok OpenAI को ChatGPT और Google के Gemini की बढ़ते लोकप्रियता से मुकाबला करने के लिए बनाया गया था।
इसका उपयोग मुख्य रूप से X Premium Users तक सीमित था। xAI ChatBot की पहुंच को एक Standalone App के डेवलपमेंट और सभी X यूजर्स के लिए फ्री एक्सेस करने के साथ विस्तार की योजना बना रहा है।
The Economic Times के अनुसार, Grok पहले ही Black Forest Labs के साथ मिलकर Flux 1 Model का उपयोग करके इमेज जनरेट करने में सक्षम है।
Free Users को हर दो घंटे में 10 सवाल पूछने की लिमिट और प्रतिदिन तीन इमेज एनालाइज और चार इमेज जनरेट करने की परमिशन है, यह Guidelines के अनुसार है।
वहीं X के मेंबर जो Premium और Premium+ Plans जिनकी प्राइस $7 और $14 हर महीने हैं इन सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें प्रतिदिन 50 सवाल पूछने की क्षमता शामिल है।
अन्य कॉम्पिटिटर कंपनियां, जैसे OpenAI, Meta और Google भी इमेज जनरेशन की सुविधाएं प्रदान करती हैं। OpenAI का DALL·E 3 एक Text-to-Image Tool है जो ChatGPT AI ChatBot का उपयोग करता है।
Google ने Gemini 2.0 डेवलप किया है, जो Text के अलावा इमेज और ऑडियो भी जनरेट कर सकता है। इसी बीच Meta ने जून 2024 में अपने Meta AI पर्सनल असिस्टेंट को लॉन्च किया, जो व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ सभी प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है और इसमें टेक्स्ट और इमेज जनरेशन की सुविधाएं हैं।
मस्क ने नवंबर 2023 में Grok को ऑफिशियली जारी किया था, ताकि OpenAI, Google और Meta द्वारा डेवलप AI Assistant से मुकाबला किया जा सके।
Grok AI का Image Decoding Feature xAI की योजनाओं को और भी मजबूत बनाता है। जहां एक ओर यह सुविधा X Premium Users के लिए उपलब्ध है, वहीं xAI फ्यूचर में सभी X Users के लिए इसे फ्री एक्सेस देने की योजना बना रहा है। Grok का इमेज एनालिसिस टूल और इमेज जनरेशन क्षमता इसे OpenAI, Meta और Google जैसी बड़ी कंपनियों से Competition करने का मौका देती है।
यह भी पढ़िए: Time Farm Daily Combo 6 January 2025, जाने क्विज का उत्तरCopyright © 2024 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.