Monad
Crypto Blog

Monad क्या है और MON Token बन पाएगा Web3 का Future, जानिए

क्या Monad बन सकता है Web3 का सुपरफास्ट इंजन, जानिए विस्तार से
 

Monad एक Layer-1 Blockchain है, जो हाई परफॉर्मेंस, डिसेंट्रलाइजेशन और EVM कम्पैटिबिलिटी देता है। इसका मुख्य फोकस यह है कि डिसेंट्रलाइजेशन को और ज्यादा पावरफुल बनाया जाए और परफॉर्मेंस व डिसेंट्रलाइजेशन के बीच जो ट्रेडऑफ माना जाता है, उसे पूरी तरह खत्म किया जाए।

यह एक ग्लोबली डिस्ट्रीब्यूटेड नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसके हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स बहुत कम रखे गए हैं ताकि कोई भी आसानी से अपना नोड चला सके। इसकी परफॉर्मेंस हेवी हार्डवेयर पर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर की एडवांस टेक्नोलॉजी से आती है।

इसका कोडबेस पूरी तरह ओपन सोर्स है (कंसेंसस और एक्ज़ीक्यूशन दोनों) और इसे C++ और Rust में अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है।

कौन से फीचर्स Monad को बनाते हैं नेक्स्ट जनरेशन Blockchain, जानिए

इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं

  • High Throughput और Low Latency-  इसको इस तरह बनाया गया है कि यह करीब 10,000 TPS (Transactions Per Second) तक की स्पीड दे सके। यह Ethereum की मौजूदा क्षमता से काफी आगे है।
  • EVM Compatibility-  यह पूरी तरह EVM बाइटकोड कम्पैटिबल है, जिससे Ethereum पर बनी dApps आसानी से यहाँ शिफ्ट की जा सकती हैं।
  • Parallel Execution-  जहाँ अधिकतर Blockchain ट्रांज़ैक्शन्स को एक-एक करके प्रोसेस करते हैं, वहीं यह Optimistic Parallel Execution यूज करता है। इससे कई ट्रांज़ैक्शन्स एक साथ प्रोसेस होती हैं, और नेटवर्क की स्पीड और एफिशियंसी दोनों बढ़ती है।
  • Asynchronous Execution-  इसमें ट्रांज़ैक्शन एक्सीक्यूशन और कंसेंसस को अलग रखा गया है। यानी ट्रांज़ैक्शन्स का ऑर्डर पहले फाइनल होता है और एक्सीक्यूशन बाद में होती है। इससे नेटवर्क की स्केलेबिलिटी और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होती हैं।
  • कम Gas Fees-  नेटवर्क की हाई स्पीड और एफिशियंसी की वजह से इस पर ट्रांज़ैक्शन फीस काफी कम होने की उम्मीद है, जो ज्यादा लोड वाली चेन की तुलना में बड़ा फायदा है।

इन सभी फीचर्स के साथ यह खुद को एक ऐसे ब्लॉकचेन के रूप में पेश कर रहा है, जो Web3 की रफ्तार और यूज़र्स की जरूरत, दोनों को नए लेवल पर ले जाने का दावा करता है।

Monad कैसे बना हाई परफॉर्मेंस EVM का नया फेस

Monad Ethereum Virtual Machine (EVM) को अगले लेवल का परफॉर्मेंस देने के लिए Parallel Execution और Superscalar Pipelining जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी लेकर आता है।

Parallel Execution-  इसका मतलब है कि नेटवर्क एक साथ कई कोर्स और थ्रेड्स का यूज करके ट्रांज़ैक्शन को साथ-साथ प्रोसेस करता है। लेकिन खास बात यह है कि अंदर से ट्रांज़ैक्शन एक साथ चलती हैं, पर यूजर्स और डेवलपर्स के लिए रिज़ल्ट हमेशा सीरियल (एक-एक करके) ही दिखता है। 

Superscalar Pipelining-  इसका मतलब है काम को अलग-अलग स्टेज में बांटना और उन स्टेज को एक साथ रन करना। इससे परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ जाती है।

MON इसी Pipelining Technology को Blockchain में लागू करता है, जिससे नेटवर्क ज्यादा तेज़ी से ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस करता है, सिस्टम के सारे रिसोर्सेज एक साथ यूज़ होते हैं और परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाती है।

Monad Tokenomics

इसका नेटिव टोकन MON है। इस टोकन की टोटल सप्लाई 100B MON है।

  • Ecosystem Development-  38.5% यह सबसे बड़ा हिस्सा है, जो Monad के पूरे इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया है।
  • Team-  27% यह हिस्सा Monad की टीम को दिया गया है।
  • Investors-  19.7% यह हिस्सा शुरुआती इन्वेस्टर्स और बैकर्स के लिए है जिन्होंने प्रोजेक्ट में शुरुआती फंडिंग दी।
  • Public Sale-  7.5% यह हिस्सा पब्लिक टोकन सेल के लिए है, जहाँ यूजर्स या ट्रेडर्स टोकन खरीद सकते हैं।
  • Category Labs Treasury-  4.0% यह ट्रेजरी के रूप में रिजर्व रखा गया है।
  • Airdrop-  3.3% यह हिस्सा कम्युनिटी ग्रोथ, मार्केटिंग और शुरुआती यूजर्स को रिवॉर्ड देने के लिए रखा गया है।
क्या Monad Web3 का भविष्य है?

एक तरफ Monad की Parallel Execution, Superscalar Pipelining और EVM कम्पैटिबिलिटी इसे फ़ास्ट, सस्ता और बड़े पैमाने पर यूज होने वाला Blockchain बना सकती है। डेवलपर्स के लिए आसान माइग्रेशन और यूजर फ्रेंडली परफॉर्मेंस इसे मजबूत बनाते हैं। 

दूसरी तरफ इसे Solana, Sui, Aptos जैसी टॉप चेन से कड़ी टक्कर मिल रही है और नए प्रोजेक्ट होने की वजह से इसकी सुरक्षा, स्टेबिलिटी और बड़े लेवल पर एडॉप्शन को लेकर सवाल भी बने हुए हैं। 

कन्क्लूजन

Web3 में सफलता सिर्फ टेक्नोलॉजी से नहीं, बल्कि बड़े यूजर बेस, इकोसिस्टम ग्रोथ और भरोसे से तय होती है। इसलिए Monad में क्षमता है, पर इसे भविष्य का लीडर कहना अभी जल्दबाज़ी होगी यह आने वाले समय में अपने प्रदर्शन और एडॉप्शन पर निर्भर करेगा।

डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

Leave a comment