central bank of iran purchased 500 billion usdt tether

Iran Central Bank ने ख़रीदे $507B USDT, क्या Rial को बचाने की कवायद

Iran Central Bank का US Sanctions के बीच बड़ा Crypto Move 

हाल ही में Iran को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार Iran Central Bank ने $507 Billion के USDT खरीदें हैं। Blockchain Research के आधार पर Elliptic के द्वारा जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि Iran ने April और May 2025 में Crypto Exchange Nobitex के जरिये यह खरीदी की थी।

   

USDT क्या है, Iran Central Bank क्यों इसे खरीद रहा है 

USDT (Tether) एक Stablecoin है जिसकी कीमत Dollar के मुकाबले स्थिर रहती है। इसे एक प्रकार का Digital Dollar कहा जा सकता है जो Cryptography और Blockchain Technology पर काम करता है। इस कारण से इसे छुपाना और Cross Border Payments में काम में लेना आसान होता है। 


चूँकि ईरान लम्बे समय से अपने परमाणु कार्यक्रम के कारण US Sanctions झेल रहा है, क्रिप्टोकरेंसी विशेषकर Stablecoins का उपयोग वहां सरकारी और Private दोनों स्तरों पर बढ़ा है। हाल ही में सामने आई खबरों के अनुसार, Middle East का यह देश अपने हथियारों की बिक्री में भी Cryptocurrency का प्रयोग कर रहा है। Iran Central Bank की यह खरीदी भी इससे जुडी कवायद मानी जा सकती है


Rial में भारी गिरावट के बीच Hedge बनी क्रिप्टोकरेंसी 

हाल ही में Venezuela Crisis के समय और इससे पहले भी कई देशो में Hyperinflation और Local Currency के विफल होने की स्थिति में Crypto का उपयोग बढ़ने की स्थिति देखी गयी है। 

  • आज 22 January के एक्सचेंज रेट के आधार पर देखा जाए तो यह 1 USD के मुकाबले 10,70,000 Rial तक जा चुकी है। 

  • Inflation Rate लगभग 50% से ऊपर पहुँच गया है,  

मतलब Iranian Currency की वैल्यू Dollar के मुकाबले लगभग ख़तम हो चुकी है। यही कारण है कि Iran Central Bank USDT (Tether) का उपयोग अपने Foreign Currency Reserve को बचाने और Rial को गिरने से रोकने के लिए कर रहा है। 

   

Stablecoins के दुरूपयोग पर बढ़ी चिंताएं

Iran Central Bank से जुडी इस खबर के सामने आने के बाद भारत का Stablecoins के दुरूपयोग को लेकर जो चिंताएं हैं उन्हें और बल मिला है। Finance Minister Nirmala Sitharaman और RBI लम्बे समय से Stablecoins के दुरूपयोग पर चिंता प्रकट कर रहे हैं। 

हाल ही में Terrorist Funding में भी क्रिप्टो के उपयोग की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद FIU-IND ने Crypto Exchange पर KYC और Verification के नियम कड़े कर दिए थे। 

 

भारत के लिए क्या है इसके मायने 

भारत के पड़ोस में बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में Stability नहीं है। Nepal के अलावा बाकी तीन देशों में Non-state Actors का प्रभाव बहुत अधिक है। Stablecoins और Crypto का उपयोग ये Non-state Actors Funding में कर सकते हैं। ऐसे मामले लगातार सामने आये हैं जिनमें भारत में ठगी और अपराधों से जुड़े पैसे को देश से बाहर भेजने के लिए USDT जैसे Stablecoins का उपयोग किया गया है। 


ऐसे में भारत के लिए यह बड़ी चुनौती है कि Cryptocurrency में Innovation और Security के बीच कैसे संतुलन बनाएगा। गौरतलब है कि भारत Crypto Adoption के मामले में दुनिया भर में पहले नंबर पर है। 


कन्क्लूज़न

Iran Central Bank द्वारा की गयी USDT की यह बड़ी खरीदी जहाँ एक और Crypto के Decentralization की ताकत दिखाती है। तो दूसरी और दुरूपयोग की चिंताओं को भी बल देती है। USDT का उपयोग से Iran US Sanctions को Bypass करने के लिए किया। लेकिन Non-state Actors द्वारा बढ़ रहा इसका उपयोग भारत के लिए चिंता का सबब बन रहा है। आने वाले दिनों में भारत सरकार Innovation और Security में कैसे बैलेंस बनाती है, यह देखने वाली बात होगी। 


Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। इसमें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Leave a comment
faq Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

US Sanctions और Iranian Rial की भारी गिरावट के कारण Iran Central Bank ने USDT का उपयोग Foreign Currency Reserve को सुरक्षित रखने और Cross-Border Payments को आसान बनाने के लिए किया।
USDT (Tether) एक Dollar-pegged Stablecoin है जिसे Digital Dollar माना जाता है। इसकी वैल्यू स्थिर रहती है, इसलिए Sanctions के बीच Iran के लिए यह Hedge और Payment Tool के रूप में उपयोगी है।
Iran द्वारा Stablecoins के इस्तेमाल से Sanctions Bypass, Terror Funding और Illegal Transactions को लेकर Global Regulators और Governments की चिंताएं और गहरी हो गई हैं।
भारत में RBI और Finance Ministry लंबे समय से Stablecoins के Misuse, Money Laundering और Terror Funding में इस्तेमाल को लेकर चिंता जता रहे हैं, जिसके चलते KYC और Compliance नियम कड़े किए गए हैं।
यह मामला भारत के लिए चेतावनी है कि Crypto Innovation और National Security के बीच संतुलन बनाना जरूरी है, खासकर जब Stablecoins का इस्तेमाल Border-Crossing Illegal Funding में हो सकता है।