भारत में जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे नए इन्वेस्टर्स के लिए सही क्रिप्टो वॉलेट चुनना और भी जरूरी हो गया है। क्रिप्टो वॉलेट एक डिजिटल टूल होता है जो आपकी क्रिप्टोकरेंसी को सिक्योर रखने, सेंड और रिसीव करने का काम करता है। इसमें आपकी Private Key को सुरक्षित रखा जाता है, यही आपकी होल्डिंग तक पहुंचने का रास्ता है।
Crypto Wallet दो तरह के होते हैं:
Begginers के लिए Hot Wallet ज़्यादा इजी तो यूज़ होते हैं क्योंकि ये मोबाइल से तुरंत एक्सेस किए जा सकते हैं, जबकि Cold Wallet लॉन्ग टर्म सिक्योरिटी के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं। इस लिस्ट में हमने Hot Wallets को ही शामिल किया है क्योंकि शुरूआती ट्रेडर्स के लिए यह सबसे आसान ऑप्शन हैं।
हमने खासतौर पर इन फैक्टर्स के आधार पर इन Crypto Wallet को चुना है:
अगर आप क्रिप्टो ट्रेडिंग में अभी शुरुआत कर रहे हैं तो नीचे दिए गए Crypto Wallets आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं।
1. Mudrex
Mudrex उन लोगों के लिए बेस्ट है जो पहली बार क्रिप्टोकरेंसी वर्ल्ड में एंट्री ले रहे हैं। इसका इंटरफेस बेहद आसान है और UPI के ज़रिए बिना किसी चार्ज के फंड इंजेक्ट किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 2FA और कोल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं।
Mudrex “Earn” फीचर भी देता है, जिससे आप अपनी क्रिप्टो पर इंटरेस्ट कमा सकते हैं, साथ ही “Learn” सेक्शन भी है जहां नए लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं। यह वॉलेट Best Crypto Wallet for Beginners के सभी क्राईटेरिया को फुलफिल करता है।
2. CoinDCX
CoinDCX एक जाना-माना इंडियन एक्सचेंज है जिसका मार्केट वैल्यू 2025 में $1.1 बिलियन के करीब पहुंच चुकी है। यह MobiKwik के जरिए UPI ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है, हालांकि इसमें आपको कुछ ट्रांज़ैक्शन फीस देनीं पड़ सकती है।
सिक्योरिटी के मामले में यह Crypto Wallet बहुत स्ट्रांग है और यूज़र्स को ईमेल और चैट के ज़रिए कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है। CoinDCX का “Pay” फीचर भी खास है, जिससे आप क्रिप्टो से बिल भी भर सकते हैं। इनिशियल ट्रेडर्स के लिए इसका यूजर इंटरफेस आसान और भरोसेमंद है।
3. OKX
OKX एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है, लेकिन भारत में इसका UPI डिपॉज़िट ऑप्शन बहुत पॉपुलर हो रहा है। यह 1,700 से ज्यादा क्रिप्टो असेट्स को सपोर्ट करता है और यह Non-custodial Wallet प्रोवाइड करवाता है यानी आप खुद अपने फंड्स की Private Key अपने पास रखते हैं।
OKX का Crypto Wallet यूज़र-फ्रेंडली है और इसमें 24/7 कस्टमर सपोर्ट भी अवेलेबल है। यह DApps, NFTs और DeFi प्रोजेक्ट्स तक पहुंच भी देता है। यदि आप थोड़ी टेक्नोलॉजिकल समझ रखते हैं, तो OKX एडवांस फीचर्स के लिहाज से अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
सिक्योरिटी हर यूज़र के लिए अहम होती है लेकिन Beginners के लिए यह बहुत इम्पोर्टेन्ट हो जाती है क्योंकि शुरुआत में बेसिक मिस्टेक होने की भी संभावनाएं बनी रहती है। लगभग सभी टॉप Crypto Wallet 2FA, बैकअप सीड और कोल्ड स्टोरेज का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, कुछ यूज़र्स हार्डवेयर वॉलेट जैसे Ledger और Trezor का भी इस्तेमाल करते हैं, जो काफी सिक्योर माने जाते हैं। लेकिन इनके साथ UPI सपोर्ट नहीं होता, इसलिए शुरुआती लोगों के लिए ये थोड़ा कठिन ऑप्शन हो सकता है।
Mudrex और OKX दोनों Crypto Wallet डेडिकेटेड कस्टमर सपोर्ट ऑफर करते हैं। CoinDCX चैट और ईमेल सपोर्ट देता है। शुरुआती लोगों के लिए फास्ट सपोर्ट बेहद जरूरी होता है, ताकि किसी भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन जल्दी मिल पाए।
Zengo जैसे कुछ वॉलेट्स 24/7 लाइव सपोर्ट तो देते हैं, लेकिन भारत में UPI का सपोर्ट नहीं होने के कारण उनकी उपयोगिता सीमित हो जाती है।
अगर आप क्रिप्टो में नए हैं और आपके मन में भी यह प्रश्न बना हुआ है कि, Best Crypto Wallet for Beginners in India कौन सा है, तो इस आर्टिकल में आपको इसका जवाब देने की कोशिश की गयी है, हालांकि फिर भी Crypto Wallet चुनते वक्त इन बातों पर ज़रूर ध्यान दें:
हमारी Best 3 Crypto Wallets in India for Beginners की लिस्ट में Mudrex, CoinDCX और OKX जगह बना पाए हैं। Mudrex अपने आसान इंटरफ़ेस, Zero-fee UPI और लर्निंग फैसिलिटी के कारण पहले नंबर पर रखा गया है। CoinDCX सिक्योरिटी और फीचर्स के लिहाज से स्ट्रांग है, और OKX उन लोगों के लिए अच्छा है जो थोड़ी टेक्निकल समझ रखते हैं और ग्लोबल एक्स्पोजर भी चाहते हैं।
Copyright 2025 All rights reserved