पिछले कुछ दिनों से शांत चल रहा Ethereum एक बार फिर से एक्टिव होता दिख रहा है। इस महीने की शुरुआत के बाद से ही दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी $4,500 तक पहुँचने के लिए स्ट्रगल कर रही थी लेकिन अब इसने फ़ास्ट रिकवरी दिखाते हुए इस साइकोलॉजिकल फिगर को फिर से रिक्लैम किया है। इसी कारण से ट्रेडर्स के बीच Ethereum Price के नेक्स्ट टारगेट को लेकर चर्चाएँ बढ़ गयी है। इस Ethereum Price Prediction में हम इसी पर बात करेंगे।

Source: Ethereum Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
12 सितम्बर को ETH Token की प्राइस पिछले 24 घंटे में 2.15% की बढ़ोतरी के साथ $4,523 पहुँच गयी है, इसी बीच में इसकी मार्केट कैप भी 2.15% बढ़कर $545.8B हो गयी है। इसके प्राइस में हुई इस हालिया बढ़ोतरी के पीछे कई इम्पोर्टेन्ट फैक्टर्स जिम्मेदार है,
स्पष्ट है कि Ethereum Price में हुई यह वृद्धि केवल किसी स्पोंटेनीयस हाइप या मार्केट मोमेंटम का परिणाम नहीं है, बल्कि इस ब्लॉकचेन में हुए टेक्निकल अपग्रेड, इन्स्टिट्यूशनल स्टैकिंग, Fusaka Upgrade की घोषणा और बढ़ी हुई DeFi एक्टिविटीज के मिले-जुले इम्पैक्ट का परिणाम है।
Ethereum का 14 दिनों का RSI 58 है, जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखाता है। इसका मतलब है इसके प्राइस में अब भी बढ़ोतरी की सम्भावना बनी हुई है। इसका वर्तमान प्राइस 10, 20 और 50 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है जो बुलिश मोमेंटम का इंडिकेशन दे रहा है। इसने 20 दिन पहले ही अपना ATH $4,953.73 बनाया था, इसके बाद हुए मार्केट करेक्शन के बावजूद यह इससे 10% कम प्राइस पर ट्रेड कर रह है। ऐसे में एक छोटा ट्रिगर मूवमेंट भी इसे नए ATH तक पहुँचा सकता है, जो Ethereum Price Prediction को लेकर नई संभावनाओं को बढ़ा रहा है।
इसे क्रिप्टो वर्ल्ड, Web3 और DeFi के लिए सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉकचेन माना जाता है, इसी कारण से इसका मार्केट डोमिनेन्स Bitcoin के बाद सबसे ज्यादा है। कुछ क्रिप्टो मार्केट एनालिस्ट Ethereum Price Prediction कर रहे हैं कि जल्द ही क्रिप्टो मार्केट में Altcoin Season आ सकता है, जिसे ETH Token लीड करने वाला है। इस आर्टिकल की शुरुआत में हमने जिन फैक्टर्स की चर्चा की थी, उनमें से US Fed Rate Cut का रिजल्ट सितम्बर 2025 में क्रिप्टो मार्केट कर प्रभाव डालने वाला सबसे बड़ा फैक्टर होगा। टेक्निकल इंडीकेटर्स पर Ethereum स्ट्रांग दिखाई दे रहा है और अब यह $4500 के इम्पोर्टेन्ट फिगर को भी पार कर चुका है।
ऐसे में ब्रॉडर मार्केट पर्सपेक्टिव से देखा जाए तो अगर इसी तरह से मार्केट मोमेंटम बना रहा और US Fed Rate Cut के रिजल्ट भी पक्ष में आते हैं, साथ ही इन्स्टिट्यूशनल एक्टिविटीज में बढ़ोतरी होती है, तो इस महीने के आखिर तक ETH Token अपना नया ATH बना सकता है। इसका अगला की-लेवल $4,680 है, अगर यह इसे पार करता है तो संभवतः इस माह के आखिर तक $5000 के पार ट्रेड कर सकता है।
लेकिन अगर US Fed Rate Cut नहीं होता और मार्केट मोमेंटम कमजोर पड़ता है, तो यह टोकन में दिख रहा मोमेंटम भी धीमा पड़ सकता है, हालांकि ऐसा होने पर भी Ethereum में चल रही एक्टिविटीज के कारण यह $4,400 से $4,600 के बीच में ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इसमें निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह Ethereum Price Prediction वर्तमान मार्केट कंडीशन के अनुसार लिखा गया है।
Copyright 2025 All rights reserved