Binance Wallet Removes Support From ARC-20 Token
Bitcoin News

Binance Wallet 15 दिसंबर से बंद करेगा ARC-20 Tokens का सपोर्ट

Binance Wallet ने क्यों ख़त्म किया ARC-20 सपोर्ट, जाने विस्तार से   

दुनिया की सबसे बड़ी एक्सचेंज Binance ने आज 19 November को ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है कि उसका Binance Wallet 15 दिसंबर 2025 से ARC-20 Tokens का सपोर्ट पूरी तरह बंद कर देगा। इसके बाद यूजर्स अपने वॉलेट में न तो इन टोकन से जुड़े एसेट्स देख पाएंगे, न भेज सकेंगे और न ही रिसीव कर सकेंगे।

Binance Wallet Removes Support from ARC-20 Token

Source: X Post

क्या है पूरा मामला?

18 नवंबर 2025 को Binance ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग और सोशल चैनल्स पर घोषणा की कि Atomicals Protocol पर बने ARC-20 Tokens को Binance Wallet से हटाया जा रहा है। कंपनी ने साफ कहा है कि यह सिर्फ वॉलेट इंटरफेस का मामला है, यूजर्स के टोकन्स Bitcoin Blockchain पर पूरी तरह सुरक्षित हैं और फ्रीज नहीं होंगे। लेकिन 15 दिसंबर के बाद इनका बैलेंस वॉलेट में जीरो दिखाई देगा।

ARC-20 Tokens आखिर हैं क्या?

यह Bitcoin Blockchain पर चलने वाला एक एक्सपेरिमेंटल फंगिबल टोकन स्टैंडर्ड है जो Atomicals Protocol के जरिए काम करता है। ये टोकन्स हर Satoshi को “कलर” करके बनते हैं, यानी हर एक Token के पीछे कम से कम एक Satoshi की बेकिंग होती है। CBTC, ATOM, QUARK जैसे टोकन्स इसी स्टैंडर्ड पर बने हैं और पिछले कुछ समय से बिटकॉइन इकोसिस्टम में काफी चर्चा बटोर रहे थे। BRC-20 और Runes की तरह ही यह भी Bitcoin पर Decentralized Tokens लाने का एक तरीका है।

Binance Wallet ने यह फैसला क्यों लिया?

हालांकि प्लेटफार्म ने इसके पीछे कोई एक स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन क्रिप्टो कम्युनिटी और एनालिस्ट्स का मानना है कि निम्नलिखित वजहें हो सकती हैं:

  • यह अभी भी पूरी तरह ऑडिटेड और स्टेबल प्रोटोकॉल नहीं है, जिससे रिस्क ज्यादा रहता है।
  • कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और लिक्विडिटी: CoinGecko के अनुसार पूरा ARC-20 सेक्टर अभी भी सिर्फ कुछ मिलियन डॉलर का है।
  • बिटकॉइन नेटवर्क पर Runes Protocol के आने के बाद इन टोकन की लोकप्रियता में कमी आई है।
  • कई बड़े वॉलेट्स (Trust Wallet, OKX Wallet) पहले ही इस टोकन स्टैण्डर्ड को लिमिटेड सपोर्ट दे रहे थे।

इस तरह से हम समझ सकते हैं कि कम एडॉप्शन और हाई-रिस्क प्रोटोकॉल्स होने के कारण Binance ने यह डी-लिस्ट करने की नीति अपनाई है ताकि यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिले।

यूजर्स को क्या कदम उठाने चाहिए 

प्लेटफार्म ने साफ चेतावनी दी है कि 15 दिसंबर 2025 से पहले सभी ARC-20 Holders को अपने टोकन्स मैनेज या ट्रांसफर कर लेना चाहिए। इसके बाद भी टोकन्स सुरक्षित रहेंगे, बस आपको अपना प्राइवेट की/सीड फ्रेज लेकर किसी दूसरे वॉलेट जो इस टोकन स्टैण्डर्ड को सपोर्ट करते हो, में इम्पोर्ट करना होगा।

क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि जब भी किसी टोकन स्टैण्डर्ड से इस तरह बड़े प्लेयर्स का सपोर्ट समाप्त होता है तो इसके लिए हमेशा मुश्किलें बढ़ी हैं। Bitcoin Blockchain के उपयोग को बढाने के उद्देश्य से बनाए गए इन इनोवेटिव टोकन का भविष्य क्या होगा यह देखने वाली बात होगी। 

कन्क्लूजन

यह खबर उन सभी ट्रेडर्स और होल्डर्स के लिए झटका है जो ATOM, CBTC, QUARK जैसे ARC-20 टोकन्स में पोजीशन बनाए हुए थे। लेकिन अच्छी बात यह है कि फंड्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और Bitcoin Blockchain पर हमेशा रहेंगे। अगर आप भी Binance Wallet में ARC-20 रखते हैं तो बिना देर किए अभी ट्रांसफर शुरू कर दें, 15 दिसंबर की डेडलाइन बहुत नजदीक है।

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment