Monad एक Layer-1 Blockchain है, जो हाई परफॉर्मेंस, डिसेंट्रलाइजेशन और EVM कम्पैटिबिलिटी देता है। इसका मुख्य फोकस यह है कि डिसेंट्रलाइजेशन को और ज्यादा पावरफुल बनाया जाए और परफॉर्मेंस व डिसेंट्रलाइजेशन के बीच जो ट्रेडऑफ माना जाता है, उसे पूरी तरह खत्म किया जाए।
यह एक ग्लोबली डिस्ट्रीब्यूटेड नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसके हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स बहुत कम रखे गए हैं ताकि कोई भी आसानी से अपना नोड चला सके। इसकी परफॉर्मेंस हेवी हार्डवेयर पर नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर की एडवांस टेक्नोलॉजी से आती है।
इसका कोडबेस पूरी तरह ओपन सोर्स है (कंसेंसस और एक्ज़ीक्यूशन दोनों) और इसे C++ और Rust में अल्ट्रा हाई परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है।
इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं
इन सभी फीचर्स के साथ यह खुद को एक ऐसे ब्लॉकचेन के रूप में पेश कर रहा है, जो Web3 की रफ्तार और यूज़र्स की जरूरत, दोनों को नए लेवल पर ले जाने का दावा करता है।
Monad Ethereum Virtual Machine (EVM) को अगले लेवल का परफॉर्मेंस देने के लिए Parallel Execution और Superscalar Pipelining जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी लेकर आता है।
Parallel Execution- इसका मतलब है कि नेटवर्क एक साथ कई कोर्स और थ्रेड्स का यूज करके ट्रांज़ैक्शन को साथ-साथ प्रोसेस करता है। लेकिन खास बात यह है कि अंदर से ट्रांज़ैक्शन एक साथ चलती हैं, पर यूजर्स और डेवलपर्स के लिए रिज़ल्ट हमेशा सीरियल (एक-एक करके) ही दिखता है।
Superscalar Pipelining- इसका मतलब है काम को अलग-अलग स्टेज में बांटना और उन स्टेज को एक साथ रन करना। इससे परफॉर्मेंस कई गुना बढ़ जाती है।
MON इसी Pipelining Technology को Blockchain में लागू करता है, जिससे नेटवर्क ज्यादा तेज़ी से ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस करता है, सिस्टम के सारे रिसोर्सेज एक साथ यूज़ होते हैं और परफॉर्मेंस काफी बढ़ जाती है।
इसका नेटिव टोकन MON है। इस टोकन की टोटल सप्लाई 100B MON है।
एक तरफ Monad की Parallel Execution, Superscalar Pipelining और EVM कम्पैटिबिलिटी इसे फ़ास्ट, सस्ता और बड़े पैमाने पर यूज होने वाला Blockchain बना सकती है। डेवलपर्स के लिए आसान माइग्रेशन और यूजर फ्रेंडली परफॉर्मेंस इसे मजबूत बनाते हैं।
दूसरी तरफ इसे Solana, Sui, Aptos जैसी टॉप चेन से कड़ी टक्कर मिल रही है और नए प्रोजेक्ट होने की वजह से इसकी सुरक्षा, स्टेबिलिटी और बड़े लेवल पर एडॉप्शन को लेकर सवाल भी बने हुए हैं।
Web3 में सफलता सिर्फ टेक्नोलॉजी से नहीं, बल्कि बड़े यूजर बेस, इकोसिस्टम ग्रोथ और भरोसे से तय होती है। इसलिए Monad में क्षमता है, पर इसे भविष्य का लीडर कहना अभी जल्दबाज़ी होगी यह आने वाले समय में अपने प्रदर्शन और एडॉप्शन पर निर्भर करेगा।
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है, इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।
Copyright 2025 All rights reserved