क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में हर दिन प्राइस फ्लक्चुएशन होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब किसी बड़े एक्सचेंज जैसे Binance पर Delisting होती है, तो उसका असर प्राइस और इन्वेस्टर्स की सेंटिमेंट पर बुरा असर होता है। हाल ही में Hifi Delisting on Binance की न्यूज क्रिप्टो कम्युनिटी में ट्रेंड कर रही है। Binance ने 17 सितम्बर 2025 को Hifi Finance (HIFI) के साथ कुछ और टोकन्स को डिलिस्ट करने का डिसीजन लिया है। इस अनाउंसमेंट के बाद HIFI की प्राइस 24 घंटे में 16.68% से ज्यादा नीचे आ गई।

Source- यह इमेज CoinMarketCapकी वेबसाइट से ली गई है।
पिछले एक साल से मैं क्रिप्टो और ब्लॉकचेन कंटेंट राइटिंग कर रही हूं और इस दौरान मैंने कई ऐसे केस देखे हैं जहां डिलिस्टिंग ने टोकन्स के फ्यूचर पर बुरा असर डाला है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है Hifi Finance, Binance ने इसे क्यों डिलिस्ट किया, डिलिस्टिंग कब होगी और इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
Hifi Finance एक DeFi प्रोटोकॉल है जो लोगों को फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर क्रिप्टो लेंड करने और बॉरो करने की फैसिलिटी देता है। इसमें ऑटोमेटेड मार्केट मेकर (AMM) मॉडल का यूज होता है जहां यूज़र्स टोकन्स को Liquidity Pools में डालते हैं और सिस्टम डिमांड और सप्लाई के हिसाब से रेट तय करता है। Hifi का गवर्नेंस टोकन ERC-20 स्टैंडर्ड पर बना है, जो होल्डर्स को वोटिंग राइट्स देता है। Hifi को शुरुआत में 2017 में Mainframe नाम से लॉन्च किया गया था और 2020 में इसे रिब्रांड कर Hifi Finance किया गया।
Binance ने अपनी ऑफिशियल नोटिस में बताया कि हर टोकन की परफॉर्मेंस और क्वालिटी का टाइम-टाइम पर रिव्यू किया जाता है। अगर कोई प्रोजेक्ट स्टैंडर्ड्स पर नहीं बना रहता है या फिर मार्केट कंडीशन्स बदलती हैं, तो उसे डिलिस्ट किया जा सकता है।
यानी Binance ने साफ कर दिया है कि उसकी प्रायोरिटी यूज़र्स की सेफ्टी और क्वालिटी प्रोजेक्ट्स को बनाए रखना है।
Binance ने ऑफिशियल तरीके से अनाउंसमेंट किया है कि 17 सितम्बर 2025 को 03:00 UTC पर Hifi Finance के साथ BakeryToken (BAKE) और Self Chain (SLF) को डिलिस्ट कर दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि Binance पर HIFI का कोई भी सपोर्ट नवंबर 2025 के बाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
इसका सीधा इम्पैक्ट HIFI के प्राइस और इन्वेस्टर्स की होल्डिंग पर दिखाई देगा।
मैं अपने 1 साल के क्रिप्टो और ब्लॉकचेन राइटिंग के अनुभव से यह कह सकती हूँ कि, Hifi Delisting on Binance मार्केट में एक हैरान कर देने वाली खबर है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रोजेक्ट खत्म हो गया है। कई टोकन्स की डिलिस्टिंग के बाद भी अच्छी वापसी देखी गई है।
Binance का डिसीजन फाइनल है कि वह केवल उन्हीं टोकन्स को रखता है जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स और रेगुलेटरी नॉर्म्स को फॉलो करें। Hifi Finance टीम के लिए यह एक वेक-अप कॉल है। यदि वे अपनी जगह फिर से बनाना चाहते हैं, तो उन्हें टेक्निकल डेवलपमेंट, कम्युनिटी एंगेजमेंट और ट्रांसपेरेंसी पर खास फोकस करना होगा।
यह डिलिस्टिंग टीम के लिए इम्प्रूवमेंट और मार्केट में ट्रस्ट जीतने का बेहतरीन मौका भी हो सकता है।
Hifi Delisting on Binance क्रिप्टो इंडस्ट्री में यह याद दिलाता है कि कोई भी टोकन सिर्फ नाम या हाइप से लंबे समय तक टिक नहीं सकता। इन्वेस्टर्स को भी ऐसे मामलों में जल्द फैसले लेने चाहिए ताकि लॉस से बचा जा सके। वहीं, Hifi टीम के लिए यह अच्छा टाइम होगा अपनी स्ट्रैटेजी को दोबारा सोचने और मार्केट में ट्रस्ट वापस जीतने का।
Copyright 2026 All rights reserved